Bigg Boss OTT 3: टॉप 5 कंटेस्टेंट की रेस से बाहर हुए लव कटारिया और अरमान मलिक, फिनाले से दो दिन पहले हुए एलिमिनेट

Bigg Boss OTT 3 Top 5 Contestant List
Source: Google

बिग बॉस ओटीटी 3 का फिनाले अब नजदीक है, फैंस भी इस सीजन के फिनाले को लेकर काफी उत्साहित थे लेकिन अब वो उत्साह कम हो गया है क्योंकि फिनाले से ठीक दो दिन पहले दो कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गए हैं। एलिमिनेशन इतनी तेजी से हो रहा है कि जहां पहले पिछले हफ्ते घर में 7 कंटेस्टेंट मौजूद थे। वहीं अब खबरें हैं कि आज बिग बॉस के घर से दो कंटेस्टेंट को बाहर का रास्ता दिखाया जाएगा। ये एलिमिनेशन काफी चौंकाने वाला है क्योंकि इसमें अरमान मलिक और लवकेश कटारिया का नाम सामने आया है। एल्विश से पूरा सपोर्ट मिलने के बाद लवकेश कटारिया के फैंस उम्मीद कर रहे थे कि वह बिग बॉस ओटीटी 3 में काफी आगे तक जाएंगे लेकिन फिनाले से पहले ही कटारिया एलिमिनेट हो गए हैं। दोस्त लवकेश के बाहर आने की खबर मिलने के बाद एक्स ओटीटी विनर एल्विश यादव भी काफी नाराज में हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: रणवीर शौरी ट्रॉफी नहीं 25 लाख चाहते हैं! अपने बयान पर मीडिया को सफाई देते नजर आए एक्टर

‘द खबरी’ ने शेयर किया था पोस्ट

एक्स हैंडल पर ‘द खबरी’ ने एक पोस्ट शेयर कर दावा किया है कि 2 अगस्त को होने वाले फिनाले से पहले मेकर्स दो एलिमिनेशन करने वाले हैं। घर से बेघर होने वाले दो कंटेस्टेंट अरमान मलिक और लवकेश कटारिया होंगे।

लवकेश के बाहर आने के बाद नाराज नजर आए फैंस

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए अरमान मलिक और लवकेश के साथ सना मकबूल और साई केतन भी नॉमिनेट हुए थे। लोगों को लग रहा था कि साई केतन इस हफ्ते घर से बेघर हो सकते हैं। लेकिन लवकेश का नाम सामने आने के बाद फैंस हैरान हैं। फैंस ट्विटर पर उन्हें लेकर कई हैशटैग भी चला रहे हैं, जिसमें सबसे पहला है, ‘अनफेयर एविक्शन ऑफ कटारिया।’ उनके दोस्त एल्विश यादव ने भी उन्हें लेकर एक पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने लिखा- वोट्स से नहीं निकाल पाए?

ये हैं शो के टॉप 5 फाइनलिस्ट

रिपोर्ट्स की मानें तो दर्शकों के वोटों ने अरमान को बाहर कर दिया है। प्रतिभागियों के वोटों के आधार पर, अरमान के एलिमिनेशन के बाद लवकेश को बाहर कर दिया गया। शो में फिलहाल इन दोनों के एलिमिनेशन के साथ सीजन के टॉप 5 फाइनलिस्ट की लिस्ट सामने आई हैं। सना मकबूल, साई केतन, नैजी, कृतिका मलिक और रणवीर शौरी अब ट्रॉफी जीतने की रेस में लगे हुए हैं। आपको बता दें कि हाल ही में हुए वीकेंड का वार में शिवानी कुमारी और विशाल पांडे एलिमिनेट हुए थे। विशाल शानदार खेल रहे थे, इसलिए उनके बाहर होने से दर्शक भी चौंक गए।

और पढ़ें: Bigg Boss OTT 3: ‘इस रिश्ते को क्या नाम दूं’… सवालों के घेरे में अरमान मलिक और कृतिका, मीडिया ने जमकर लगाई क्लास 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here