अजय देवगन की वो फिल्म जो 70 करोड़ में बनी और हो गयी फ्लॉप

actor Ajay Devgan film thank god
Source- Google

बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन ने कई हिट फिल्मों में दमदार किरदार निभाए हैं और इस वजह से उन्हें इंडस्ट्री का सिंगम भी कहा जाता है. जहाँ एक्टर अपने रोमांस और एक्शन के जरिए हिट हुए हैं तो वहीँ अब वो फिल्मों का डायरेक्शन भी करते हैं लेकिन बेहतरीन एक्टिंग और डायरेक्शन करने के बावजूद अजय देवगन की एक ऐसी  फिल्म है जो फ्लॉप हो गयी थी और इस फिल्म को लेकर पहले विवाद हुआ लेकिन विवाद के बीच ये फिल्म रिलीज़ हुई और 70 करोड़ में बनी ये फिल्म फ्लॉप हो गयी साथ ही ये फिल्म अपना बजट भी निकाल पायी थी.

Also Read- जानिए क्यों करोड़ो रूपये होने के बावजूद खेती-बाड़ी करते हैं सुपरस्टार धर्मेंद्र. 

इस एक्टर के साथ नजर आये थे अजय देवगन  

thank you god
Source- Google

अजय देवगन की जिस फ्लॉप फिल्म की हम बात कर रहे हैं वो एक कॉमेडी फिल्म थी जिसका नाम ‘थैंक गॉड’ था. इस फिल्म में जहाँ अजय देवगन थे तो वहीँ इस फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने भी काम किया साथ ही इस फिल्म में राकुल प्रीत भी नजर आई. जहाँ इस फिल्म के जरिए सिद्धार्थ ने कॉमेडी की दुनिया में कदम रखा था तो वहीं इस फिल्म में अजय देवगन चित्रगुप्त को किरदार निभाया और इस दौरान वो फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा के कर्मों का हिसाब करते हैं.  फिल्म में सिद्धार्थ मल्होत्रा और अजय देवगन की कॉमेडी देखने को मिलती है जो दर्शकों को खास पसंद नहीं आई.

ये फिल्म जहाँ दर्शकों को अपने-से लगने वाले पारिवारिक रिश्तों का एहसास कराती है तो वहीँ इस फिल्म में ये दिखाया गया कि रिश्ते में कई ऐसे मोड़ आते हैं जहां लोगों को हंसने का मौका मिलता है और कई ऐसे मौके भी आते हैं जब आपकी वजह से किसी को परेशानी हो सकती है. इस फिल्म में इमोशन, प्यार और रोमांस का तड़का भी लगाया गया था. साथ ही इस फिल्म को लेकर विवाद भी हुआ

फिल्म को लेकर हुआ था विवाद 

इस फिल्म को लेकर विवाद था कि इस फिल्म में चित्रगुप्त को मॉडर्न अवतार में हंसी-मज़ाक कर रहे हैं चित्रगुप्त हर इंसान के अच्छे-बुरे कर्मों का हिसाब रखते हैं और उन्हें कर्म का देवता माना जाता है. ऐसे में भगवानों का ऐसा चित्रण सही नहीं है और उससे धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंच सकती है. साथ ही ये भी कहा गया कि अजय देवगन चित्रगुप्त के किरदार में जिस तरह की भाषा बोल रहे हैं, वो भी गलत है लेकिन विवाद के बीच ये फिल्म रिलीज़ हुई और बॉक्स ऑफिस पर डिजास्टर साबित हुई.

अपना बजट भी नहीं निकाल पायी ये फिल्म 

rakul and siddharth
Source- Google

साल 2022 में आई ये फिल्म ‘थैंक गॉड’ 70 करोड़ बजट में बनकर तैयार हुई थी वो 50 करोड़ भी नहीं कमा पाई थी. यानि ये फिल्म अपना बजट तक निकालने में कामयाब नहीं रही.

Also Read- राजेश खन्ना : बॉलीवुड का एक ऐसे सुपरस्टार जिन्होंने 3 साल लगातार दीं 17 हिट फिल्में. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here