अर्जुन रामपाल: स्टारडम की बुलंदियों से लेकर करियर के गिरने तक की कहानी

Arjun Rampal Film Career, arjun rampal birthday
Source: Google

Arjun Rampal Film Career: बॉलीवुड एक्टर अर्जुन रामपाल आज यानी 26 नवंबर को अपना 52वां जन्मदिन मना रहे हैं (Arjun Rampal Birthday)। एक समय में अर्जुन इंडस्ट्री के सबसे पॉपुलर और टैलेंटेड एक्टर्स में से एक थे। उनकी एक्टिंग और लुक्स ने उन्हें बॉलीवुड में खास पहचान दिलाई। लेकिन उनकी प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में आए उतार-चढ़ाव ने उनके करियर को ऐसा मोड़ दिया, जहां से वे कभी वापस अपनी पुरानी जगह पर नहीं पहुंच पाए।

और पढ़ें: कपूर खानदान का गुमनाम सितारा, जानें रविंद्र कपूर की अनसुनी कहानी

फिल्मों में शुरुआती करियर और सफलता- Arjun Rampal Film Career

अर्जुन रामपाल ने अपने करियर (Arjun Rampal Film Career) की शुरुआत एक म्यूजिक वीडियो से की थी, जिसके बाद उन्हें फिल्म ‘प्यार इश्क और मोहब्बत’ ऑफर हुई। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, लेकिन अर्जुन की एक्टिंग को सराहा गया। इसके बाद उन्होंने ‘दीवानापन’ और ‘मोक्ष’ जैसी फिल्मों में काम किया। ये फिल्में भले ही कमर्शियली सफल न रही हों, लेकिन अर्जुन की एक्टिंग को खूब तारीफें मिलीं। धीरे-धीरे उनका करियर रफ्तार पकड़ रहा था और उन्हें कई बड़े प्रोजेक्ट ऑफर हो रहे थे।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Arjun Rampal (@rampal72)

शाहरुख और ऋतिक से खटास

अर्जुन रामपाल का करियर (Arjun Rampal Film Career) और फिल्में बढ़िया चल रही थीं। इसी बीच बॉलीवुड के सफर में अर्जुन रामपाल की दोस्ती और रिश्तों की भी खूब चर्चा हुई। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) से उनकी दोस्ती तब शुरू हुई जब उन्होंने ‘कभी अलविदा ना कहना’ में कैमियो किया था। इसके बाद दोनों ने फिल्म ‘रा.वन’ में साथ काम किया। लेकिन 2011 में आई इस फिल्म के बाद दोनों के बीच दूरियां बढ़ गईं।

इस दौरान अर्जुन का नाम ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की पत्नी सुजैन खान से जुड़ने लगा। सुजैन का फ्रेंड सर्किल शाहरुख की पत्नी गौरी खान से जुड़ा, जहां से अर्जुन और सुजैन करीब आए। इन घटनाओं ने शाहरुख और ऋतिक दोनों से अर्जुन के रिश्ते खराब कर दिए।

लगातार गलत फैसलों ने डूबा करियर

अर्जुन रामपाल के करियर के डूबने की सबसे बड़ी वजह उनके द्वारा लिए गए गलत फैसले माने जाते हैं। उन्होंने कई हिट फिल्में ठुकराईं, जो बाद में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचाने में सफल रहीं। इसी दौरान उन्होंने अपनी होम प्रोडक्शन ‘चेंजिंग गणेशा’ शुरू की, लेकिन यह भी फ्लॉप साबित हुई। इस दौरान उनके रिश्ते और करियर में परेशानियां बढ़ती गईं।

निजी जिंदगी में मुश्किलें और तलाक

अर्जुन की निजी जिंदगी भी काफी विवादित रही है। उन्होंने 2019 में अपनी पत्नी मेहर जेसिया को तलाक दे दिया था। इसके बाद वे साउथ अफ्रीकन मॉडल गैब्रिएला डेमेट्रिएड्स के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे। उनके इस फैसले ने उनकी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ दोनों को प्रभावित किया।

बिजनेस में घाटा और दिवालिया घोषित होना

अर्जुन ने करियर के साथ-साथ बिजनेस में भी हाथ आजमाया, लेकिन वहां भी उन्हें बड़ा घाटा हुआ। लोन न चुका पाने की वजह से उन्हें बैंक करप्ट घोषित कर दिया गया।

असली वजह क्या थी?

अर्जुन रामपाल का करियर इसलिए बर्बाद हो गया क्योंकि वे अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को सही से हैंडल नहीं कर पाए। उनके गलत फैसले, खराब रिश्ते और लगातार विवादों ने उनकी छवि को प्रभावित किया।

अर्जुन रामपाल की नई उम्मीदें

हालांकि, हाल ही में अर्जुन रामपाल ने वेब सीरीज और ओटीटी प्लेटफॉर्म पर वापसी करने की कोशिश की है। वे अभी भी अपनी एक्टिंग के जरिए बॉलीवुड में अपनी जगह बनाने की कोशिश कर रहे हैं।

और पढ़ें: जानिए कौन हैं राइमा सेन? बंगाली सिनेमा से मिली ऐक्टिंग की विरासत, लेकिन बॉलीवुड में किया संघर्ष

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here