Bigg Boss 18 Updates: टीवी का सबसे पॉपुलर रियलिटी शो ‘बिग बॉस 18’ इस बार अपने विवादों और ड्रामे की वजह से सुर्खियों में है। शो में सबसे बड़ा ट्विस्ट है अविनाश मिश्रा का गुस्सा, जिसने न सिर्फ घरवालों पर बल्कि शो के मेकर्स पर भी सवाल खड़े कर दिए। अविनाश ने शो के ‘नो इविक्शन’ वाले फैसले पर अपना गुस्सा जाहिर किया और सीधे तौर पर बिग बॉस को बायस्ड करार दिया।
‘नो इविक्शन’ पर भड़के अविनाश- Bigg Boss 18 Updates
दरअसल, पिछले एपिसोड में घर में एविक्शन का समय था और कशिश कपूर को सबसे कम वोट मिले थे। फराह खान ने उन्हें घर से बाहर जाने को कहा था, लेकिन फिर अचानक से फराह ने कहा कि अभी तुम रुको और इन घरवालों को पानी पिला-पिलाकर मारो क्योंकि तुम इविक्ट नहीं हो रही हो। इस फैसले से कुछ घरवाले खुश हुए तो कुछ को यह अप्रत्याशित और उलझन भरा लगा। इस पर अविनाश मिश्रा नाराज हो गए और उन्होंने खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की।
Avinash ki buri tarah jal gyi h
=> #Biggboss18 || #Biggboss || #BB18
=> [ #KaranVeerMehra || #VivianDsena || #ChahatPandey || #DigvijayRathee || #RajatDalal || #AvinashMishra ] pic.twitter.com/QjiFJ42FDt
— iTV Spicy (@iTv_Spicy) December 8, 2024
अविनाश ने खोला बिग बॉस का राज़
अविनाश मिश्रा (Avinash Mishra exposed Bigg Boss Game) ने शो के बाद मीडिया से बात करते हुए बिग बॉस के फैसले पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “भाई, अब मैं ओपनली बोल रहा हूं, बिग बॉस आप भी क्लियर बोल दो। जब भी उन लोगों का लॉट नॉमिनेट होता है तो उनका ‘नो इविक्शन’ हो जाता है। यह तीसरी बार है जब नो इविक्शन वाला खेल चल रहा है।” अविनाश ने शो के मेकर्स और उसकी निष्पक्षता पर निशाना साधते हुए कहा कि यह साफ तौर पर बायस्ड है, और कुछ कंटेस्टेंट्स को विशेष रूप से बचाया जा रहा है।
करणवीर मेहरा के इर्द-गिर्द घूमता शो
वहीं, ‘बिग बॉस 18’ में इस समय सारा गेम एक ही व्यक्ति, करणवीर मेहरा (Karanveer Mehra) के इर्द-गिर्द घूमता हुआ नजर आ रहा है। शो के कई कंटेस्टेंट्स ने यह संकेत दिया है कि करणवीर ने अपनी पॉलिटिक्स और स्ट्रेटजी से इस सीज़न को कंट्रोल कर लिया है। करणवीर की लोकप्रियता और उनका मजबूत गेमिंग स्ट्रेटेजी अब शो के बाकी प्रतियोगियों को कड़ी चुनौती दे रही है।
अविनाश और करणवीर का टकराव
अविनाश मिश्रा का गुस्सा अब और भी बढ़ सकता है, क्योंकि वह इस खेल में खुद को पीछे महसूस कर रहे हैं। वहीं, करणवीर मेहरा के साथ उनका टकराव भी दर्शकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन चुका है। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि शो में आगे क्या मोड़ आता है और अविनाश मिश्रा अपने बयान के बाद किस तरह से खेल में शामिल होते हैं।
‘बिग बॉस 18’ में हो रहे इन घटनाक्रमों ने शो को और भी दिलचस्प बना दिया है। अविनाश मिश्रा का बिग बॉस पर बायस्ड होने का आरोप और करणवीर मेहरा के इर्द-गिर्द घूमते गेम ने दर्शकों के बीच एक नई बहस को जन्म दिया है। अब यह देखना होगा कि अगले दिनों में इस विवाद का शो पर क्या असर पड़ता है और कौन सा कंटेस्टेंट गेम में अपनी पकड़ मजबूत कर पाता है।
और पढ़ें: बिग बॉस 18: अनुराग कश्यप की एंट्री से शो में आया नया ट्विस्ट, शिल्पा शिरोडकर ने खोली दिल की बात