Bigg Boss 18 Highlights: बिग बॉस 18 में इस बार काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। शो इस समय लड़ाई-झगड़ों से भरा हुआ है। हाल ही में शो से जुड़ा एक प्रोमो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें बिग बॉस घरवालों से पूछते हैं कि सबसे अनोर्गनाइज्ड सदस्य कौन है। इस पर सलमान खान के शो (Salman Khan Show Bigg Boss 18) के कंटेस्टेंट विवियन डीसेना (Vivian Dsena) चाहत पांडे का नाम लेते हैं। और यहीं से शुरू हुआ बड़ा ट्विस्ट। दरअसल, अनोर्गनाइज्ड सदस्य को सजा देने की जगह उसे क्लास मॉनिटर बना दिया जाता है। जिसका मतलब ये हुआ कि बिग बॉस घरवालों को घर के काम बांटने की जिम्मेदारी चाहत को देते हैं। वहीं, जब तक रजत घरवालों को ट्रेनिंग देंगे, तब तक चाहत तय करेंगी कि उन्हें किस सदस्य को कौन सा काम सौंपना है।
चाहत-अविनाश मिश्रा में हुई लड़ाई- Chahat Pandey-Avinash Mishra fight
चाहत बिग बॉस के निर्देशों के अनुसार घरवालों को काम सौंपती हैं, जिसपर कई सदस्य आपत्ति जताते हैं। चाहत फिर अविनाश से रात में खाने की मेज साफ करने के लिए कहती है। हालांकि, अविनाश अपना काम पूरा नहीं करते, इसके बाद अविनाश और चाहत में बहस होती है। इसके बाद चाहत रोने लगती है। रजत और श्रुतिका उसे इस बात पर दिलासा देते हैं। चाहत कहती हैं कि, ‘वो लोग मुझे परेशान कर रहे हैं।’ इसपर रजत दलाल कहते हैं ‘जब तुम्हारा मौका आएगा, तब तुम भी मत करना।’
दरअसल, टेबल की सफाई को लेकर चाहत अविनाश से कहती हैं, ‘अविनाश तुमने रात को टेबल साफ नहीं की? ये सुनकर अविनाश कहता है, मैं क्यों बताऊं? इस पर रजत दलाल भड़क जाते हैं और अविनाश को खूब डांटते हैं। वो अविनाश से कहते हैं, तुम रात को यहां बैठकर उसे दुखी क्यों कर रहे हो? फिर वो घर के सभी लड़कों से कहते हैं कि यहां कोई भी किसी लड़की को बिना वजह दुखी नहीं करेगा।’
बात हाथापाई तक पहुंची
रजत दलाल (Rajat Dalal) की बातों से अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) चिढ़ जाते हैं। वह रजत दलाल से भिड़ जाते हैं और चिल्लाते हैं, ‘ये सब करके तू क्या दिखाना चाहता है?’ रजत अविनाश को चेतावनी देते हैं कि ऐसा मत कर। ये तेरे बाप का घर नहीं है।’ दोनों के बीच हाथापाई होती है और घर के बाकी लोग बीच-बचाव करने के लिए बीच में आते हैं।
20 दिन में 3 एलिमिनेशन, अब घर में ये कंटेस्टेंट्स
6 अक्टूबर को ‘बिग बॉस 18’ शुरू होने के बाद से पिछले 20 दिनों में तीन एलिमिनेशन हो चुके हैं। इसमें मुस्कान और नायरा के अलावा हेमा शर्मा का नाम भी शामिल है। वहीं, इस घर में विवियन डीसेना, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, तजिंदर सिंह बग्गा, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी, रजत दलाल, चुम दरंग और ईशा प्रतियोगी के रूप में बने हुए हैं।