14 जून 2020 ही वो दिन जब बॉलीवुड का एक चमकता हुआ सितारा हम सबको छोड़कर चला गया। सुशांत की मौत को एक साल का वक्त हो गया, लेकिन लोग उन्हें अभी तक उन्हें नहीं भूला पाए। आज भी करीबन हर दिन सुशांत को लेकर लोग बातें करते हुए नजर आते हैं। सोशल मीडिया पर रोजाना ही उनको इंसाफ दिलाने के लिए ट्रेंड होते हैं।
सुशांत सिंह राजपूत…एक ऐसा जिंदादिल इंसान, जो छोटे से गांव से बड़े-बड़े सपने आंखों में लेकर मुंबई आया थे। जो अपनी मेहनत और काबिलियत के दम पर ऊंचाईयां छूने का दम रखता है, एक दिन यूं हम सबको छोड़कर चला जाएगा, इसके बारे में कभी किसी ने सोचा नहीं था। एक्टर की मौत की खबर ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था।
5 एजेंसियां इस केस से जुड़ी
सुशांत की मौत का मामला पिछले एक सालों से चर्चाओं में बना हुआ है। इस केस को लेकर ना केवल बॉलीवुड बुरी तरह घिरा, बल्कि इस पर राजनीति भी जमकर हुईं। इन सबके बावजूद आज भी सुशांत के केस की गुत्थी अनसुलझी ही है। केस में देश की पांच-पांच एजेंसियां जांच करने में जुटीं, जिसमें मुंबई पुलिस, बिहार पुलिस, CBI, ED और NCB शामिल थीं। इन बड़ी-बड़ी एंजेसियों के केस से जुड़ने के बावजूद सुशांत की मौत पर आज एक साल बाद भी यहीं सवाल बना हुआ है कि आखिर एक्टर की मौत कैसे हुई? ये एक सुसाइड थीं या फिर उनका मर्डर हुआ?
सुशांत के केस से जुड़ चुकीं, सभी एजेंसियां की जांच में अब तक क्या-क्या बातें निकलकर सामने आई हैं, आइए इसके बारे में आपको बताते हैं…
मुंबई पुलिस ने कहा- सुशांत ने की आत्महत्या
14 जून 2020 को सुशांत का शव उनके मुंबई स्थित घर पर पंखे से लटका मिला था। मुंबई पुलिस ने शुरूआत से ही इस मामले को सुसाइड करार दे दिया था। हालांकि सुशांत ने कोई भी सुसाइड नोट नहीं छोड़ा था, इसलिए मामला उलझता चला गया। मुंबई पुलिस की जांच पर सवाल खड़े होने लगे। शुरू से ही इस मामले में रिया आरोपों के घेरे में थीं।
फिर यूं जुड़ी बिहार पुलिस
फिर इस मामले में सबसे बड़ा टर्निंग प्वाइंट तब आया, जब सुशांत के पिता के के अग्रवाल ने रिया समेत कुछ और लोगों के खिलाफ एक्टर को सुसाइड के लिए उकसाने का आरोप लगाते हुए केस दर्ज करा दिया। ये मामला बिहार में दर्ज कराया गया और इस तरह से केस में बिहार पुलिस की एंट्री भी हो गई।
तब बिहार में विधानसभा चुनावों का भी माहौल चल रहा था, तो इस मामले ने ज्यादा तूल पकड़ा और इस पर राजनीति भी खूब हुई। बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई पहुंची, लेकिन उन्हें ऐसा करने से रोका गया। इस दौरान बिहार और महाराष्ट्र की सरकारें आमने-सामने आ गई थीं।
कहां तक पहुंची CBI की जांच?
