Bigg Boss 18: एक बार फिर घरवालों के बीच राशन को लेकर हुई बहस, करणवीर ने ‘कुर्बानी’ देने से किया इनकार, कहा- ‘भूखा रहना मंजूर मगर….’

Bigg Boss Karanvir mehra
Source: google

इस समय बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) में दो ही टॉपिक सबसे ज्यादा चल रहे हैं। पहला अविनाश मिश्रा की गुंडागर्दी (Avinash Mishra fight) और दूसरा राशन को लेकर लड़ाई, जो शो के हर सीजन में होती है। इस सीजन की शुरुआत में घरवालों के बीच राशन को लेकर ही झगड़े हुए। दूसरे हफ्ते में भी घरवालों के बीच राशन को लेकर काफी झगड़े हुए। ऐसा इसलिए भी क्योंकि किसे कितना राशन देना है, ये तय करने की ताकत सिर्फ अविनाश मिश्रा के पास है, जो इस समय बिग बॉस की जेल में कैदी हैं। और अपनी ताकत की वजह से अविनाश घरवालों को राशन के लिए तरसा रहे हैं। इससे पहले मिश्रा ने नॉनवेज के लिए तरस रही शिल्पा शिरोडकर को खून के आंसू रुलाए थे।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: घर में शुरू होने वाली है नई प्रेम कहानी, ईशा की आंखों में दिख रहा अविनाश के लिए प्यार, एलिस ने किया खुलासा

इस बीच शो का नया प्रोमो वीडियो रिलीज हुआ है, जिसमें राशन के लिए टास्क रखा गया है। सभी घरवालों को अपनी पसंदीदा चीज की कुर्बानी देनी है। करणवीर मेहरा ने टास्क पूरा करने से साफ इनकार कर दिया है और उन्होंने बगावत कर दी है।

राशन के लिए कुर्बानी टास्क Big Boss Sacrifice Task for Ration

बिग बॉस तक’ फैन पेज ने बिग बॉस 18 के अगले एपिसोड का प्रीव्यू जारी किया है। इस वीडियो में बिग बॉस सभी घरवालों को एक्टिविटी एरिया में लाते हैं और उनसे अनुरोध करते हैं कि वे राशन के लिए अपनी पसंदीदा चीज़ छोड़ दें। बिग बॉस वीडियो में सभी घरवालों को बताते हैं, “आज घरवालों को राशन के बदले में अपने निजी सामान की कुर्बानी देनी होगी।” यह सुनकर सभी घरवाले डर जाते हैं।

 

ईशा ने दी कीमती चीज की कुर्बानी

प्रोमो वीडियो में ईशा सिंह को राशन के बदले अपनी मां का शॉल देते हुए भी दिखाया गया है। इस दौरान वह काफी भावुक भी हो जाती हैं। ईशा कहती हैं, ‘यह मेरी मां का शॉल है, ‘यह मेरी मां की शॉल है, जो मेरे काफी करीब है। मैं इसे वापस पाना चाहूंगी।’ यह कहते हुए अभिनेत्री फूट-फूट कर रोने लगती हैं। उसी समय अविनाश उन्हें ऐसा करने से रोकते हुए दिखाई देते हैं। घर के अन्य सदस्यों के रोकने के बावजूद ईशा शॉल को धधकती भट्टी में डाल देती हैं।

करणवीर ने कुर्बानी देने से किया मना

वहीं, कनवीर मेहरा (Kanveer Mehra) अपनी बारी आने पर स्पष्ट रूप से कुर्बानी देने से इनकार कर देते हैं। करण कहते हैं, ‘पर्सनल चीज तो बहुत दूर की बात है, मैं अपने पैर के अंगूठे का नाखून तक नहीं सैक्रिफाइस करूंगा। उस आदमी की पर्सनल ईगो को संतुष्ट करने के लिए। ऐसा कहते हुए करणवीर अविनाश मिश्रा की ओर इशारा करते हैं। फिर करण घोषणा करते हैं, ‘भूखा रह लूंगा लेकिन राशन नहीं मांगूगा।’ इस तरह से वह राशन टास्क (Big Boss Ration Task) करने से साफ मना कर दिया।

गौरतलब है कि बिग बॉस 18 की शुरुआत से ही अविनाश मिश्रा और करणवीर मेहरा के बीच अक्सर लड़ाई होती रहती है। इसी वजह से करण ने अविनाश को नॉमिनेशन के लिए आगे किया। आपको बता दें कि अविनाश मिश्रा और अरफिन खान जो कि इस समय जेल में बंद हैं, उन्हें घरवालों तक राशन पहुंचाने की पूरी जिम्मेदारी दी गई है।

और पढ़ें: Bigg Boss 18 Eviction: ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा हुईं सलमान खान के शो से बाहर, गले लगकर रोने लगे कंटेस्टेंट्स

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here