Bigg Boss 18 Updates: जैसे-जैसे बिग बॉस 18 का फिनाले करीब आ रहा है, शो में प्रतियोगियों के बीच तनाव और एग्रेशन चरम पर है। कभी दुश्मन दोस्त बन रहे हैं, तो कभी पक्की दोस्ती में दरार दिख रही है। हाल ही में टाइम गॉड टास्क के दौरान दिग्विजय राठी और रजत दलाल की तीखी बहस हुई। वहीं, सारा अरफीन खान ने गुस्से में खुद को थप्पड़ मारकर सबको चौंका दिया। ये घटना हाल ही में रिलीज हुए प्रोमो में देखने को मिली है।
और पढ़ें: बिग बॉस 18: Shrutika Arjun बनीं नई टाइम गॉड, इन 5 कंटेस्टेंट्स पर मंडरा रहा खतरा
सारा का कशिश और एडिन पर आरोप- Bigg Boss 18 Updates
शो के प्रोमो में दिखाया गया कि सारा ने कशिश ठाकुर (Kashish Thakur) और एडिन रोज (Edin Rose) पर यह आरोप लगाया कि वे कभी उनका समर्थन नहीं करते। दरअसल, रजत, यामिनी और सारा टाइम गॉड से पहले बात करते हैं। इस दौरान सारा कशिश और एडिन पर आरोप लगाती है कि वे दोनों कभी मेरा साथ नहीं देते।
सारा ने कहा, “जब चाहत ने कशिश को गटर से कंपेयर किया था, तब मैंने उन्हें सपोर्ट किया था। लेकिन मेरे बुरे समय में कोई मेरे लिए स्टैंड नहीं लेता।”
सारा ने अपनी भावनाएं व्यक्त करते हुए कहा कि उन्हें घर में अकेलापन महसूस होता है। प्रोमो में यह भी दिखाया गया कि यामिनी मल्होत्रा सारा का समर्थन करती हैं और उनकी बातों से सहमति जताती हैं।
गुस्से में खुद को मारा थप्पड़
जब सारा ने एडिन के सामने यह मुद्दा उठाया, तो रजत ने उन्हें शांत रहने की सलाह दी। इस पर सारा नाराज हो गईं और कहा, “क्या मैं इतनी बुरी हूं कि मेरे दोस्त ही मुझे डांट रहे हैं?” इसके बाद गुस्से में सारा ने खुद को थप्पड़ मार लिया, जिससे घर में सन्नाटा छा गया।
नॉमिनेशन टास्क: दोस्ती पर सवाल
नॉमिनेशन टास्क के दौरान सारा, कशिश और एडिन के बीच दरार और गहरी हो गई। इस हफ्ते आठ प्रतियोगी नॉमिनेट हुए हैं, जिनमें रजत दलाल, चाहत पांडे, शिल्पा शिरोडकर, यामिनी मल्होत्रा, करणवीर मेहरा, दिग्विजय राठी, श्रुतिका अर्जुन और चुम दरांग शामिल हैं।
कशिश का सारा को झटका
नॉमिनेशन टास्क के दौरान सारा, कशिश और ऐडिन के बीच अनबन हो गई। यामिनी को बचा लिया गया और सारा अरफीन को विवियन डीसेना ने नॉमिनेट किया। साथ ही, उनका दावा है कि वह सिर्फ़ शोर मचा रही हैं और कुछ नहीं कर रही हैं। श्रुतिका को बचाने के बाद, कशिश रजत को सुझाव देती हैं। कशिश द्वारा श्रुतिका को बचाना सारा को अच्छा नहीं लगा।
बिग बॉस 18 के घर में दोस्ती, भरोसे और गुस्से के इस ताजा ड्रामे ने दर्शकों का ध्यान खींचा है। जैसे-जैसे फिनाले नजदीक आ रहा है, शो और भी रोमांचक होता जा रहा है।
और पढ़ें: Bigg Boss 18: करणवीर मेहरा और रजत दलाल के बीच हिंसक झड़प, बेघर होने की तलवार लटकी