साल 2020 अब खत्म होने वाला है। ये साल काफी मुश्किलों से भरा रहा। महामारी कोरोना वायरस ने लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से बदलकर रख दिया। बॉलीवुड के लिए भी ये साल काफी उतार चढ़ाव से भरा रहा। जहां एक तरफ कोरोना वायरस और लॉकडाउन की वजह से कोई भी फिल्म थिएटर में नहीं रिलीज नहीं हो और महीनों तक शूटिंग भी रुकी रहीं। वहीं इस दौरान कई दिग्गज कलाकारों ने दुनिया को अलविदा भी कहा। लेकिन फिर भी बॉलीवुड फिर भी किसी ना किसी वजह से सुर्खियों में बना रहा। 2020 में ऐसी कई कंट्रोवर्सी हुई, जिसने बॉलीवुड में तहलका मचा दिया। आइए आज 2020 में हुई बॉलीवुड की बड़ी कंट्रोवर्सी के बारे में बात करते हैं…
दीपिका का JNU विवाद
साल 2020 की शुरुआत ही बॉलीवुड के लिए कंट्रोवर्सी से हुई थीं। दीपिका की फिल्म छपाक तब विवादों में घिर गईं थीं, जब वो दिल्ली की JNU यूनिवर्सिटी पहुंच गई थीं। इसके बाद उनकी फिल्म औंधे मुंह बॉक्स ऑफिस पर गिर पड़ीं। JNU हिंसा के बाद दीपिका वहां छात्रों का साथ देने के लिए पहुंची थीं, जिसके बाद लोग इस पर भड़क गए और उनकी फिल्म को बॉयकाट किया।
सुशांत सिंह राजपूत की मौत ने चौंकाया
इस साल बॉलीवुड की सबसे बड़ी कंट्रोवर्सी सुशांत सिंह राजपूत की मौत रही। 14 जून को अचानक से ये खबर आई कि महज 34 साल की उम्र में सुशांत ने मौत हो गई। जहां मुंबई पुलिस ने सुशांत की मौत को सुसाइड बता दिया। बताया गया कि सुशांत ने डिप्रेशन की वजह से सुसाइड की। लेकिन उनके तमाम चाहने वालों के लिए ये मानना मुश्किल हो रहा था। सुशांत की मौत का मामला ऐसा उछला कि विदेशों में भी इसकी गूंज सुनने को मिलीं। इस केस में सुशांत की गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती सवालों के घेरे में आ गई। ये मामला मुंबई पुलिस से होता हुआ सीबीआई, एनसीबी और ईडी तक पहुंचा। सुशांत की मौत को 6 महीनों से ज्यादा का वक्त हो गया है, लेकिन अब तक उनकी मौत की असल वजह सामने नहीं आ पाई है।
बॉलीवुड को ड्रग एंगल ने हिलाया
सुशांत की मौत का मामला महीनों तक सबसे ज्यादा चर्चित टॉपिक बना रहा। सुशांत के केस की जांच में ही ड्रग्स का एंगल भी निकलकर सामने आया, जिसने बॉलीवुड के दामन पर कई ऐसे दाग लगा दिए जो शायद कभी नहीं मिट पाएंगे। ड्रग्स एंगल की जांच के दौरान जहांं एक तरफ रिया चक्रवर्ती कुछ दिनों के लिए जेल गई, तो दूसरी ओर इसमें कई बड़े बॉलीवुड सितारों के नाम भी सामने आए। दीपिका पादुकोण, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर, अर्जुन रामपाल, भारती सिंह, हर्ष लिंबाचिया समेत कई सितारे ड्रग्स मामले की जांच के लिए एनसीबी के सामने पेश हुए।
नेपोटिज्म को लेकर घिरा बॉलीवुड
सुशांत की मौत को लेकर एक और विवाद खड़ा हुआ था और वो था नेपोटिज्म को लेकर विवाद। एक्टर की मौत के बाद से ही नेपोटिज्म को लेकर जोरों-शोरों पर चर्चाएं शुरू हो गईं। इस दौरान लोगों के निशाने पर बॉलीवुड आ गया। कई लोगों ने ये आरोप लगाए कि बॉलीवुड में नेपोटिज्म को बढ़ावा दिया गया, जिसकी वजह से सुशांत जैसे कलाकार यहां टिक नहीं पाए। इसके बाद लोगों ने स्टारकिड की फिल्मों को बॉयकाट करना शुरू कर दिया। इसका असर आलिया भट्ट की फिल्म ‘सड़क 2’ पर देखने को मिला। सड़क-2 के ट्रेलर को लोगों ने इतना डिस्लाइक किया कि फिल्म का ट्रेलर दुनिया का तीसरा सबसे ज्यादा डिस्लाइक किया जाने वाला वीडियो बन गया।
सोनू निगम के भूषण कुमार पर गंभीर आरोप