सुशांत के पिता के द्वारा दर्ज कराई गई FIR के आधार पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस केस में CBI की जांच कराने की मांग कर डाली। इसको लेकर उन्होंने केंद्र सरकार से सिफारिश की गई। इस मामले में खुद आरोपों के घेरे में रहने वाली रिया चक्रवर्ती ने भी गृह मंत्री अमित शाह से CBI जांच की मांग कर दी, जिससे सच सबके सामने आ जाए।
केंद्र सरकार और सुप्रीम कोर्ट दोनों से मंजूरी मिलने के बाद सुशांत मौत मामले में सीबीआई की जांच शुरू हो गई। सीबीआई ने सीन रीक्रिएट करने से लेकर कई लोगों से पूछताछ सबकुछ किया, लेकिन महीनों बाद ही एजेंसी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पाईं। इस मामले में सीबीआई ने सुशांत की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी देखी और इसको लेकर दिल्ली एम्स मेडिकल बोर्ड की राय ली गई। एम्स दिल्ली के मेडिकल बोर्ड ने अक्टूबर में ही इस मामले को खुदकुशी का बता दियाया और अपनी रिपोर्ट सीबीआई को सौंप दी।
इसके बाद काफी वक्त हो गया और सीबीआई की जांच का कोई अपडेट फैंस को नहीं मिल रहा था, जिसके चलते वो नाराज हो गए। सोशल मीडिया पर सीबीआई से केस की अपडेट देने की मांग तेज होने लगी। इसके बाद सीबीआई ने अपने एक बयान में बताया था कि सुशांत मौत मामले में फिलहाल वो सभी एंगल से जांच कर रही है। एंजेंसी ने कहा कि उनसे इस केस में अब तक किसी भी एंगल को खारिज नहीं किया है। हत्या और आत्महत्या दोनों ही एंगल से केस की जांच जारी है। महीनों हो गए सीबीआई को जांच सौंपे, लेकिन अब तक एंजेंसी किसी भी निष्कर्ष पर नहीं पहुंची।
ED के भी हाथ नहीं लगे अब तक कोई सबूत
सीबीआई के साथ केस से ED भी जुड़ीं, क्योंकि सुशांत के पिता ने रिया पर 15 करोड़ की हेर-फेर करने के भी आरोप लगाए थे। इन आरोपों की जांच ED ने शुरू की। हालांकि अब तक ED को भी कोई बड़े सबूत हाथ नहीं मिले और मामले की जांच जारी है।
फिर निकलकर आया ड्रग्स एंगल और…
ED ने अपनी जांच के दौरान रिया चक्रवर्ती समेत कुछ लोगों के फोन जब्त कर लिए थे, जिसके बाद इस मामले में एक ड्रग्स का एंगल भी निकलकर सामने आया। इसके बाद केस में हुई नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की एंट्री। फिर शुरू हुआ गिरफ्तारी का दौर। इसी केस में रिया चक्रवर्ती बुरी तरह फंसी। NCB ने पहले रिया के भाई शौविक समेत सुशांत के कुछ करीबियों को गिरफ्तार किया। इसके बाद रिया की भी गिरफ्तारी हुई और 28 दिन उन्हें जेल में बिताने पड़े।
फिर रिया से पूछताछ और चैट में कई बॉलीवुड के सेलेब्स के नाम भी ड्रग्स केस में सामने आ गए। दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर, सारा अली खान, रकुल प्रीत सिंह NCB के सामने पेश भी हुए। इसके अलावा ड्रग्स केस में अर्जुन रामपाल और कुछ टीवी सितारों के भी नाम सामने आए। कुछ महीनों पहले ड्रग्स का ये मामला ठंडा पड़ गया था। अब बीते महीने ही ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया था, जब सुशांत के फ्लैटमेट सिद्धार्थ पिठानी को 28 मई को एनसीबी ने गिरफ्तार किया।
जांच जारी, कब तक सच आएगा सामने?
तो सुशांत केस में फिलहाल सीबीआई, ईडी और एनसीबी तीनों ही एजेंसियों की जांच जारी है। जहां एक तरफ सीबीआई ने सुशांत मौत मामले में किसी भी एंगल को नकारा नहीं है। तो वहीं ईडी को जांच में अब तक कोई भी बड़ा सबूत हाथ नहीं लगा। इसके अलावा एनसीबी की जांच भी अभी चल रही है। देखना होगा कि सुशांत की मौत का सच कब तक दुनिया के सामने आ पाता है।