बॉलीवुड में इस समय शोक की लहर है। हर साल ईद के मौके पर बड़ी इफ्तिहार पार्टी करने वाले सीनियर एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी (NCP leader Baba Siddiqui Murder) की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। उनकी हत्या मुंबई के बांद्रा ईस्ट में हुई, जिससे पूरे शहर में सनसनी फैल गई। बाबा, उनके बेटे और विधायक जीशान सिद्दीकी (zeeshan siddiqui) के दफ्तर के बाहर थे, तभी शूटरों ने उन पर फायरिंग कर दी। बाबा सिद्दीकी को इलाज के लिए लीलावती अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मौत हो गई। बाबा सिद्दीकी की हत्या के तार गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई से जुड़ रहे हैं। इस बीच लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है।
बाबा सिद्दीकी की मौत के बाद सलमान गहरे सदमे में हैं, क्योंकि बाबा ने ही शाहरुख खान और सलमान खान के बीच सालों पुरानी लड़ाई को खत्म कर दोनों में सुलह कराई थी। हालांकि, बाबा सिद्दीकी की सलमान से गहरी दोस्ती को भी उनकी मौत का कारण बताया जा रहा है।
सलमान-शाहरुख खान पैचअप- Salman-Shahrukh Khan Patch Up
साल 2008 में कैटरीना कैफ की बर्थडे पार्टी के दौरान शाहरुख खान और सलमान खान के बीच झगड़ा (Fight Between Salman-Shahrukh Khan)हो गया था। दोनों के बीच तीखी बहस हुई थी। इसके बाद शाहरुख और सलमान खान ने 5 साल तक एक-दूसरे से बात नहीं की। फिर साल 2013 में बाबा सिद्दीकी की इफ्तार पार्टी (Baba Siddiqui’s Iftar Party) में दोनों की दोस्ती हो गई। रिपोर्ट्स की मानें तो बाबा ने पार्टी में शाहरुख खान को सलमान के पिता सलीम खान (Salman’s Father Salim Khan) के बगल में बैठाया था, ताकि दोनों का झगड़ा खत्म हो सके।
इस पार्टी में हुआ ये था कि सलमान के आने से पहले शाहरुख सलीम खान से बात कर रहे थे। तभी सलमान आते हैं और शाहरुख को गले लगा लेते हैं। इस तरह दोनों के बीच लंबे समय से चली आ रही दुश्मनी खत्म हो जाती है और इस तरह से झगड़े को सुलझाने में बाबा सिद्दीकी का अहम योगदान रहा।
क्या सलमान से दोस्ती सिद्दीकी को भारी पड़ी?
दशहरा के दौरान सड़क पर सिद्दीकी की हत्या से कई सवाल उठ खड़े हुए हैं। सवाल ये है कि क्या बाबा सिद्दीकी को सलमान खान से करीबी रिश्ता रखने की कीमत चुकानी पड़ी? दरअसल, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने भी बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ले ली है। सूत्रों के मुताबिक, लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने कथित सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि जो भी सलमान की मदद करेगा, उसे अपना हिसाब चुकाना होगा।
सिद्दीकी को गोली मारने वाले दोनों संदिग्ध बिश्नोई गिरोह के थे
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सिद्दीकी को गोली मारने के आरोप में हिरासत में लिए गए दोनों संदिग्धों ने बिश्नोई गैंग (Bishnoi Gang) के सदस्य होने का दावा किया है। इनमें से एक हरियाणा का गुरमेल सिंह नाम का बंदूकधारी है। दूसरा शूटर धर्मराज कश्यप यूपी का रहने वाला है। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, हिरासत में लिए गए दोनों बंदूकधारियों ने कथित तौर पर कहा है कि वे लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य हैं। वे एक-दो महीने पहले बाबा सिद्दीकी के घर की टोह लेने आए थे।
‘जो सलमान का दोस्त, वह लॉरेंस का दुश्मन’
दरअसल, पिछले साल न्यूज़18 इंडिया को दिए इंटरव्यू में लॉरेंस बिश्नोई के करीबी रोहित गोदारा ने कहा था कि सलमान खान के दोस्त सभी हमारे दुश्मन हैं। वहीं सलमान खान और बांद्रा ईस्ट के पूर्व विधायक बाबा सिद्दीकी की दोस्ती जगजाहिर है। इस गिरोह को लॉरेंस बिश्नोई (Lawrence Bishnoi) का भाई अनमोल चलाता है, जो अमेरिका में है। बिश्नोई फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद है। सलमान के घर फायरिंग के पीछे भी अनमोल की पहचान मास्टरमाइंड के तौर पर सामने आई है। पुलिस अभी भी मामले की जांच कर रहे हैं और उनकी रिपोर्ट अभी भी लंबित है।
और पढ़ें: वैनिटी में हिडन कैमरा! तमिल हीरोइन ने खोली इंडस्ट्री के मर्दों की पोल, जानिए चौंकाने वाला सच