Bigg Boss 18 में टूटे घर के नियम, रजत-अविनाश ने दिग्विजय का पकड़ा कॉलर, ईशा सिंह को लेकर शुरू हुआ था विवाद

Bigg Boss 18 updates, Rajat dalal
Source: Google

Bigg Boss 18 updates: रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ में दोस्ती और दुश्मनी की राजनीति हर दिन नया मोड़ ले रही है। गुरुवार को शो के नए प्रोमो ने सभी को चौंका दिया, जिसमें दो घरवालों- अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह राठी के बीच हाथापाई दिखाई गई। इस लड़ाई की वजह ईशा सिंह बताई जा रही है, जो दोनों के बीच विवाद की वजह बनीं। इस हंगामे के बीच घर में एक और ट्विस्ट आया- पत्रकारों का आना, जो घरवालों से तीखे सवाल पूछते हैं।

और पढ़ें: बिग बॉस 18: अनुराग कश्यप की एंट्री से शो में आया नया ट्विस्ट, शिल्पा शिरोडकर ने खोली दिल की बात

करण वीर मेहरा से पत्रकार की तीखी बातचीत- Bigg Boss 18 updates

बिग बॉस 18’ के नए प्रोमो में पत्रकार सौरभ द्विवेदी (Journalist Saurabh Dwivedi) ने करण वीर मेहरा से एक दिलचस्प सवाल पूछा। सौरभ ने करण से पूछा, “जिंदगी में सबकुछ अनफेयर हुआ है?” इस पर करण ने जवाब दिया, “21 साल। यहां तक ​​पहुंचने में बहुत समय लगा।” करण ने आगे बताया कि उन्हें इस बात का दुख है कि दो लोग जो कभी एक-दूसरे के साथ थे, अब अलग हो गए हैं। जब सौरभ ने पूछा कि क्या वह अपनी पूर्व पत्नी के बारे में बात कर रहे हैं, तो करण ने हां कहा। करण ने यह भी खुलासा किया कि एक समय ऐसा था जब उन्हें शराब की लत थी।

करण के बारे में ईशा सिंह का बयान

इसके बाद प्रोमो (Bigg Boss 18 Promo) में ईशा सिंह की बारी आती है। जब उनसे पूछा गया कि करण के साथ वो अनफेयर रही हैं, तो ईशा ने गर्व से कहा, “हां, मुझे इस पर गर्व है।” ईशा ने यह भी कहा कि अब करण को शो छोड़ देना चाहिए। इस बयान के बाद घरवालों के बीच तनाव और बढ़ गया।

अविनाश और दिग्विजय के बीच बड़ी लड़ाई

प्रोमो में आगे दिखाया गया है कि इसके बाद शो में अविनाश मिश्रा और दिग्विजय सिंह राठी के बीच बड़ी लड़ाई होने वाली है। दोनों के बीच विवाद ईशा सिंह को लेकर है, जिसने माहौल को और भी तनावपूर्ण बना दिया है। यह लड़ाई सिर्फ शब्दों तक सीमित नहीं रह सकी, बल्कि दोनों के बीच मारपीट भी हुई। प्रोमो को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि दिग्विजय और ईशा के बीच बहस हो गई है। दोनों एक दूसरे को काफी कुछ कहते नजर आ रहे हैं।

अविनाश-रजत ने दिग्विजय पर उठाया हाथ!

इस बीच अविनाश मिश्रा लड़ाई में कूद पड़ते हैं और रजत दलाल भी उनका साथ देने के लिए अपने दोस्त से भिड़ जाते हैं (Rajat-Avinash-Digvijay Fight)। विवाद के दौरान, अविनाश दिग्विजय की गर्दन पकड़ने की कोशिश करता है और उसका कॉलर भी पकड़ लेता है। इस प्रोमो के रिलीज होने के बाद, सोशल मीडिया यूजर्स बिग बॉस के क्रिएटर्स के साथ-साथ ईशा और अविनाश पर भी भड़कते नजर आए।

बिग बॉस की आलोचना करते हुए एक यूजर्स ने कहा है कि यह शो पक्षपातपूर्ण है। यूजर्स का दावा है कि वे निर्माताओं के पक्षपातपूर्ण रवैये को देखकर तंग आ चुके हैं। बिग बॉस पूरी तरह से ईशा सिंह, विवियन और अविनाश के समर्थन में है। एक नेटिजन ने लिखा, ‘बाहर फेंको चुगली गैंग को।’

और पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ में रजत दलाल बने नए टाइम गॉड, दिग्विजय संग हुई हाथापाई, देखें Video

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here