Bigg Boss 18: चुम दरांग के गाली देने पर भड़क उठे अविनाश मिश्रा, खो दिया आपा और शुरू हो गई हाथापाई, क्या होंगे शो से बाहर?

Chum Darang-Avinash Mishra fight
Source: Google

रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ (Bigg Boss 18) के घर में हर दिन कोई न कोई विवाद होता रहता है। शो इस समय काफी दिलचस्प मोड में चल रहा है। इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 सदस्य नॉमिनेट हुए हैं, लेकिन राशन पाने के लिए किन्हीं दो को जेल जाना पड़ेगा या फिर किसी एक को एलिमिनेट किया जा सकता है। इस बीच अविनाश मिश्रा और चुम दरंग (Chum Darang-Avinash Mishra fight) के बीच इतनी लड़ाई हो जाती है कि घरवाले अविनाश को एलिमिनेट करने के लिए वोट करने पर मजबूर हो जाएंगे। और अब सवाल यह है कि क्या अविनाश घर से बेघर होने वाले हैं।

और पढ़ें: पहली पत्नी के जाने के बाद डिप्रेशन में थे हरिवंश राय बच्चन, बिग बी ने बताया बरेली में हुई थी मां से पहली मुलाकात

दरअसल, बिग बॉस 18 के बुधवार के एपिसोड के प्रोमो वीडियो में दिखाया गया है कि सभी कंटेस्टेंट लिविंग एरिया में एक साथ बैठे हैं। बिग बॉस कहते हैं, ‘अगर आप घरवाले हैं और चाहते हैं कि घर में राशन आए और घर का भविष्य अच्छा हो तो अभी आपको दो घरवालों को जेल में डालना होगा या उनमें से किसी एक को घर से बेघर करना होगा।’

अविनाश और आरफीन खान के झगड़े से शुरू हुआ विवाद

इसके बाद अविनाश मिश्रा खुद ही कहने लगते हैं, ‘हम चाहते हैं कि अविनाश जेल जाए।’ फिर आरफीन खान कुछ कहते हैं, जिसके बाद अविनाश भड़क जाते हैं और कहते हैं, ‘मुझसे पंगा मत लेना!’ दोनों के बीच तीखी बहस होती है। अविनाश कहते हैं, ‘किसी की अकेले बोलने की हिम्मत नहीं है, जब मैं बोलता हूं तो सबकी जुबान खुल जाती है।’

दोनों की लड़ाई में कूदीं चुम दरांग- Chum Darang-Avinash Mishra fight

आरफीन खान चुप होने को बोलते हैं, यह सुनकर अविनाश और गुस्सा हो जाता है। फिर चुम दरांग समझाने की कोशिश करती है, लेकिन अविनाश उससे कहता है, ‘मुझसे बात करो, उनसे मत बात करो।’ इसके बाद चुम भी अपना आपा खो देती है और कहती है, ‘हम बात कर रहे हैं, लेकिन तुम सुन नहीं रहे हो!’

चुम ने दी गाली

अविनाश और आरफीन की लड़ाई अब अविनाश और चुम की लड़ाई शुरू हो जाती है। बहस के दौरान चुम अपशब्द का इस्तेमाल करती हैं, जिसके बाद अविनाश का गुस्सा फूट पड़ता है। वो कंट्रोल से बाहर हो जाते हैं। इसके बाद रजत दलाल की आवाज आती है, ‘हमने जो रास्ता नहीं चुना था, जो सही नहीं था, इस बिहेवियर के बाद हमें लगता है कि वो चीज जायज है। हमारे पास 10 वोट हैं, जो एलिमिनेशन के फेवर में हैं।’

अविनाश होंगे एविक्ट!

इसके बाद बिग बॉस घोषणा करते हैं कि अविनाश अभी घर से बेघर (Avinash Mishra eviction) होते हैं। इस खबर से उनकी दोस्त ईशा और एलिस चौंक जाती हैं। मालूम हो कि इस हफ्ते घर से बेघर होने के लिए 10 कंटेस्टेंट नॉमिनेट हुए थे।

और पढ़ें: दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर तक, पाकिस्तान में जन्मे ये बॉलीवुड सितारे फिर ऐसे बने B-Town के सुपरस्टार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here