जानिए कौन है Big Boss OTT Season 3 की ये ‘गांव की छोरी’ शिवानी कुमारी

Shivani Kumar Big Boss OTT 3
Source- Jio Cinema

बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 की शुरुआत हो चुकी है. अनिल कपूर इस सीजन को होस्ट कर रहे हैं. 16 कंटेस्‍टेंट घर के अंदर गए हैं. बॉलीवुड एक्टर से लेकर यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स तक को मौका मिला है. बीते दिन शुक्रवार को बिग बॉस की ओर से सभी कंटेस्टेंट का प्रोमो रिलीज किया गया. इसमें  एक नाम ने सभी का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट किया और वह नाम है दलित समाज से आने वाली लड़की शिवानी कुमारी का. जी हां, यूपी के औरेया जिले के अरियारी गांव की रहने वाली शिवानी बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 में धमाल मचाने आई हैं.

और पढ़ें: वो काली, मोटी और फूहड़ है… जब शशि कपूर ने खुलेआम रेखा का उड़ाया था मजाक

बीते दिन जो प्रोमो जारी किया गया उसमें शिवानी को गुलाबी रंग के सूट-सलवार में देखा जा सकता है, जो कह रही है कि आपने शहर की गोरी तो बहुत देखी होगी लेकिन अब बारी है गांव की छोरी देखने की. देसी अंदाज अतरंगी, थोड़ी मीठी, थोड़ी तीखी. किसी ने कहा कि लड़की है, क्या ही कर पाएगी? मैंने कहा, ‘हैलो, होल्ड माय कैमरा, बिग बॉस के घर में सबको एंटरटेन करके दिखाएंगे.’

यूपी के बहुत ही मामूली परिवार से निकलने वाली ये लड़की अपनी काबिलियत के बलबूते आज सभी की नजरों में हैं. ये सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हैं. इंस्टाग्राम पर इनके फॉलोवर्स की संख्या 4 मिलियन यानी 40 लाख से ज्यादा है. इनका यूट्यूब चैनल भी है, जिस पर सब्सकाइबर्स की संख्या 2.27 मिलियन से ज्यादा है. वो अपने यूट्यूब पर अभी तक 400 से ज्यादा वीडियोज अपलोड कर चुकी हैं. ये जब 1 साल की थीं, तभी इनके सिर से पिता का साया उठ गया. ये 3 बहनें है. ऐसे में पिता के मां की देखरेख में ही ये बड़ी हुईं.

इनके स्ट्रगल के दिनों की बात करें तो जब इन्होंने अपनी पहली वीडियो डाली थी, तो पूरे गांव में बवाल मच गया था. गांव वालों की ओर से इन्हें काफी उलाहने सुनने को मिले थे. स्थिति तो ऐसी हो गई थी कि इन उलाहनों से तंग आकर शिवानी की अपनी मां ने ही इन्हें चाकू मार दिया था. लेकिन किसी ने सही कहा है कि समय से बड़ बलवान कोई नहीं हो सकता. शिवानी के मामले में भी यही हुआ. टिकटॉक से फेमस होने के बाद इंस्टाग्राम और यूट्यूब के जरिए शिवानी हर किसी के मोबाइल तक पहुंच गई. इनके अलावा शिवानी कुमारी ‘बलमा’ और ‘शोर’ नाम के दो गानों में भी नजर आ चुकी हैं. एक छोटे से गावं से निकली यह दलित लड़की आज बिग बॉस तक पहुंच गई है.

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये आने वाले समय में अन्य भी कई गानों में नजर आने वाली हैं. सोशल मीडिया पर शिवानी की जमकर तारीफ हो रही है. बहुजन समाज के लोगों की ओर से लगातार इनके वीडियोज शेयर किए जा रहे हैं. शिवानी बाबा साहेब को अपना आदर्श मानती हैं और उनकी मूर्ति के सामने कई वीडियोज भी बना चुकी हैं, जिनके व्यूज मिलियंस में हैं. फिलहाल बिग बॉस के घर में शिवानी कितना कमाल दिखा पाती हैं, इनके खेल को लेकर ऑडियंस की क्या प्रतिक्रिया रहती है, इस पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं.

और पढ़ें: ‘मेरे साथ 2 महीने रहो’, जब डायरेक्टर ने एक्ट्रेस मीता वशिष्ठ के सामने रखी बेतुकी शर्त, सालों बाद खोली इंडस्ट्री की पोल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here