देश में इस वक्त किसान आंदोलन का मुद्दा काफी छाया हुआ है। पिछले साल नवंबर महीने से ही किसान नए कृषि कानून के विरोध में सड़कों पर हैं। लेकिन इस मसले का अब तक कुछ भी समाधान नहीं निकला। वहीं सोशल मीडिया पर ये मुद्दा लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। कई सितारे भी इस पर खुलकर अपनी राय रख रहे है। लेकिन अधिकतर बड़े सेलेब्स ने किसान आंदोलन के मुद्दे पर चुप्पी साधी हुई है, जो अब लगता इन सितारों को भारी पड़ने लगी।
एक शख्स ने रोकी अजय की गाड़ी
दरअसल, मंगलवार को अजय देवगन के साथ एक घटना घटी। जब उनकी गाड़ी को एक शख्स ने रोक लिया और हंगामा खड़ा करने लगा। शख्स ने अजय देवगन की गाड़ी को रोककर कहा- ‘आप किसान आंदोलन में पंजाब के खिलाफ हो, शर्म करो।’
हालांकि अजय की गाड़ी को रोकने वाले शख्स को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसकी पहचान 28 वर्षीय राजदीप सिंह धालीवाल के रूप में हुई। मंगलवार सुबह अजय की गाड़ी को रोककर राजदीप ने हंगामा किया। जिसके बाद बॉडीगार्ड ने पुलिस को इसके बारे में सूचना दी और दिंडोशी पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस ने किया राजदीप को गिरफ्तार
जानकारी के अनुसार राजदीप सिंह धालीवाल पंजाब से हैं। बताया जा रहा है कि वो नेशनल कांग्रेस पार्टी (NCP) के लिए काम करते हैं। राजदीप के खिलाफ मुंबई पुलिस ने IPC की धारा 341, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया।
दरअसल, मंगलवार को अजय अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए गोरेगावं स्थित फिल्म सिटी जा रहा थे। इसी दौरान सुबह करीब 9 बजे फिल्म सिटी के गेट से कुछ ही दूरी पर उनकी गाड़ी को रोक लिया गया। राजदीप ने अजय से कहा कि किसान दिल्ली में इतने दिनों से आंदोलन कर रहे हैं, आपने लेकिन उनके सपोर्ट में एक भी ट्वीट क्यों नहीं किया?
राजदीप ने इस दौरान अजय देवगन पर किसानों के मुद्दे को लेकर चुप्पी पर सवाल उठाए और कहा कि वो किसानों के खिलाफ हैं। वो पंजाब में ये कह रहे थे कि तुमको रोटी पटती कैसे है। तुम पंजाब के खिलाफ हो..शर्म करो..।’ आसपास के लोगों ने बीच में राजदीप को वहां से हटाने की भी कोशिश की।
इस दौरान करीबन 15 मिनट तक अजय की गाड़ी रोकी गई। जिसके बाद पुलिस वहां पहुंची और अजय को रेस्क्यू कर फिल्म सिटी के अंदर तक पहुंचाया और राजदीप को गिरफ्तार कर लिया।
जब सिंगर ने अजय को कहा था ‘चमचा’
गौरतलब है कि बीते दिनों जब रिहाना और कुछ इंटनेशनल सेलब्रिटीज ने किसानों आंदोलन के समर्थन पर ट्वीट किया था, तो उस पर खासा बवाल मचा। इसके बाद कई बॉलीवुड के सितारे भी सामने आए और ट्वीट कर इंटरनेशनल सेलिब्रिटीज को भारत के मामलों में दखल नहीं देने की हिदायत दी। इसमें अजय देवगन का नाम भी शामिल था।
अजय देवगन ने ट्वीट कर कहा था कि भारत या भारतीय नीतियों के खिलाफ किसी भी झूठे प्रोपेगैंडा में ना फंसें। इस समय हमें एकजुट होने की जरूरत है। अपनी इस ट्वीट को लेकर अजय विवादों में घिरे थे। सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें काफी कुछ कहा था।
यही नहीं पंजाबी सिंगर जैज धामी ने तो उनको चमचा तक बोल दिया था। सिंगर ने लिखा था- ‘चमचे, तुम्हारे लिए आराम से बैठकर ट्वीट करना आसान है। अपने घर के बुजुर्गों को ठंड में एक दिन भेजो। समझ आ जाएगा कि वो किन हालातों का सामना कर रहे हैं। दुख की बात तो ये है कि रिहाना जैसे ग्लोबल स्टार को आप जैसे लोगों को जगाना पड़ा।’