Aman Gupta on Kartik Aaryan: फिल्मी सितारे अक्सर अपने व्यवहार और व्यक्तित्व के लिए चर्चा में रहते हैं। हाल ही में ‘बोट’ कंपनी के सह-संस्थापक और ‘शार्क टैंक इंडिया’ के जज अमन गुप्ता ने एक बॉलीवुड अभिनेता पर तीखा बयान दिया है। हालांकि उन्होंने सीधे तौर पर उसका नाम नहीं लिया, लेकिन उनके बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी है।
और पढ़ें: Who is Zubeidaa Begum: एक आज़ाद ख्याल महिला की कहानी, जो इतिहास और सिनेमा में अमर हो गई
क्या कहा अमन गुप्ता ने? (Aman Gupta on Kartik Aaryan)
अमन गुप्ता हाल ही में ‘शार्क टैंक इंडिया’ के साथी जज अनुपम मित्तल के पॉडकास्ट पर नजर आए। इस दौरान उन्होंने एक अभिनेता के व्यवहार पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, “हमने एक बड़े अभिनेता के साथ काम किया था जो हमारे ब्रांड एंबेसडर थे। शुरुआत में मैंने उनके बारे में बहुत अच्छी बातें सुनीं और पढ़ीं, लेकिन जब हमने उनके साथ काम किया, तो उनका असली चेहरा सामने आया।”
‘हंबल दिखावा’ और असलियत का आरोप
अमन ने आगे कहा, “लोग उनके बारे में लिखते हैं कि वह बेहद विनम्र और अच्छे हैं। उनके इकोनॉमी क्लास में सफर करने और पैपराजी के साथ अच्छे व्यवहार की तारीफ होती है। लेकिन जब हमने उनके साथ काम किया, तो उनका व्यवहार बहुत अलग था। यह समझ आया कि कुछ लोग विनम्रता का सिर्फ दिखावा करते हैं।”
सोशल मीडिया पर शुरू हुई अटकलें
अमन गुप्ता के इस बयान के बाद सोशल मीडिया पर कयासों का दौर शुरू हो गया है। रेडिट और अन्य प्लेटफॉर्म्स पर यूजर्स इस बात का अंदाजा लगाने में जुटे हैं कि अमन ने किस अभिनेता की बात की।
कौन हैं ये अभिनेता?
‘बोट’ के ब्रांड एंबेसडर रह चुके दो बड़े नामों की चर्चा हो रही है:
1. कार्तिक आर्यन – कार्तिक 2018 में ‘बोट’ के पहले ब्रांड एंबेसडर बने थे। उनके इकोनॉमी क्लास में सफर करने और विनम्रता की अक्सर तारीफ होती है।
2. दिलजीत दोसांझ – 2020 में ‘बोट’ के ब्रांड एंबेसडर बने दिलजीत दोसांझ को भी उनके शांत और सहज व्यक्तित्व के लिए जाना जाता है।
हालांकि, सोशल मीडिया पर कार्तिक आर्यन का नाम सबसे ज्यादा लिया जा रहा है।
नेटीजन्स की प्रतिक्रिया
अमन गुप्ता के बयान ने इंटरनेट पर चर्चा छेड़ दी है। कुछ यूजर्स ने कहा कि यह बयान स्टार्स के दोहरे चेहरे को उजागर करता है, जबकि अन्य ने इसे सिर्फ एक प्रचार रणनीति बताया।
क्या है सच्चाई?
अमन गुप्ता ने बयान देते समय किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन उनके इस बयान ने यह साफ कर दिया कि वे जिस अभिनेता की बात कर रहे हैं, वह सार्वजनिक रूप से अपने व्यक्तित्व को लेकर चर्चित है।
वहीं, अमन गुप्ता के इस बयान ने न केवल इंटरनेट पर बहस छेड़ी है, बल्कि यह सवाल भी उठाया है कि क्या फिल्मी सितारे वाकई अपनी विनम्रता को लेकर ईमानदार होते हैं?
अमन गुप्ता और ‘शार्क टैंक इंडिया’
अमन गुप्ता ‘बोट’ कंपनी के सह-संस्थापक और चीफ मार्केटिंग ऑफिसर हैं। वे ‘शार्क टैंक इंडिया’ शो के मुख्य जज में से एक हैं और अक्सर अपने बेबाक बयानों के लिए चर्चा में रहते हैं। शो का नया सीजन 6 जनवरी 2025 से शुरू होने जा रहा है।