ऐसे मोड़ पर खत्म हुई बिपाशा और डिनो की लव स्टोरी, जॉन अब्राहम बने ब्रेकअप की वजह

Bipasha and Dino's breakup happened because of John Abraham
Source: Google

बिपाशा बसु इन दिनों अपने पति करण सिंह ग्रोवर और बेटी के साथ खुशी-खुशी अपनी जिंदगी जी रही हैं। लेकिन करण से पहले एक ऐसा एक्टर था जिसे बिपाशा ने सालों तक डेट किया और शादी के सपने भी देखे। अगर आप सोच रहे हियन कि यहां बात जॉन अब्राहम की हो रही है तो आपको बता दें कि यहां हम बात कर रहे हैं राज फिल्म के एक्टर डिनो मोरिया की जो कभी बिपाशा से पागलों की तरह प्यार करते थे। लेकिन फिर उनके प्यार के बीच जॉन अब्राहम आ गए।

और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 के वो 5 विवाद जिन्होंने सोशल मीडिया पर मचाया बड़ा बवाल 

रिपोर्ट्स के मुताबिक बिपाशा बसु और डिनो मोरिया एक समय पर सीरियस रिलेशनशिप में थे। लेकिन जब एक्ट्रेस डिनो से अलग हुईं तो उन्होंने जॉन अब्राहम को डेट करना शुरू कर दिया। कहा जाता है कि डिनो और बिपाशा के ब्रेकअप की वजह जॉन अब्राहम ही थे, जिसकी वजह से दोनों के बीच दुश्मनी हो गई। आइए आपको बताते हैं क्या है सच्चाई?

डिनो मोरिया और बिपाशा की पहली मुलाकात

डिनो और बिपाशा कैसे दोस्त बने और उनके बीच किस तरह का रिश्ता था। डिनो ने हाल ही में सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में इस बारे में बताया। उन्होंने कहा, ‘वह कोलकाता से आई थी और मैं बैंगलोर से था। हम कॉमन दोस्तों के ज़रिए मिले थे। उसने हमारे लिए एक ब्लाइंड डेट की व्यवस्था की। मैंने सुना कि एक सुपरमॉडल आ रही है और मैं भी एक सुपरमॉडल था। हम ब्लाइंड डेट पर गए। यह अजीब था, लेकिन उसके तुरंत बाद हमने डेटिंग शुरू कर दी। यह बहुत बढ़िया था क्योंकि हम दोनों ही नए थे।’

‘राज’ के वक्त हो चुका था डिनो मोरियो-बिपाशा का ब्रेकअप

डिनो ने इंटरव्यू में इस बात का भी खुलासा किया कि उनका ब्रेकअप राज़ फिल्म की शूटिंग के दौरान हो गया था। उन्होंने आगे कहा, “जब हम ‘राज़’ पर काम कर रहे थे, तब हमारा रिश्ता लगभग खत्म हो चुका था। यह वाकई चुनौतीपूर्ण था। हालांकि, सबसे मुश्किल दौर “राज़” के बाद आया, जब हमने “गुनाह” परफॉर्म किया, क्योंकि हम अपने-अपने रास्ते पर चल रहे थे। यह सब खत्म हो चुका था।”

जॉन की वजह से हुआ था ब्रेकअप

बिपाशा बसु और डिनो के रिश्ते को लेकर कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि उनके ब्रेकअप की वजह जॉन अब्राहम थे। रिपोर्ट्स में तो यहां तक ​​कहा गया कि जब डिनो और बिपाशा डेट कर रहे थे, तब जॉन भी बिपाशा के करीब आ गए थे, जिसके बाद बिपाशा के मन में जॉन के लिए फीलिंग्स पैदा हो गई और उन्होंने डिनो को छोड़ दिया। हालांकि डिनो ने अपने इंटरव्यू में साफ कहा था कि जॉन अब्राहम उनके ब्रेकअप के बाद बिपाशा बसु की जिंदगी में आए और जॉन उनके ब्रेकअप की वजह नहीं थे। वहीं बिपाशा बसु की बात करें तो जॉन के साथ उनका रिश्ता करीब 9 साल तक चला लेकिन उसके बाद दोनों अलग हो गए।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: थप्पड़ कांड के बीच ये शख्स पूरे सीजन के लिए हुआ नॉमिनेट, ये कंटेस्टेंट हुआ घर से बाहर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here