अंबानी परिवार ने कराई 50 गरीब जोड़ों की शादी, अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी की तारीख भी आई सामने

Anant and Radhika Merchant's wedding date revealed
Source: google

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के दो प्री-वेडिंग फंक्शन के बाद आखिरकार उनकी शादी की तारीख सामने आ गया है। शादी समारोह में अब सिर्फ एक हफ्ता ही बचा है। पिछले दो प्री-वेडिंग फंक्शन में इंटरनेशनल सितारों ने अपनी मौजूदगी से इसमें चार चांद लगा दिए थे। और अब शादी में भी कुछ मशहूर सितारों को बुलाने की योजना है। हालांकि अनंत और राधिका मर्चेंट की शादी से पहले अंबानी परिवार ने मंगलवार को 50 गरीब जोड़ों की शादी का इंतजाम किया था। इस सामूहिक विवाह का आयोजन अंबानी परिवार ने बेहद भव्य तरीके से किया था।

और पढ़ें: 165 करोड़ का नेकलेस, 450 करोड़ का विला, मुकेश अंबानी की लाडली के अनोखे हैं लग्जरी शौक 

सामूहिक विवाह के बाद नीता अंबानी ने मीडिया से कहा कि इसके साथ ही घर में शादी समारोह शुरू हो गया है। खबरों की मानें तो सामूहिक विवाह का आयोजन मुंबई से करीब 100 किलोमीटर दूर पालघर में किया गया। इस समारोह में अंबानी परिवार ने प्रत्येक नवविवाहित जोड़े को सोने का मंगलसूत्र, शादी की अंगूठियां और नाक की पिन के साथ ही कान की बालियां भेजीं। पैर की अंगूठियां और पायल जैसे चांदी के आभूषण भी दिए गए। इसके साथ ही शगुन के तौर पर एक लाख का चेक भी दिया गया।

कब है शादी?

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी 12 जुलाई को जियो वर्ल्ड सेंटर में होने जा रही है। शादी के फंक्शन तीन दिनों तक चलने वाले हैं। 12 जुलाई को शुभ विवाह होने जा रहा है। जिसके बाद 13 जुलाई शुभ आशीर्वाद का दिन होगा। इस दिन लोग नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद देने आएंगे। इसके बाद 14 जुलाई को मंगल उत्सव या वेडिंग रिसेप्शन होने जा रहा है। इन तीन दिनों के फंक्शन में बॉलीवुड के साथ-साथ हॉलीवुड के सितारे भी परफॉर्म करने वाले हैं। खबरों की मानें तो इस शादी में महफिल जमाने के लिए एडेल, ड्रेक और लाना डेल रे को मुंबई बुलाने की कोशिश हो रही है। इंडिया टुडे की रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि अभी इनसे लेनदेन की बातें चल रही हैं।

दोनों प्री-वेडिंग फंक्शन में मची थी धूम

कुछ समय पहले ही अनंत और राधिका के दो प्री-वेडिंग फंक्शन हुए थे। पहले प्री-वेडिंग फंक्शन में रिहाना ने परफॉर्म किया था। इसके अलावा कई बॉलीवुड सेलेब्स ने भी परफॉर्म किया था। पहली बार सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान ने भी साथ में परफॉर्म किया था। तीनों खान को एक साथ देखकर फैंस भी काफी खुश हुए थे। वहीं, अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की दूसरी प्री-वेडिंग पार्टी 29 मई 2024 को इटली के आलीशान क्रूज पर डिनर से शुरू हुई थी और प्री-वेडिंग बैश 1 जून 2024 को इटली के पोर्टोफिनो में खत्म हुई थी।

और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी के कंटेस्टेंट क्यों हैं शिवानी कुमारी से खफा? क्यों सब चाहते हैं शिवानी हो जाए घर से बाहर 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here