Bigg Boss 18 Updates: बिग बॉस 18 का घर इन दिनों ड्रामा और एंटरटेनमेंट का गढ़ बन चुका है। फैमिली वीक ने शो में नई हलचल मचा दी है, जहां कंटेस्टेंट्स के परिवार वाले घर में आकर उनकी असलियत को उजागर कर रहे हैं। इस हफ्ते शो का फोकस रहा अविनाश मिश्रा, जिन पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगे। आइए जानते हैं इन 5 बड़े आरोपों के बारे में, जो शो को और दिलचस्प बना रहे हैं।
चाहत पांडे की मां का आरोप- Bigg Boss 18 Updates
फैमिली वीक की शुरुआत में ही चाहत पांडे की मां ने घर में प्रवेश कर अविनाश मिश्रा को जमकर लताड़ा। उन्होंने आरोप लगाया कि अविनाश ने उनकी बेटी के कैरेक्टर पर सवाल उठाए, जिससे उनका परिवार बेहद आहत हुआ। चाहत की मां ने कहा, “आपने हमारी बेटी के बारे में गलत बातें कही, जिससे हमारा परिवार 2 दिनों तक रोता रहा।” उन्होंने अविनाश को बड़ी अदालत में ले जाने की भी धमकी दी।
Family Week Promo – Chum, Karan, & Rajat Family entered the house. And Vivian met her daughter.https://t.co/be7O0sPWE5
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) January 1, 2025
वूमेनाइजर का टैग
चाहत की मां ने अविनाश को वूमेनाइजर करार देते हुए उन पर तीखा प्रहार किया। उनका कहना था, “आपने मेरी बेटी के बॉयफ्रेंड के बारे में बातें कीं, जबकि ऐसा कोई था ही नहीं। फिर आप उसके चरित्र पर सवाल कैसे उठा सकते हैं?” उन्होंने इस बात पर नाराजगी जताई कि कशिश कपूर के मामले पर तो चर्चा हुई, लेकिन उनकी बेटी के लिए कुछ नहीं किया गया।
गंदे शब्दों का इस्तेमाल
चाहत की मां ने आरोप लगाया कि अविनाश ने उनकी बेटी के लिए अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया। उन्होंने कहा, “आपने मेरी बेटी पर अत्याचार किए और फिर भी उसने चुप्पी साधे रखी। लेकिन अब आपको जवाब देना होगा।” इस बयान ने घर में तनाव और बढ़ा दिया।
नकली दोस्ती का आरोप
वहीं, फैमिली वीक में आई विवियन डीसेना की पत्नी ने भी अविनाश पर सवाल उठाते हुए उनकी नकली दोस्ती पर उंगली उठाई। उन्होंने पूछा, “आपने विवियन को किस हक से नॉमिनेट किया, जबकि आप उन्हें अपना भाई कहते थे?” विवियन की पत्नी ने दावा किया कि अविनाश करणवीर मेहरा के साथ गठबंधन करने के लिए विवियन को गेम से बाहर करना चाहते थे।
ईशा सिंह पर अविनाश की मां का बयान
अविनाश की मां भी फैमिली वीक का हिस्सा बनीं और अपने बेटे के गेम और रिश्तों पर अपनी राय दी। जब उनसे पूछा गया कि क्या ईशा सिंह अविनाश का गेम के लिए इस्तेमाल कर रही हैं, तो उन्होंने कहा, “कभी-कभी मुझे लगता है कि यह सच है।” कशिश कपूर और अविनाश के विवाद पर उन्होंने कशिश को ही जिम्मेदार ठहराया।
अविनाश की मां का ईशा और कशिश पर बयान
अविनाश की मां ने यह भी कहा कि ईशा ने कशिश का पक्ष लेते हुए अविनाश को माफी मांगने के लिए कहा, जो गलत था। उन्होंने कहा, “ईशा ने अविनाश का समर्थन नहीं किया, जबकि वह उसके करीब थी। यह उसका गलत फैसला था।” हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि विवियन डीसेना ईशा और अविनाश का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं।
और पढ़ें: Bigg Boss 18 Updates: ‘अंदर जा कर तानाशाही दिखाई है’, कंगना रनौत की एंट्री ने मचाया तहलका