Bigg Boss 18 updates: सलमान खान (Salman khan) का लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ जैसे-जैसे अपने फिनाले के करीब पहुंच रहा है, वैसे-वैसे शो में ड्रामा और टकराव का स्तर भी बढ़ता जा रहा है। घरवालों के बीच टकराव और रणनीतियां और अधिक स्पष्ट हो रही हैं। हर सदस्य अपनी जगह सुरक्षित करने के लिए हरसंभव प्रयास कर रहा है। हाल के एपिसोड में जहां दिग्विजय राठी, एडिन रोज, और यामिनी मल्होत्रा के एविक्शन ने घरवालों के समीकरणों को बदल दिया, वहीं आने वाले एपिसोड में राशन टास्क और झगड़ों ने शो में नई हलचल पैदा कर दी है।
और पढ़ें: Ranveer Allahabadia: यूट्यूब से करोड़ों की कमाई तक का सफर, डिप्रेशन से लड़कर बने प्रेरणा का स्रोत
टाइम गॉड बनीं चुम दरांग की गलती- Bigg Boss 18 updates
बिग बॉस के फैन पेज पर जारी किए गए प्रोमो में दिखाया गया है कि चुम दरांग घर की नई टाइम गॉड बनी हैं। इस पावर को हासिल करने के लिए उन्होंने पूरे हफ्ते के राशन को दांव पर लगा दिया। हालांकि, उनके इस निर्णय का नतीजा बहुत ही निराशाजनक रहा। बिग बॉस ने घोषणा की कि चुम दरांग के टास्क में सिर्फ एक नींबू ही हासिल हो सका है। यह सुनते ही घर के अन्य सदस्य भड़क गए और चुम दरांग के फैसले की आलोचना करने लगे।
#EishaSingh: Me ye dosti todd rhi hu, end of #Avisha? #KaranveerMehra fights with #RajatDalal for Chum. #ChumDarang is fired by BiggBoss from TIME GOD position !! #BiggBoss18 #BB18 #ChumVeer https://t.co/N8YWksl45I
— BiggBossIndiaTalk (@BigBoss_India) December 23, 2024
घरवालों का फूटता गुस्सा
ईशा सिंह ने कहा कि अगर यह गलती अविनाश मिश्रा या विवियन डीसेना से होती, तो घरवालों ने इसे बड़ा मुद्दा बना दिया होता। इस बात पर अविनाश मिश्रा और विवियन डीसेना भी चुम और करणवीर मेहरा पर दोष मढ़ने लगते हैं।
करणवीर मेहरा का पलटवार
करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) ने चुम दरांग का बचाव करते हुए कहा, “जो हुआ उसके लिए मारना है क्या?” उनका यह बयान घरवालों को भड़काने जैसा लगा, जिससे माहौल और गरमा गया।
रजत दलाल और करणवीर की तीखी भिड़ंत
प्रोमो में दिखाया गया है कि रजत दलाल (Rajat Dalal) ने इस मुद्दे पर करणवीर से बहस शुरू की। रजत ने करणवीर पर तंज कसते हुए कहा, “यह एक्टिंग कहीं और करना।” करणवीर ने जवाब में कहा, “तुम मुझसे दूर रहकर बात करो।” इसी दौरान बात इतनी बढ़ गई कि दोनों के बीच झगड़ा हाथापाई तक पहुंच गया। घर के अन्य सदस्य दोनों को शांत कराने की कोशिश करते रहे, लेकिन दोनों के बीच झगड़ा रुकने का नाम नहीं ले रहा था।
Rajat Dalal angry on Karanveer mehra 😡 #RajatDalal #KaranveerMehra #BB18 #BiggBoss18 pic.twitter.com/FFcKezugQx
— Rajat Dalal (Fan acount) (@PremSha86407264) December 23, 2024
समीकरणों में दरार
बीते दिनों रजत और करणवीर मिलकर नए गेम की प्लानिंग कर रहे थे। लेकिन इस झगड़े के बाद उनके समीकरण पूरी तरह टूट चुके हैं। झगड़े के बाद सोशल मीडिया पर फैंस अपने-अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को सपोर्ट करते हुए दिखे। कुछ फैंस ने करणवीर का समर्थन किया, तो कुछ ने रजत के पक्ष में अपनी राय दी।