बॉलीवुड में हर हफ्ते कई फिल्में रिलीज होती हैं. इनमें से कई फिल्में ऐसी होती है जो हमेशा के लिए लोगों को याद रह जाती है. ऐसी ही एक फिल्म ‘बाहुबली’ है. ‘बाहुबली’ कितनी बड़ी हिट फिल्म साबित हुई थी इसके बारे में हर कोई जानता है, लेकिन आपको ये नहीं पता होगा कि ऐसे कई सुपरस्टार थे जिसने इस फिल्म में काम करने से मना किया था.
दरअसल, राजामौली ने अपनी इस फिल्म में काम करने के लिए कई बॉलीवुड सितारों को ऑफर दिया था, लेकिन किसी ना किसी कारण के चलते सभी ने मूवी में काम करने से इनकार कर दिया. राजामौली को बाहुबली सीरीज बनाने में 5 साल का वक्त लगा था. यही वजह थी कि कई कलाकारों ने इसमें काम करने से मना कर दिया था क्योंकि वो एक फिल्म पर 5 साल तक का समय नहीं देना चाहते थे. इसके बाद राजामौली ने अपनी फिल्म में साउथ एक्टर्स को कास्ट किया. आइए बताते है आपको कि किन-किन दिग्गज कलाकारों ने इस फिल्म को ठुकराया है-
1. ऋतिक रोशन
इस फिल्म में बाहुबली का किरदार प्रभास ने निभाया है, लेकिन इस किरदार के लिए राजामौली की पहली पंसद प्रभास नहीं थे. पहले फिल्म में बाहुबली का रोल ऋतिक रोशन को ऑफर किया गया था. किसी निजी कारण के चलते उन्होनें फिल्म में काम करने से मना कर दिया. इसके बाद ये फिल्म प्रभास को मिल गईं.
2. जॉन अब्राहम
बाहुबली में भल्लालदेव का नेगिटिव रोल राणा दुग्गुबती ने निभाया था. राणा से पहले ये रोल ऑफर बॉलीवुड एक्टर जॉन अब्राहम को किया गया था, लेकिन जॉन ने भी ऋतिक की तरह इस ऑफर को ठुकरा दिया.
3. विवेक ओबरॉय
जॉन के इस रोल को रिजेक्ट करने के बाद एक और बॉलीवुड एक्टर को भल्लालदेव का रोल ऑफर किया गया. ये एक्टर विवेक ओबरॉय थे. विवेक ने भी फिल्म में काम करने से मना कर दिया.
4. सोनम कपूर
इसके अलावा कई बॉलीवुड एक्टर्स ने भी इस फिल्म में काम करने के लिए मना किया है. फिल्म में अवंतिका का किरदार पहले सोनम कपूर को ऑफर हुआ था. सोनम को मूवी की स्टोरी भी काफी अच्छी लगी थी, लेकिन डायरेक्टर सोनम से 2 साल का वक्त चाहते थे. इसी वजह से उन्होनें फिल्म में काम करने से मना कर दिया था. इसके बाद ये रोल तमन्ना भाटिया की झोली में आ गया.
5. श्रीदेवी
बाहुबली फिल्म में श्रीदेवी को भी एक रोल का ऑफर दिया गया था. मूवी में उन्हें सिवागमी का किरदार निभाने के लिए ऑफर किया गया था. जानकारी के मुताबिक फिल्म के लिए श्रीदेवी ने काफी मोटी रकम मांगी थी, जिसकी वजह से फिर उनकी जगह पर रम्या कृष्णन को इस रोल के लिए फाइनल किया गया.