बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक विलेन हुए…जिन्होंने नेगेटिव रोल में भी अपने किरदार का लोहा मनवाया और लंबे समय तक बॉलीवुड में छाए रहे. जैसे बॉलीवुड में एक दौर अमरीश पुरी का था…एक दौर डैनी का था…वैसे ही खलनायक की भूमिका में एक दौर मशहूर विलेन मुकेश ऋषि का भी रहा है. उन्होंने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक हिट फिल्में दी हैं. उनके कई किरदार आज भी जीवंत हैं. सोशल मीडिया पर अभी भी उनकी वीडियोज वायरल होती रहती हैं…हाल ही में इस एक्टर ने आमिर खान की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है. इस लेख में मैं आपको बताऊंगा कि आखिर मुकेश ऋषि ने आमिर खान की फिल्म लगान को लेकर क्या खुलासा किया है.
और पढ़ें: इस 310 करोड़ी फिल्म के फ्लॉप होने के बाद 4 सालों तक पर्दे से गायब रहे थे आमिर खान
लगान को लेकर हुआ बड़ा खुलासा
राजश्री अनप्लग्ड के साथ इंटरव्यू के दौरान मुकेश ऋषि ने बताया, ‘सरफरोश फिल्म रिलीज होने के बाद मुझे ऐसा लगा कि अब मुझे बॉलीवुड से और ऑफर्स मिलने लगेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ बल्कि मुझे साउथ से फोन आए.’ उन्होंने कहा कि शुरुआत में साउथ की दो फिल्मों में विलेन का रोल किया था जो बड़ी हिट साबित हुईं. उन दोनों फिल्मों ने मुकेश ऋषि को साउथ इंडस्ट्री में बड़ी पहचान दिलाई थी. साउथ में हिट होने के तुरंत बाद उन्हें आमिर खान ने लगान फिल्म में देवा का रोल ऑफऱ कर दिया था औऱ मुकेश इसके लिए तैयार भी थे.
इंटरव्यू में मुकेश ऋषि बताते हैं कि जब आमिर खान की फिल्म ‘लगान’ शुरू हुई, तो उन्होंने मुझे देवा के रोल के लिए सेलेक्ट किया था. उन्होने कहा, ‘जब लगान बन रही थी तो आमिर साहब के घर पर हम कहानी सुनने के लिए जाते थे. रीडिंग करने के लिए जाते थे… तो कन्फर्म था कि मैं रोल कर रहा हूं. फिर एक दिन सभी एक्टर्स से डेट्स देने को लेकर बातें होने लगीं, तो महीनों की बात हो रही थी. ये सुनकर मैं घबरा गया था. मुझे कुछ भी समझ में नहीं आ रहा था कि अब मैं क्या करूं.’ मुकेश ऋषि बताते हैं कि उस दौरान उनकी कई साउथ फिल्मों की शूटिंग चल रही थी, तो ऐसे में वह लगान के लिए ज्यादा दिनों तक शूटिंग नहीं कर सकते थे.
जब मुकेश ने फिल्म करने से मना किया
फिर क्या था…मुकेश ऋषि हैरान परेशान हो गए…वह डायरेक्ट मना भी नहीं कर सकते हैं..ऐसे में उन्होंने फिल्म के डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर से बात की. उन्होंने बताया कि सर मैं साउथ में काम कर रहा हूं, मेरे पास चार-पांच फिल्में हैं. कुछ आधी बन गई हैं तो कुछ आधी से ज्यादा बन गई हैं. मेरे लिए उनको ये कहना बहुत मुश्किल होगा कि मैं चार महीने के लिए गायब हो रहा हूं. मुकेश बताते हैं कि आशुतोष गोवारिकर से बातचीत के बाद वह पूरी रात सो नहीं पाए थे.
ध्यान देने वाली बात है कि आशुतोष गोवारिकर ने मुकेश ऋषि को इस बारे में आमिर खान से बातचीत करने की सलाह दी थी..जिसके कारण मुकेश पूरी रात सो नहीं पाए थे. मुकेश बताते हैं कि ‘मैंने आमिर साहब से मुलाकात की. उन्हें अपनी सिचुएशन बताई कि लगान तो अभी शुरू नहीं हुई है और मेरे पास अभी कई फिल्में हैं. उन्होंने मुझे सपोर्ट किया और कहा कि कोई बात नहीं है.’ लगान छोड़ने के अफसोस की बात पर मुकेश कहते हैं कि मुझे लगान छोड़ने का कोई अफसोस नहीं है. मुझे खुशी हुई जब मैंने फिल्म देखी. मुझे फिल्म बहुत बढ़िया लगी. उसमें प्रदीप रावत ने बहुत अच्छा रोल किया है. आपको बता दें कि यह फिल्म 2001 में रिलीज हुई थी और ऑस्कर के लिए नॉमिनेट हुई थी.
और पढ़ें: शूटिंग के बीच फिल्म छोड़कर विदेश भाग गई थी धर्मेंद्र की ये हीरोइन, आज तक कहां है किसी को नहीं पता