बिग बॉस 18 (Bigg Boss 18) को शुरू हुए आधे महीने से ज्यादा का समय हो चुका है। सलमान खान (Salman Khan) के रियलिटी शो में अब तक तीन इविक्शन (Bigg Boss 18 Eviction) हो चुके हैं। वहीं रविवार को ‘वीकेंड का वार’ (Bigg Boss 18 Weekend Ka Vaar) में अजय देवगन (Ajay Devgn) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) अपनी आगामी फिल्म ‘सिंघम अगेन’ के प्रमोशन के लिए आए थे। इसी दौरान अजय ने फिल्म की शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया जिससे जान सब चौंक गए थे। दरअसल शूटिंग के दौरान अजय की आंखों की रौशनी चली गई थी। आईए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला।
बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में आए बाजीराव- Ajay Devgn Accident During Singham Again
अजय देवगन की बहुप्रतीक्षित फिल्म सिंघम अगेन का दर्शकों को बेसब्री से इंतज़ार है। फिल्म की बात करे तो 1 नवंबर को सिंघम अगेन सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी। लोग इस फिल्म को देखने के लिए बेताब हैं। फिल्म के मेकर्स को भी इससे काफी उम्मीदें हैं। इसी बीच, रविवार को बाजीराव सिंघम और डायरेक्टर रोहित शेट्टी ने प्रमोशन के लिए सलमान खान के शो बिग बॉस 18 वीकेंड का वार में आए थे। इस दौरान सभी ने फिल्म से जुड़ी कई बातों पर चर्चा की और कुछ चौंकाने वाली बातें भी सामने आईं।
कैसे गई अजय देवगन की आंख की रोशनी?
‘बाजीराव सिंघम’ अजय देवगन द्वारा सिंघम अगेन में निभाया गया एक बेहतरीन किरदार है। लोगों की मांग के चलते उन्हें इस फिल्म के तीसरे पार्ट के लिए अप्रोच किया गया क्योंकि उन्होंने इस फिल्म में बेहतरीन अभिनय किया था। सलमान खान ने भी फिल्म को लेकर बिग बॉस के सेट पर अजय से काफी बातचीत की थी। उन्होंने अजय से पूछा कि क्या इस फिल्म की शूटिंग के दौरान उनकी आंख में चोट लगी थी। अजय ने जवाब दिया कि दर्द तो हुआ ही, लेकिन समस्या इतनी गंभीर थी कि एक आंख की रोशनी कुछ महीनों के लिए चली गई थी। उसके बाद एक छोटा सा ऑपरेशन करवाना पड़ा। उन्होंने कहा कि आंख में अभी भी कुछ दिक्कतें हैं।
इस तरह सेट पर घायल हुए अजय
सलमान खान ने अजय देवगन की आंख में लगी चोट (Ajay Devgn Accident During Singham Again) के बारे में भी बताया। दरअसल, एक एक्शन सीक्वेंस के दौरान मिसफायर की वजह से यह दुर्घटना हुई। एक मौके पर एक शख्स ने अजय पर हमला करने के लिए डंडे का इस्तेमाल किया, लेकिन उसकी टाइमिंग सही नहीं थी और डंडा अजय की आंख में जा लगा। इस दुर्घटना की वजह से उनकी दृष्टि बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। सलमान ने आगे बताया कि एक्शन सीक्वेंस फिल्माते समय अक्सर ऐसी दुर्घटनाएं होती रहती हैं।