Bigg Boss 18 updates: सलमान खान के पॉपुलर रियलिटी शो बिग बॉस 18 में इस बार एक के बाद एक दिलचस्प और मसालेदार अपडेट सामने आ रहे हैं। शो के कई हफ्ते बीत जाने के बाद भी घरवालों के रिश्तों में लगातार उथल-पुथल देखने को मिल रही है। कुछ जहां तकरार से दोस्ती तक का सफर तय कर चुके हैं, वहीं कुछ अपनी पुरानी दोस्ती को किनारे कर दुश्मन बन गए हैं। ये सब देखकर दर्शकों को खूब मनोरंजन मिल रहा है। शो में रिश्तों के बदलते रंग को और भी दिलचस्प बनाने के लिए मेकर्स ने घर में कुछ नए चेहरे भी भेजे हैं।
और पढ़ें: ‘बिग बॉस 18’ में रजत दलाल बने नए टाइम गॉड, दिग्विजय संग हुई हाथापाई, देखें Video
अनुराग कश्यप की एंट्री से शो में नया ट्विस्ट- Bigg Boss 18 updates
हाल ही में आए प्रोमो में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप (Anurag Kashyap) की बिग बॉस 18 के घर में एंट्री दिखाई गई है। उनके आने से ये तय है कि घरवालों को कन्फेशन रूम में तीखे सवालों का सामना करना पड़ेगा। अनुराग कश्यप शिल्पा शिरोडकर (Bigg Boss 18 Shilpa Shirodkar) और विवियन डीसेना (Vivian Dsena) से कुछ गंभीर सवाल पूछते नजर आए, जिससे दोनों कंटेस्टेंट भावुक हो गए।
Tomorrow Episode Promo: Contestants ke related personal life questions aur unke Bigg Boss journey ke baare me questions in podcast style.pic.twitter.com/2KKzCY42zo
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 3, 2024
शिल्पा शिरोडकर की डिप्लोमैटिक होने पर प्रतिक्रिया
बिग बॉस 18 के एक फैन पेज ‘द खबरी’ ने आने वाले एपिसोड का एक प्रोमो शेयर किया है, जिसमें शिल्पा शिरोडकर कन्फेशन रूम में अनुराग कश्यप से बात करती नजर आ रही हैं। इस दौरान अनुराग कश्यप शिल्पा से कह रहे हैं कि उन्हें “डिप्लोमैटिक” होने का टैग मिल गया है। इस पर शिल्पा भावुक हो जाती हैं और कहती हैं, ‘यहां घरवाले नहीं हैं, मेरे अपने जो मुझे पकड़े और कहें। मैं अपने घर में सबसे छोटी हूं।’ इस पर अनुराग हैरानी से पूछते हैं कि क्या आपकी बहन नम्रता आपसे बड़ी हैं? तब शिल्पा ‘हां’ में जवाब देती हैं।
‘बिग बॉस 18’ में आने से पहले हुआ झगड़ा
शिल्पा शिरोडकर ने खुलासा किया कि ‘बिग बॉस 18’ में जाने से पहले उनका नम्रता से झगड़ा हुआ था और उन्होंने दो हफ्तों तक बात नहीं की थी। शिल्पा ने बताया कि वह नम्रता को कितना मिस करती हैं और उन्हें शो में देखने की उम्मीद करती हैं।
नम्रता ने बहन शिल्पा को बर्थडे पर किया था विश
वहीं नम्रता ने अपनी बहन शिल्पा के जन्मदिन पर एक प्यारी सी पोस्ट करते हुए बताया कि वह उन्हें ‘बिग बॉस 18’ में रोजाना देखती हैं। नम्रता ने लिखा: “दुनिया की सबसे अच्छी बहन को हैप्पी बर्थडे। मैं तुम्हें हर दिन बिग बॉस में देखती हूं। तुम ट्रॉफी लेकर घर लौटो। मैं यहां तुम्हारा समर्थन करने के लिए हूं।”
जिंदगी भर मिस जज हुए विवियन डिसेना?
शिल्पा से बात करने के बाद अनुराग शो के पसंदीदा विवियन से बात करते हुए प्रोमो में नज़र आते हैं। निर्देशक विवियन से पूछते हैं कि क्या उन्हें दबाव महसूस होता है क्योंकि उनकी बेटियां शो देख रही हैं और वे उनके बारे में क्या सोचेंगी। इसके जवाब में टीवी एक्टर कहते हैं, ‘मैं अपनी लाइफ में करीब 98% टाइम मिसजज किया गया हूं। जब लोग मुझे पहली बार देखते हैं, तो यही सोचते हैं कि ये आदमी खराब है।’