Bigg Boss 18 grand finale: ‘बिग बॉस 18’ का ग्रैंड फिनाले अब बस 10 दिन दूर है और शो के मेकर्स हर एपिसोड को यादगार बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं। दर्शकों के बीच एक्साइटमेंट बढ़ाने के लिए घर में नए ट्विस्ट लाए जा रहे हैं। शो को अपने टॉप 9 फाइनलिस्ट मिल चुके हैं: विवियन डीसेना, अविनाश मिश्रा, ईशा सिंह, करणवीर मेहरा, चुम दरंग, शिल्पा शिरोडकर, रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन। लेकिन फिनाले से पहले हुए मिड-वीक एविक्शन ने शो की दिलचस्पी को और बढ़ा दिया है।
और पढ़ें: Bigg Boss 18 Updates: फिनाले से पहले पॉपुलैरिटी रैंकिंग में बड़ा फेरबदल, विवियन डीसेना टॉप पर
मिड वीक एविक्शन: कौन हुआ घर से बेघर? (Bigg Boss 18 grand finale)
14वें हफ्ते के नॉमिनेशन टास्क में कंटेस्टेंट्स को 3 ग्रुप्स में बांटा गया। इस 13 मिनट के टास्क के बाद रजत दलाल, चाहत पांडे और श्रुतिका अर्जुन को एलिमिनेशन के लिए नॉमिनेट किया गया। हालांकि, वोटिंग ट्रेंड्स के मुताबिक, रजत दलाल को सबसे ज्यादा वोट मिले हैं, जबकि श्रुतिका अर्जुन को घर से बाहर कर दिया गया है।
🚨Exclusive🚨#ShrutikaArjun has been evicted from Bigg Boss House by public votes!! #BiggBoss18 pic.twitter.com/gy0PjCMCJk
— Livefeed Updates (@BBossLivefeed) January 8, 2025
लाइवफीड अपडेट्स और सोशल मीडिया पर वायरल ट्वीट्स के अनुसार, श्रुतिका का एलिमिनेशन तय माना जा रहा है। हालांकि, इस पर अभी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। यदि यह खबर सही साबित होती है, तो यह उनके फैंस के लिए बड़ा झटका होगा।
श्रुतिका अर्जुन के एलिमिनेशन पर फैंस की प्रतिक्रिया
श्रुतिका के एलिमिनेशन के बाद फैंस सोशल मीडिया पर नाराजगी जाहिर कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा,
“श्रुतिका टॉप 5 में जाने की हकदार थीं, लेकिन उन्हें रणनीति के तहत हटाया गया।”
एक अन्य यूजर ने लिखा,
“ईशा को बाहर जाना चाहिए था, वह घर में कुछ नहीं कर पा रही हैं। श्रुतिका का गेम बहुत अच्छा था, उन्हें बाहर करना गलत है।”
फैंस का कहना है कि चुम, चाहत या ईशा को एलिमिनेट किया जाना चाहिए था, क्योंकि उनकी परफॉर्मेंस श्रुतिका की तुलना में कमजोर थी।
टिकट टू फिनाले: पहली बार कंटेस्टेंट्स ने ठुकराया मौका
‘बिग बॉस 18’ के टिकट टू फिनाले टास्क में दिलचस्प मोड़ देखने को मिला। इस टास्क में विवियन डीसेना और चुम दरांग के बीच मुकाबला हुआ। विवियन ने चुम को हराकर टास्क जीता, लेकिन उन्होंने टिकट टू फिनाले लेने से इनकार कर दिया।
विवियन के बाद चुम को यह मौका दिया गया, लेकिन उन्होंने भी टिकट टू फिनाले लेने से मना कर दिया। यह ‘बिग बॉस’ के इतिहास में पहली बार हुआ है जब किसी कंटेस्टेंट ने फिनाले में सीधे प्रवेश करने का मौका ठुकरा दिया।
फिनाले की ओर बढ़ता रोमांच
शो के फिनाले में अब सिर्फ 9 दिन बचे हैं और हर एपिसोड में ट्विस्ट एंड टर्न्स देखने को मिल रहे हैं। फिनाले में पहुंचने के लिए कंटेस्टेंट्स के बीच कड़ी टक्कर चल रही है।
मेकर्स ने यह सुनिश्चित किया है कि शो के आखिरी कुछ दिन दर्शकों के लिए यादगार बनें। नॉमिनेशन, एविक्शन और टिकट टू फिनाले जैसे टास्क के जरिए शो की रोमांचकता बनी हुई है।
क्या फिनाले तक पहुंच पाएंगे फेवरेट कंटेस्टेंट?
फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट को फिनाले तक पहुंचाने के लिए जमकर वोट कर रहे हैं। अब देखना यह है कि आने वाले एपिसोड्स में कौन से कंटेस्टेंट्स दर्शकों का दिल जीतते हैं और कौन बाहर का रास्ता देखता है।
और पढ़ें: Bigg Boss Biased Decisions: फिनाले से पहले बायस्ड फैसलों ने बढ़ाई बहस, ये 5 बड़े विवाद बने सुर्खियां