सांप वाले इस प्रैंक की वजह से टूट गयी ये हिट जोड़ी

Aamir Khan and Juhi Chawla friendship broke
Source-Google

90s की टॉप एक्ट्रेस और कई सारी सुपरहिट फिल्म देने वाली जूही चावला कई सुपरस्टार्स के साथ काम कर चुकी है. कहते हैं एक समय था जब बॉलीवुड के लगभग सभी स्ट्रार जूही चावला के साथ काम करना चाहते थे और इस लिस्ट में आमिर खान, शाहरुख़ खान समेत कई स्ट्रास का नाम शामिल था. जहाँ अभी के समय शाहरुख़ और जूही अच्छे दोस्त हैं तो वहीं एक समय था जब जूही और आमिर भी अच्छे दोस्त हुआ करते थे लेकिन एक प्रेंक की वजह से परदे पर हिट होने वाली ये जोड़ी अब साथ नजर नहीं आती है और ये सब उस प्रेंक की वजह से हुआ जो आमिर ने जूही के साथ किया था.

Also Read-छोटा पर्दा इस वजह से बॉयफ्रेंड सुशांत के अंतिम संस्कार में नहीं गईं अंकिता लोखंडे. 

फिल्म सल्तनत से की थी अपने करीयर की शुरुआत

आमिर खान के काम करने से पहले जूही चावला ने फिल्म ‘सल्तनत’ से अपने करीयर की शुरुआत की थी लेकिन उनकी पहली ही फिल्म फ्लॉप हुई जिसके बाद अभिनेत्री ने कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा लेकिन उनका करीयर कुछ खास अच्छा नही रहा. वहीं इसके बाद जूही ने बॉलीवुड का रुख किया और उन्हें फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ में काम करने का मौका मिला, जो उस समय की हिट फिल्म साबित हुई. इस फिल्म में उनके साथ आमिर भी थे और इस फिल्म के जरिए इन दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया जिसके बाद इस सुपरहिट जोड़ी की दोस्ती हुई तो साथ इन दोनों ने एक के बाद कई फिल्मों में साथ काम किया.

Aamir Khan and Juhi Chawla
Source-Google

आमिर खान के साथ जूही ने इन फिल्मों में किया काम 

‘कयामत से कयामत तक’ फिल्म सफल होने के बाद ये दोनों स्टार ‘हम हैं राही प्यार के’, ‘लव लव लव’, ‘तुम मेरे हो’, ‘दौलत की जंग’, ‘इश्क’ और ‘आतंक ही आतंक’ जैसी बेहतरीन फिल्मों में साथ नजर आए. रील और रियल लाइफ में in  दोनों स्टार्स को खूब पसंद किया जाना लगा और इस तरह इन दोनों दोस्ती और मजूबत हुई .

सांप वाले प्रैंक की वजह से टूट गयी दोस्ती 

Aamir Khan and Juhi Chawla
Source-Google

वहीं इस दोस्ती के रिश्ते के बीच जब ये दोनों स्टार साथ में फिल्म ‘तुम मेरे हो’ में काम कर रहे थे तब आमिर खान ने जूही चावला के साथ एक प्रैंक किया. दरअसल, आमिर ने जूही को एक सांप पकड़ा दिया और खुद उनके करीब आने लगे. ये देखकर एक्ट्रेस काफी डर गईं और सेट से भागने लगीं. लेकिन जूही को इस बात की जानकारी नहीं थी कि ये आमिर द्वारा किया जा रहा एक प्रैंक है और इस प्रैंक जूही से जूही इतना डर गयी कि आमिर खान बुरी तरह गुस्सा हुई क्योंकि उन्हें लगा कि आमिर कुछ गलत करने वाले थे और इस मजाक के बाद ये दोनों साथ में कभी नजर नहीं आये.

Also Read- बिग बॉस वो कंटेस्टेंट जिन्होंने शो से बाहर आते ही रचा ली शादी, देखें लिस्ट. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here