बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में आज कई ऐसे स्टार है, जो अपनी खलनायकी से फिल्मों को हिट कराने में सफल रहे हैं. बॉलीवुड की कई सुंदरियों ने मशहूर एक्टर्स से शादी की है तो वहीं कई स्टार्स ऐसे हैं, जिन्होंने इन ‘बैड बॉयज’ को अपना जीवन साथी बनाया है. एक्ट्रेस पूजा बत्रा से लेकर रेणुका शहाणे तक…इन 4 मशहूर एक्ट्रेसेस को 4 ‘खलनायकों’ से प्यार हो गया था और उन्होंने शादी रचा ली. इस लेख में आज हम आपको उन 4 एक्ट्रेस के बारे में बताएंगे जिन्होंने बॉलीवुड के ‘खूंखार’ खलनायकों से शादी की और खुशहाल जिंदगी जी रही हैं.
Bollywood Actress Shivangi Kolhapure
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिवांगी कोल्हापुरे 80 के दौर की स्टार एक्ट्रेस रही है. उन्होंने सदी के महानायक अमिताभ बच्चन से लेकर डिस्को डांसर मिथुन चक्रवर्ती और कई बड़े स्टार्स के साथ फिल्मो में काम किया है. लेकिन जीवनसाथी के रूप में उन्होंने बॉलीवुड फिल्मो के सबसे बड़े विलेन शक्ति कपूर को चुना था. दोनों ने उस दौर में भाग कर शादी कर ली थी. दोनों आज भी अपनी जिंदगी में काफी खुश हैं, हालांकि शादी के बाद शिवांगी कोल्हापुरे ने फ़िल्मी करियर को अलविदा कह दिया था.
South actress Renuka Shahane
इस लिस्ट में दूसरा नाम एक्ट्रेस रेणुका शहाणे का है. साउथ एक्ट्रेस रेणुका शहाणे आज किसी पहचान की मोहताज़ नही है. उन्होंने अपने करियर में कई टीवी सीरियल और फिल्मो में काम किया है. दर्शको ने भी उने काफी पसंद किया था. लेकिन अगर उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो उन्होंने सबसे पहले विजय केनकरे से शादी रचाई थी, लेकिन बाद में दोनों की राहें अलग हो गई थीं, तब जाकर रेणुका ने बॉलीवुड के खतरनाक ‘विलेन’ आशुतोष राणा से साल 2001 में शादी रचाई थी.
Actress Puja Batra
तीसरा नाम बॉलीवुड की मशहूर एक्ट्रेस पूजा बत्रा का है. एक्ट्रेस पूजा बत्रा ने साल 1993 में फेमिना मिस इंडिया प्रतियोगिता में उपविजेता का खिताब जीता और उन्हें फेमिना मिस इंडिया इंटरनेशनल 1993 का ताज पहनाया गया और मिस इंटरनेशनल 1993 में भारत का प्रतिनिधित्व किया. उसके बाद पूजा बत्रा ने बॉलीवुड में डेब्यू किया और देखते ही देखते वो इंडस्ट्री में छा गईं. उन्होंने साल 2019 में नवाब शाह से दूसरी शादी रचाई थी, और इनकी शादी भी काफी चर्चा में रही थी.
Actress Nivedita Bhattacharya
इसके अलवा एक्ट्रेस निवेदिता भट्टाचार्य छोटे पर्दे से लेकर बड़े पर्दे तक अपना जलवा बिखेर चुकी हैं. एक्ट्रेस ने अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत टीवी सीरियल से की थी. उन्हें मुख्य रूप से टीवी सीरियल सात फेरे, सलोनी का सफर और कोई लौट के आया है के लिए जानी जाती हैं. इसके अलावा वेब सीरीज ‘बंबई मेरी जान’ और फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के लिए भी उनकी काफी तारीफ हो चुकी है. वही उनकी पर्सनल लाइफ की बात करे तो निवेदिता ने बॉलीवुड में दमदार विलेन के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले केके मेनन से शादी रचाई थी.
Also Read : ऋषि कपूर की जिंदगी से जुड़े रोचक किस्से, जिन्हें जानकर आप हो जायेगें हैरान.