Yami Gautam Hits: आलिया भट्ट, यामी गौतम, ईशा गुप्ता, इलियाना डिक्रूज, हुमा कुरैशी और डायना पेंटी… ये उन बॉलीवुड अभिनेत्रियों के नाम हैं जिन्होंने साल 2012 में एक साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया था। लेकिन हैरानी की बात ये है कि इनका करियर उतना अच्छा नहीं चला जितना इन्होंने बड़े धूमधाम से बॉलीवुड में एंट्री मारी थी। इन अभिनेत्रियों में से सिर्फ दो अभिनेत्रियां ही आज तक बॉलीवुड में टिक पाई हैं जो हैं आलिया भट्ट और यामी गौतम, बाकी 4 अभी भी इंडस्ट्री में स्ट्रगल कर रही हैं। आलिया भट्ट की सफलता के पीछे जहां करण जौहर का हाथ था वहीं यामी गौतम ने बिना किसी गॉडफादर के इंडस्ट्री में सफलता हासिल की है।
और पढ़ें:Sahara Movie: 1200 करोड़ का घाटा! सहारा फिल्म ने डुबो दी थी निर्माताओं की नैया
आलिया भट्ट का करियर (Alia Bhatt)
वरुण धवन और सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ फिल्म ‘स्टूडेंट ऑफ द ईयर’ आलिया भट्ट की भी पहली फिल्म थी (Alia Bhatt Bollywood career) और इस फिल्म के बाद उन्हें जबरदस्त सफलता मिली। आलिया ने अपनी पहली फिल्म के बाद से ही लोगों पर अपना जादू चलाना शुरू कर दिया और आज उनका नाम मशहूर अभिनेत्रियों की लिस्ट में शामिल है।
कहा जाता है कि आलिया ने बॉलीवुड में बिना किसी संघर्ष के सफलता हासिल की है क्योंकि हर कदम पर बॉलीवुड के मशहूर डायरेक्टर करण जौहर (Famous director Karan Johar) का हाथ उनके सिर पर था। करण की सलाह पर ही संजय लीला भंसाली ने आलिया को गंगूबाई काठियावाड़ी में कास्ट किया था, करण के कहने पर ही आलिया को अपनी पसंद की फिल्म में काम करने का मौका मिलता है।
यामी गौतम का करियर (Yami Gautam Hits)
वहीं यामी गौतम ने अपनी एक्टिंग स्किल्स और कड़ी मेहनत के दम पर बॉलीवुड में अपनी एक मजबूत पहचान बनाई है। हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर में जन्मी यामी की शुरुआती शिक्षा चंडीगढ़ में हुई। शुरुआत में वह आईएएस अधिकारी बनना चाहती थीं, लेकिन एक्टिंग के प्रति उनके जुनून ने उन्हें मुंबई खींच लिया।
यामी ने अपने करियर की शुरुआत टेलीविजन धारावाहिक ‘चांद के पार चलो’ (2008) से की थी। इसके बाद ‘ये प्यार ना होगा कम’ (2009) में उनकी भूमिका ने उन्हें दर्शकों के बीच लोकप्रिय बना दिया। हालांकि, उन्हें असली पहचान फेयर एंड लवली के विज्ञापन से मिली, जिसने उन्हें घर-घर में मशहूर कर दिया।
यामी का फिल्मी करियर
यामी ने 2012 में फिल्म (Yami Gautam hit films) ‘विक्की डोनर’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था, जिसमें उन्होंने आयुष्मान खुराना के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। यह फिल्म न केवल व्यावसायिक रूप से सफल रही बल्कि क्रिटिक्स द्वारा भी इसे पसंद किया गया था। इसके बाद यामी ने ‘बदलापुर’ (2015), ‘काबिल’ (2017), ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ (2019) और ‘बाला’ (2019) जैसी फिल्मों में अपने अभिनय का जलवा बिखेरा। यामी ने अपने करियर में विभिन्न प्रकार के किरदार निभाए हैं, जिससे उनकी बहुमुखी प्रतिभा का पता चलता है।
बता दें, 2021 में यामी ने फिल्म निर्देशक आदित्य धर से शादी की, जो ‘उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक’ के निर्देशक हैं। उनकी शादी की सादगी और पारंपरिकता ने लोगों का ध्यान खींचा।