धर्मेंद्र सबके चहेते रहे हैं…उनकी फिल्में आज भी लोगों को पसंद आती है..88 की उम्र में भी धर्मेंद्र एकदम फीट हैं और अभी भी फिल्मों में काम कर रहे हैं..1960 में डेब्यू के बाद से वो अभी तक फिल्मी दुनिया में एक्टिव हैं. धर्मेंद्र ने इंडस्ट्री को एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर दिए हैं..एक-एक फिल्मों के लिए उन्होंने करोड़ों रुपये चार्ज भी किया है लेकिन क्या आप जानते हैं कि धर्मेंद्र के करियर की पहली फिल्म में उन्हें कितनी फीस मिली थी?
और पढ़ें: फिल्म गदर की सफलता के बाद इस डायरेक्टर ने अमीषा को दे दी थी रिटायरमेंट की सलाह
480 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति
मौजूदा समय में धर्मेंद्र फिल्मी जगत के सबसे उम्रदराज एक्टिव एक्टर है. उन्होंने वर्ष 1960 में फिल्मी पर्दे पर एंट्री ली थी, उनकी पहली फिल्म थी दिल भी तेरा और हम भी तेरे… इस फिल्म में काम करने के लिए उन्हें महज 51 रुपए बतौर फीस मिला था. इसके बाद अभिनेता ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक्टिंग और मेहनत के दम पर शानदार फिल्में दी. इस फिल्म के 3-3 प्रोड्यूसर थे लेकिन 51 रुपये की फीस में धर्मेंद्र ने पूरी फिल्म निपटा दी थी. जैसे जैसे धर्मेंद्र के करियर का ग्राफ बढ़ा उनके फीस में भी बढ़ोत्तरी होती गई.
फिल्म से लेकर अपनी पर्सनल लाइफ तक..हर क्षेत्र में धर्मेंद्र चर्चा में बनें रहे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अभी के समय में अभिनेता धर्मेंद्र के पास 480 करोड़ रुपए की चल अचल संपत्ति है. वो हाल ही में बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में नजर आए थे. इस फिल्म में उन्होंने अपने रोल के लिए 1 करोड़ रुपए चार्ज किया था.
कई रेस्टोरेंट के मालिक हैं धर्मेंद्र
इसके अलावा धर्मेंद्र कई रेस्टोरेंट के मालिक भी है, जिसका नाम गरम धरम ढाबा और करनाल हाईवे है, जिससे उनको अच्छी खासी कमाई होती है. गरम धरम ढाबा अब फ्रेंचाइजी का रुप ले चुका है..कई बड़े शहरों में भी आपको यह रेस्टोरेंट देखने को मिल जाएगा. वहीं, मुंबई पुणे हाईवे पर लोनावाला में उनका एक फार्म हाउस भी है, जो 100 एकड़ में फैला हुआ है. जिसमे वह खाली समय में खेती भी करते हैं. इस फॉर्महाउस में सभी तरह की सुविधाएं मौजूद है. इसके अलावा मुंबई में धर्मेंद्र का एक आलीशान घर है, साथ ही देश के कई हिस्सों मे उनकी 17 करोड़ से अधिक की प्रॉपर्टी है.
और पढ़ें: मशहूर ‘विलेन’ मुकेश ऋषि ने आमिर की ऑस्कर नॉमिनेटेड फिल्म को लेकर कही बड़ी बात