Bigg Boss 18 Updates: टीवी का सबसे चर्चित रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ अपने फिनाले की ओर बढ़ रहा है और इसी के साथ घर में ड्रामा, लड़ाई-झगड़े और इमोशनल मोमेंट भी अपने चरम पर पहुंच गए हैं। हर कंटेस्टेंट अपनी जगह पक्की करने की पूरी कोशिश कर रहा है। लेकिन इसी बीच शो में कंगना रनौत की एंट्री और इमरजेंसी टास्क ने शो को नई ऊंचाइयों पर पहुंचा दिया है।
और पढ़ें: Big Boss 18 updates: Eisha Singh और Avinash Mishra के रिश्ते पर उठा सवाल, Salman Khan ने लगाई क्लास
इमरजेंसी टास्क में हंगामा- Bigg Boss 18 Updates
शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि इमरजेंसी टास्क के दौरान करण और अविनाश ने मिलकर रजत (Rajat Dalal Karanvir Mehra Fight) को चुना। टास्क के दौरान करण ने रजत की दाढ़ी ट्रिम कर दी, जिससे रजत गुस्से से आग बबूला हो गए। नाराज रजत ने धमकी दी कि वह भी ऐसा ही करेंगे। जब रजत की बारी आई, तो उन्होंने करण को बुलाया और गुस्से में उनके चेहरे पर रंग फेंक दिया। इस पर करण ने जवाब में कहा, “तेरे जैसे दो आगे जो पीछे दो वैनिटी के बाहर रखता हूं मैं।”
Emergency Ward Task – Rajat Dalal vs Karanveer Mehrapic.twitter.com/mZUyXtj58h
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 30, 2024
इस टास्क ने न केवल घरवालों के बीच तनाव बढ़ाया, बल्कि दर्शकों को भी शो में गहराई से जोड़ दिया है। हर कंटेस्टेंट अब अपनी रणनीति बदलते हुए दिखाई दे रहा है, जिससे आने वाले एपिसोड्स और भी दिलचस्प हो गए हैं।
कंगना रनौत की धमाकेदार एंट्री
इस हंगामे के बीच बॉलीवुड की ‘क्वीन’ कंगना रनौत ने शो में एंट्री की (Kangana Ranaut Entry Bigg Boss 18)। उन्होंने अपनी फिल्म ‘इमरजेंसी’ के प्रमोशन के लिए घर में कदम रखा और अपने अंदाज में पूरे घरवालों को अपनी तानाशाही का अहसास कराया। उनकी एंट्री ने न केवल शो में हलचल मचाई, बल्कि दर्शकों के बीच भी उत्साह बढ़ा दिया।
घर के बाहर पपाराज़ी से बातचीत के दौरान कंगना ने शो के टास्क के बारे में मजाकिया अंदाज में कहा, “लोगों ने बड़े नाटक किये। बड़े उत्पात मचाए। मैंने अंदर जाकर तानाशाही दिखाई है।” उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस उनके इस अंदाज को खूब पसंद कर रहे हैं।
कंगना का बिग बॉस से पुराना रिश्ता
यह पहली बार नहीं है जब कंगना रनौत ‘बिग बॉस’ के सेट पर नजर आई हैं। पिछले साल उन्होंने अपनी फिल्म ‘तेजस’ के प्रमोशन के लिए वीकेंड का वार एपिसोड में शिरकत की थी। इस बार कंगना ने अपने विंटेज गोल्डन को-ऑर्ड सेट और हाई हील्स के साथ बेहद स्टाइलिश एंट्री की।
कंगना के टॉप 4 फेवरेट कंटेस्टेंट्स
कंगना ने अपने टॉप 4 फेवरेट कंटेस्टेंट्स के नाम भी जाहिर किए। उनके मुताबिक, करणवीर मेहरा, विवियन डीसेना, चुम दरांग, और ईशा सिंह में से कोई एक इस सीजन का विजेता बन सकता है। उनके फेवरेट्स की घोषणा ने शो के फैंस के बीच उत्सुकता और बढ़ा दी है।
फिनाले की ओर बढ़ता शो
फिनाले के करीब आते-आते ‘बिग बॉस 18’ का हर दिन नया मोड़ लेकर आ रहा है। कंटेस्टेंट्स के बीच बढ़ती टकरार और तकरार ने दर्शकों को शो से बांधे रखा है। कंगना की धमाकेदार एंट्री, इमरजेंसी टास्क का ड्रामा और घरवालों की रणनीतियों ने शो को और भी रोमांचक बना दिया है।
फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि आने वाले दिनों में ‘बिग बॉस 18’ के घर में और क्या नया देखने को मिलेगा।