Bigg Boss 18 updates: चाहत पांडे बिग बॉस 18 की सबसे चर्चित कंटेस्टेंट्स में से एक हैं। हाल ही में उनके रिश्ते को लेकर बड़े खुलासे हुए हैं, जिससे शो और दर्शकों के बीच चर्चाओं का दौर गर्म हो गया है। चाहत की मां के दावे और घर के अंदर हुई बातचीत ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं।
और पढ़ें: Bigg Boss 18 Updates: Avinash Mishra पर लगे 5 बड़े आरोप, फैमिली वीक में खुला पोल-पट्टी का पिटारा
चाहत पांडे के रिश्ते का खुलासा- Bigg Boss 18 updates
रिपोर्ट्स के मुताबिक, चाहत पांडे ने एक पार्टी में अपने कथित बॉयफ्रेंड को अपनी मां से मिलवाया था। लेकिन उनकी मां ने इस रिश्ते को साफ तौर पर मना कर दिया। मां का कहना था कि वह चाहत की शादी उनकी जाति में ही करना चाहती हैं, जबकि चाहत का बॉयफ्रेंड गुजराती है। इस वजह से परिवार में काफी तनाव बढ़ गया।
चाहत की मां के दावे तब सवालों के घेरे में आ गए, जब घर के अंदर अविनाश मिश्रा ने खुलासा किया कि सेट पर सभी जानते थे कि चाहत का एक बॉयफ्रेंड है। अविनाश ने कहा, “वह लगातार अपने बॉयफ्रेंड को गिफ्ट भेजा करती थीं।” अविनाश के इस बयान ने चाहत की मां के पहले के बयानों को झूठा साबित कर दिया और शो में एक नई बहस को जन्म दे दिया।
अविनाश मिश्रा और चाहत की मां के बीच टकराव
शो के हालिया एपिसोड में चाहत की मां ने अविनाश मिश्रा को अपना टारगेट बनाया। उन्होंने अविनाश पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने चाहत के कैरेक्टर पर सवाल उठाए और उसकी छवि खराब करने की कोशिश की। चाहत की मां ने अविनाश को धमकी देते हुए कहा, “आपके द्वारा कही गई बातों के लिए मेरा परिवार आपको कभी माफ नहीं करेगा।”
इतना ही नहीं, उन्होंने अविनाश को मानहानि का केस करने की भी धमकी दी। चाहत की मां का कहना था कि शो में अविनाश ने जो बातें कहीं, वे गलत थीं और अब उन्हें इसका कानूनी खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
ईशा सिंह पर चाहत की मां का निशाना
चाहत की मां ने शो में ईशा सिंह पर भी निशाना साधा। उन्होंने ईशा के शालीन भनोट के साथ वायरल वीडियो का मजाक उड़ाया। इसके जवाब में ईशा की मां ने कहा कि जिनकी अपनी बेटियां हैं, उन्हें इस तरह की टिप्पणी नहीं करनी चाहिए। यह बहस घर के अंदर और सोशल मीडिया पर भी खूब चर्चा का विषय बनी रही।
सोशल मीडिया पर बंटे यूजर्स
चाहत की मां की इस आक्रामकता को लेकर सोशल मीडिया पर दर्शक दो हिस्सों में बंट गए। कुछ यूजर्स का कहना है कि चाहत की मां का गुस्सा जायज है। एक यूजर ने लिखा, “शो की बायस्ड नेचर को देखते हुए उनकी मां का गुस्सा समझ में आता है।” वहीं, कुछ यूजर्स ने उनकी मां की आलोचना करते हुए लिखा कि उन्हें शो में इस तरह से व्यक्तिगत बातों को नहीं उठाना चाहिए था।
बॉयफ्रेंड को लेकर विवाद और घर का माहौल
चाहत के बॉयफ्रेंड को लेकर जो बातें सामने आई हैं, उन्होंने दर्शकों को चौंका दिया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, उनकी मां और बॉयफ्रेंड के बीच तनाव काफी समय से चल रहा है। उनकी मां का कहना है कि चाहत की शादी परिवार की परंपरा के अनुसार होनी चाहिए।
अविनाश के खुलासे से बढ़ा विवाद
अविनाश द्वारा सेट पर चाहत के बॉयफ्रेंड के बारे में कही गई बातों ने इस विवाद को और हवा दे दी है। चाहत की मां ने इसे नकारते हुए अपनी बेटी के पक्ष में खुलकर मोर्चा खोल दिया है। वहीं, शो में अविनाश और चाहत की मां के बीच की तीखी बहस ने घरवालों और दर्शकों के बीच माहौल को गर्म कर दिया।