बिग बॉस 18: मिड प्वाइंट पर पहुंचा शो, नॉमिनेशन टास्क में घरवालों की अग्निपरीक्षा, 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

Bigg Boss 18 latest news, Salman Khan
Source: Google

Bigg Boss 18 latest news: बिग बॉस 18 अब अपने आधे सफर पर पहुंच चुका है और घरवालों के असली रंग सामने आ रहे हैं। बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) अब और भी दिलचस्प हो गया है। नॉमिनेशन टास्क ने घरवालों के रिश्तों और रणनीतियों को पूरी तरह से उजागर कर दिया है। हाल ही में वीकेंड का वार में हिना खान (Hina Khan) ने कुछ कंटेस्टेंट्स को रियलिटी चेक दिया। अब आने वाले एपिसोड में बिग बॉस ने नॉमिनेशन टास्क के जरिए घरवालों की परीक्षा ली है। इस टास्क में देखा जाएगा कि कौन अपने दोस्त को बचाने के लिए खुद को नॉमिनेट कर पाता है।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: सलमान खान की आलोचना के बाद अशनीर ग्रोवर ने दी सफाई, बोले- TRP के लिए उन्होंने…

नॉमिनेशन टास्क का प्रोमो वायरल- Bigg Boss 18 latest news

फैन पेज ‘बिग बॉस तक’ (Bigg Boss tak) ने एक प्रोमो शेयर किया है जिसमें दिखाया गया कि घरवालों को अपने रिश्तों की परीक्षा देनी पड़ी। टास्क के दौरान यह देखा गया कि घरवाले अपने दोस्तों को बचाने के लिए कितनी हद तक जा सकते हैं।

किसने किसे किया सेफ?

  • श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग: दोनों में बहस हुई, लेकिन अंत में श्रुतिका ने चुम को सेफ करने का फैसला लिया।
  • अविनाश मिश्रा और ईशा सिंह: अविनाश ने ईशा को सेफ किया।
  • विवियन डीसेना और शिल्पा शिरोडकर: विवियन ने शिल्पा को सेफ किया।
  • सारा अरफीन खान और रजत दलाल: सारा ने रजत को बचाने का फैसला लिया और खुद को नॉमिनेशन में डाल दिया।

7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट

इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 7 कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं:

  1. विवियन डीसेना
  2. अविनाश मिश्रा
  3. करणवीर मेहरा
  4. तजिंदर पाल सिंह बग्गा
  5. श्रुतिका अर्जुन
  6. सारा अरफीन खान
  7. कशिश कपूर

एलिस कौशिक हुईं बेघर

बीते दिन वीकेंड का वॉर में एलिस कौशिक घर से बाहर हो गईं। एलिस की एंट्री के समय बिग बॉस ने उन्हें टॉप 2 फाइनलिस्ट में से एक घोषित किया था, लेकिन डेढ़ महीने तक घर में खुद को सक्रिय न रख पाने की वजह से वह नॉमिनेट हो गईं (Big Boss 18 Nomination)। बिग बॉस 18 में एलिस का सफर उतार-चढ़ाव से भरा रहा क्योंकि वह शो में खुद को एक्टिव नहीं रख पाईं, जिसके चलते वह नॉमिनेशन का शिकार हुईं। घर से निकलने से पहले एलिस ने कई अहम बातें शेयर कीं, लेकिन दर्शकों के लिए अब उनका सफर खत्म हो चुका है। ऐसे में आने वाले एपिसोड्स में देखना होगा कि नॉमिनेटेड कंटेस्टेंट्स में से कौन बचता है और कौन घर से बेघर होता है।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा ने शो पर किया अपने प्यार का इजहार, जानिए क्या रहा चुम दरंग का रिएक्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here