Big Boss 18 updates: ‘बिग बॉस 18’ का घर, जहां हर दिन नए ड्रामे और रिश्तों की परतें खुलती हैं, इस बार ईशा सिंह (Eisha Singh) और अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra) के बीच के रिश्ते को लेकर चर्चा में है। अविनाश और ईशा की बढ़ती नजदीकियां और उनके बीच की केमिस्ट्री दर्शकों के लिए एक पहेली बन चुकी हैं। एक ओर जहां अविनाश खुले तौर पर अपनी पसंद जाहिर कर चुके हैं, वहीं ईशा इसे केवल दोस्ती का नाम देती हैं। लेकिन उनके व्यवहार और शब्दों के बीच बड़ा अंतर नजर आता है।
ईशा का दोहरा रवैया? (Big Boss 18 updates)
ईशा सिंह ने हमेशा कहा है कि अविनाश उनके अच्छे दोस्त हैं, लेकिन उनका व्यवहार कुछ और ही कहानी कहता है। घर में जब भी कोई और लड़की अविनाश से बात करती है, तो ईशा का पजेसिव होना यह सवाल उठाता है कि क्या यह सिर्फ दोस्ती है या उससे बढ़कर कुछ?
#WeekendKaVaar Promo- Salman teased Eisha with Shalin name and bashed Eisha & Kashishpic.twitter.com/dp0jk78VDH
— #BiggBoss_Tak👁 (@BiggBoss_Tak) December 27, 2024
सलमान खान (Salman Khan) ने ‘वीकेंड का वार’ में ईशा के इस रवैये पर सवाल उठाए। उन्होंने ईशा से पूछा, “शो के 12वें दिन पर आप अविनाश के लिए घर छोड़ने को तैयार थीं। लेकिन 80 दिन साथ रहने के बाद आपके विचार बदल गए? आखिर ऐसा क्या हुआ जो अब आप अविनाश को लेकर इतनी पजेसिव हैं, लेकिन उनके साथ कमिटमेंट से बच रही हैं?”
सलमान का गुस्सा और चुभते सवाल
सलमान ने ईशा पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा कि उनके व्यवहार से लगता है कि अविनाश उनके लिए महज एक खिलौना हैं। “जब मन चाहा, आपने चाबी दी और वह नाचे। यह सिर्फ उनके साथ मजाक करने जैसा है,” सलमान ने कहा।
उन्होंने ईशा से यह भी पूछा कि क्या उनका घर के बाहर कोई बॉयफ्रेंड है। ईशा ने इस बात को सिरे से नकारते हुए कहा, “नहीं सर, मेरा कोई बॉयफ्रेंड नहीं है।” इस पर सलमान ने चुटकी लेते हुए कहा, “अगर बॉयफ्रेंड नहीं, तो बहुत अच्छा दोस्त होगा। शायद मैं उन्हें जानता हूं। वो असल जिंदगी में बहुत शालीन होगा।”
ईशा और शालीन भनोट के रिश्ते की चर्चा
दरअसल यहां शालीन भनोट की बात की जा रही थी। कलर्स टीवी पर एक लोकप्रिय धारावाहिक में साथ काम कर चुके ईशा और शालीन के एक-दूसरे को डेट करने की अफवाह है। हालांकि, दोनों ने कभी भी अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से स्वीकार नहीं किया।
सलमान के इस बयान ने घर में और दर्शकों के बीच एक नई चर्चा को जन्म दिया है। क्या ईशा सच में अपने रिश्तों को लेकर उलझन में हैं, या यह सिर्फ खेल की रणनीति है?
अविनाश की स्थिति
अविनाश मिश्रा, जो ईशा के प्रति अपने इरादे साफ कर चुके हैं, अब खुद को उलझन में पा रहे हैं। एक तरफ वह ईशा के लिए अपना समर्पण दिखा चुके हैं, लेकिन दूसरी तरफ ईशा की अस्पष्टता उन्हें बार-बार सवालों के घेरे में खड़ा कर रही है।
और पढ़ें: Bigg Boss 18 updates: Kashish Kapoor ने Avinash Mishra को कहा ‘वुमनाइजर’, थप्पड़ मारने की दी धमकी