सुशांत की मौत के बाद सोनू निगम ने एक चौंका देने वाला दावा कर सनसनी मचा दी। मशहूर सिंगर ने एक वीडियो जारी कर कहा कि सुशांत की तरह ही म्यूजिक इंड्रस्टी के भी कई सिंगर आत्महत्या कर लेंगे। ये मामला तब बढ़ गया, जब सोनू ने टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार पर कई गंभीर आरोप लगाए और उनको म्यूजिक इंडस्ट्री का माफिया तक कह डाला। जिसके बाद भूषण की पत्नी उनके बचाव में उतरी और सोनू निगम को जवाब देते हुए एक वीडियो शेयर की। भूषण की वाइफ दिव्या खोसला कुमार ने कहा कि टी सीरीज ने ही सोनू को ब्रेक दिया था और अब वो इतने बड़े सिंगर बनने के बाद ऐसा कह रहे हैं।
कंगना और महाराष्ट्र सरकार के बीच छिड़ी जंग
सुशांत के बाद इस साल जो बॉलीवुड सितारा सबसे ज्यादा सुर्खियों में रहा, वो थीं पंगा गर्ल कंगना रनौत। इस साल कंगना ने ना जाने कितने लोगों से पंगे लिए। सुशांत की मौत पर भी कंगना ने काफी आवाज उठाई और इस दौरान बॉलीवुड पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने तो ये तक कह दिया कि सभी बड़े एक्टर्स का डोप टेस्ट कराने तक की मांग रख दीं। इस दौरान कंगना की महाराष्ट्र सरकार और मुंबई पुलिस से सीधी जंग छिड़ गए। सुशांत के केस को लेकर कंगना ने मुंबई पुलिस पर गंभीर आरोप लगाए। जिसके बाद शिवसेना नेता संजय राउत से जुबानी जंग छिड़ी। इस दौरान कंगना ने एक ट्वीट कर मुंबई की तुलना PoK से कर दी, जिस पर काफी विवाद हुआ। इसके बाद BMC ने कंगना के ऑफिस पर बुल्डोजर चला दिया।
किसान आंदोलन पर दिलजीत से भिड़ी कंगना
कंगना रनौत किसान आंदोलन पर अपनी ट्वीट को लेकर अभी भी खूब सुर्खियों में बनीं हुई हैं। कंगना अक्सर ही ट्विटर पर लोगों से भिड़ती हुईं नजर आती हैं। थोड़े दिन पहले ही उनकी लड़ाई मशहूर सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ से हो गईं थीं। कंगना ने एक बुजुर्ग महिला पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर दी थी, जिसको लेकर दिलजीत उन पर भड़क गए। जिसके बाद दोनों के बीच में बात काफी बिगड़ गई। कंगना और दिलजीत दोनों ने एक-दूसरे को अपशब्ध कहे। इस दौरान दिलजीत को खूब सपोर्ट बॉलीवुड की तरफ से मिला।
जया बच्चन का ‘थाली में छेद’ वाला बयान
सुशांत केस में सामने आए ड्रग्स मामले को लेकर बॉलीवुड दो हिस्सों में बंट गया था। एक तरफ कंगना, रवि किशन जैसे सितारे थे जो बॉलीवुड में ड्रग्स की समस्या पर अपनी राय रख रहे थे। दूसरी तरफ जया बच्चन समेत कई सितारों ने बॉलीवुड को बदनाम करने के आरोप लगा दिए थे। जया बच्चन ने संसद में बयान देते हुए कहा था कि ये लोग जिस थाली में खाते हैं, उसी में छेद कर रहे हैं। उनके इस बयान की जहां लोगों ने जमकर आलोचना की, तो वहीं जया बच्चन को इंडस्ट्री के कई लोगों का साथ मिला था।
करण जौहर और मधुर भंडारकर के बीच विवाद
करण जौहर के लिए ये साल काफी बुरा रहा। उनको नेपोटिज्म विवाद की वजह से काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा। इसके अलावा करण का मधुर भंडारकर के साथ भी वेब सीरीज को लेकर विवाद खड़ा हो गया। दरअसल, मधुर भंडारकर ने करण पर वेब सीरीज का नाम कॉपी करने का आरोप लगा दिया। द फैब्यूलेस लाइफ ऑफ बॉलीवुड वाइफ्स नाम से करण जौहर का एक शो नेटफ्लिक्स पर आया था, जिसको लेकर हंगामा हुआ। मधुर ने कहा कि करण ने उनकी इजाजत के बिना करण ने नाम को बदलकर इस्तेमाल कर लिया। जिसके बाद करण ने मधुर की आपत्ति पर पोस्ट डालकर बताया कि उनका नाम कुछ और था। इस दौरान दोनों के बीच में बहस देखने को मिली।
इन फिल्मों-वेब सीरीज ने पहुंचाई धार्मिक भावनाओं को ठेंस
अक्षय कुमार की फिल्म लक्ष्मी भी इस काफी विवादों में रहीं। दरअसल, उनकी फिल्म पर लव जिहाद को बढ़ावा देने और धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने के आरोप लगे। जिस दौरान अक्षय को लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा। वैसे सिर्फ फिल्में ही नहीं कई वेब सीरीज पर भी धार्मिक भावनाओं को ठेंस पहुंचाने के आरोप झेलने पड़े, जिसमें बॉबी देओल की आश्रम और अ सूटेबल बॉय शामिल थीं।