बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान एक बार फिर से अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। आमिर की दूसरी शादी टूट गई। सालों तक साथ रहने के बाद आमिर और किरण ने आपसी सहमति से एक दूसरे से अलग होने का फैसला लिया। दोनों की शादी 15 सालों तक चली। इससे पहले वो लिव इन में भी रहे थे। जिसके बाद ही दोनों ने एक दूजे का होने का फैसला लिया। फिर भी ये शादी टिक नहीं पाईं। किरण के साथ तलाक की अनाउंसमेंट करने के बाद आमिर खान सोशल मीडिया पर लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। उनको लेकर तरह-तरह की बातें इस वक्त चल रही है।
16 साल चली थीं शादी
भले ही फिल्मों में परफेक्शन के साथ काम करने के लिए आमिर को मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहा जाता हो, लेकिन जब बात शादी को निभाने की आती है, तो वो उतने परफेक्ट नहीं। क्योंकि ऐसा पहली बार नहीं जब आमिर का सालों पुराना साथ छूटा हो। इससे पहले एक्टर की 16 साल पुरानी शादी टूटी गई थीं। आइए एक नजर डालते हैं आमिर खान की पहली शादी पर…
ऐसे हुई थी लव स्टोरी की शुरुआत
फिल्मों में कदम रखने से पहले ही आमिर की पहली शादी हो गई थीं। महज 21 साल की उम्र में आमिर ने रीना दत्ता से शादी कर ली थीं। यही नहीं आमिर और रीना ने अपने परिवारवालों से शादी की ये बात कुछ समय तक छिपाकर भी रखीं थीं।
1986 में आमिर और रीना ने शादी की थीं और 2002 में अलग होने का फैसला लिया। रीना दत्ता आमिर दोनों पड़ोस में रहा करते थे। तब ही आमिर उनके प्यार में पड़ गए। उन्होंने अपने प्यार का इजहार किया, लेकिन रीना ने उन्हें भाव नहीं दिया। रीना के बार-बार ना करने पर भी आमिर ने हार नहीं मानी। बाद में रीना मान गई थीं।
बताया जाता है कि आमिर रीना के प्यार में इस कदर डूब गए थे कि एक बार तो उन्होंने उन्हें खून तक से लेटर लिखा था। लेकिन उनके इस काम से रीना इंप्रेस होने की जगह गुस्सा हो गई थीं। उन्होंने आमिर से ऐसा हरकत दोबारा नहीं करने को कहा था।
21 साल के होते ही हो गई थीं शादी
अलग धर्म से होने की वजह से आमिर-रीना के इस रिश्ते में कई चुनौतियां थीं, लेकिन दोनों के प्यार में ये आड़े नहीं आया। जैसे ही आमिर 21 साल के हुए, वो रीना को लेकर कोर्ट पहुंचे और रजिस्टर्ड मैरिज कर चुपचाप घर आ गए। इसके बारे में उनके परिवारवालों को भी नहीं पता था। लेकिन एक दिन रीना की बहन को शक हुआ, तो उनके रिश्ते की पोल खुली।
आमिर के पिता ताहिर हुसैन तो इस शादी को छटपट स्वीकार कर लिया, लेकिन रीना के पिता ने नहीं। वो इसके खिलाफ थे। जिसके चलते रीना के पिता बीमार भी पड़ गए। उनको अस्पताल में भर्ती कराने तक की नौबत आ गई। इस दौरान आमिर ने उनका काफी ख्याल रखा और आखिरकार रीना के पिता का दिल पिघल गया।
जब छलक पड़े थे आमिर के आंसू
जूही चावला ने एक इंटरव्यू में बताया था कि अपनी डेब्यू फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की शूटिंग के समय रोजाना रीना को मैसेज किया करते थे। एक बार यूनिट को शूटिंग के लिए बैंगलोर जाना था। तब आमिर की रीना से बात नहीं हो पाई। तब आमिर की आंखों में आंसू आ गए थे। उस दौरान उन्होंने कह दिया था कि रीना से बात किए बिना वो नहीं जाएंगे।
जब आमिर की ये फिल्म रिलीज हुईं, उससे पहले ही उनकी शादी हो गई थीं। हालांकि पब्लिकली इसके बारे में नहीं बताया गया था, क्योंकि इसका असर फिल्म पर पड़ता। रीना ने आमिर के करियर की सबसे बड़ी फिल्म में से एक ‘लगान’ को प्रोड्यूस किया था। साल 2002 में आमिर और रीना का तलाक हो गया था। इन दोनों के दो बच्चे जुनैद और इरा है।