Aishwarya Rai Biggest Flop: बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा और मशहूर अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन एक बार फिर सुर्खियों में हैं। पिछले कुछ महीनों से उनके और उनके पति अभिषेक बच्चन के रिश्ते को लेकर कई तरह की अफवाहें उड़ रही हैं। इन अफवाहों में कहा जा रहा था कि बच्चन परिवार ने ऐश्वर्या से दूरी बना ली है और दोनों के बीच तलाक की नौबत आ रही है। लेकिन अब इन सभी अफवाहों पर विराम लग गया है, जब ऐश्वर्या और अभिषेक की कुछ ताज़ा तस्वीरें और वीडियो सामने आए हैं, जिसमें वे साथ में खुश और मुस्कुराते हुए नज़र आ रहे हैं।
और पढ़ें: आमिर खान: संघर्षों के साथ सुपरस्टार बनने की कहानी, ऑटो पर खुद चिपकाए अपनी फिल्म के पोस्टर
तलाक की अफवाहों पर लगा विराम
तस्वीरों और वीडियो से यह भी पता चला कि ऐश्वर्या और अभिषेक के बीच प्यार और समझ पहले की तरह ही बनी हुई है। दोनों एक-दूसरे के साथ सहज और खुश दिखे, जिससे साबित हुआ कि उनके रिश्ते में कोई खटास नहीं है। इससे उनके तलाक को लेकर फैल रही सभी अफवाहों को खारिज कर दिया गया। खबरों की मानें तो अभिषेक और ऐश्वर्या का प्यार फिल्मों के दौरान परवान चढ़ा था। दोनों ने साथ में कई फिल्में की हैं, हालांकि वो फिल्में ज्यादा सफल नहीं रहीं। साथ में एक फिल्म ऐसी भी थी जो ऐश्वर्या के करियर की बहुत बड़ी फ्लॉप साबित हुई थी (Aishwarya Rai Abhishek Bachchan film)। इस फिल्म की वजह से डायरेक्टर को भी काफी नुकसान हुआ था। चलिए आपको बताते हैं वो कौन सी फिल्म थी।
ऐश्वर्या की शानदार फिल्मी करियर और एक बड़ी फ्लॉप- Aishwarya Rai Biggest Flop
ऐश्वर्या राय बच्चन ने अपनी फिल्मी करियर (Aishwarya Rai film career) की शुरुआत से ही न केवल बॉलीवुड बल्कि अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में भी अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। मिस वर्ल्ड का खिताब जीतने के बाद बॉलीवुड में कदम रखने वाली ऐश्वर्या ने ‘जोश’, ‘हम दिल दे चुके सनम’, ‘दिल का रिश्ता’, ‘देवदास’, और ‘कभी अलविदा ना कहना’ जैसी फिल्मों से एक खास पहचान बनाई है। लेकिन उनके करियर में एक ऐसा मोड़ भी आया जब एक फिल्म ने पूरी तरह से उनकी उम्मीदों को धराशायी कर दिया।
‘उमराव जान’ की असफलता
यह फिल्म थी ‘उमराव जान’ (Aishwarya Rai Umrao Jaan), जो ऐश्वर्या राय के करियर की सबसे बड़ी फ्लॉप साबित हुई। फिल्म का निर्देशन जेपी दत्ता ने किया था और इसमें ऐश्वर्या राय ने मशहूर काव्वाली फिल्म ‘उमराव जान’ की अभिनेत्री रेखा की भूमिका निभाई थी। ‘उमराव जान’ को लेकर काफी उम्मीदें थीं, क्योंकि यह फिल्म 1981 में रेखा की ऐतिहासिक फिल्म ‘उमराव जान’ का रीमेक थी, जो एक क्लासिक बन चुकी थी। फिल्म में ऐश्वर्या राय ने मुख्य भूमिका निभाई, जिसमें उन्होंने एक ऐतिहासिक किरदार निभाया था। हालांकि, न तो फिल्म का निर्देशन और न ही ऐश्वर्या की अदाकारी दर्शकों को प्रभावित कर पाई।
‘उमराव जान’ का बजट
फिल्म को बड़े बजट के साथ बनाया गया था और ऐश्वर्या ने इसमें बेहतरीन अभिनय किया था, लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई। इसके कारण न केवल ऐश्वर्या की छवि को झटका लगा, बल्कि फिल्म के डायरेक्टर भी बुरे दौर से गुजरे। फिल्म का बजट 15 करोड़ रुपये था, लेकिन बॉक्स ऑफिस पर यह सिर्फ 7.42 करोड़ रुपये ही कमा पाई, जो कि फिल्म की लागत के मुकाबले बहुत ही कम था।
इस फिल्म की असफलता ने न सिर्फ ऐश्वर्या के करियर को झटका दिया, बल्कि जेपी दत्ता के निर्देशन को भी कड़ा धक्का पहुंचाया। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘उमराव जान’ की असफलता से जेपी दत्ता बुरी तरह टूट गए थे। फिल्म के फ्लॉप होने के बाद वे इतने मानसिक दबाव में आ गए थे कि अपनी अगली फिल्म ‘पलटन’ को बनाने में उन्हें पूरे 12 साल का समय लगा।
जेपी दत्ता का करियर: ‘पलटन’ से ‘बॉर्डर 2’ तक
‘उमराव जान’ की असफलता के बाद, जेपी दत्ता के करियर में एक लंबा ठहराव आ गया। वे अपनी अगली फिल्म ‘पलटन’ को बनाने में इतने समय तक लगे कि यह फिल्म 12 साल बाद 2018 में रिलीज हो पाई। ‘पलटन’ भी दर्शकों से ज्यादा सफलता नहीं प्राप्त कर पाई, लेकिन जेपी दत्ता ने कभी हार नहीं मानी। अब वह एक नई वॉर ड्रामा फिल्म ‘बॉर्डर 2’ पर काम कर रहे हैं, जो 23 जनवरी 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी देओल, दिलजीत दोसांझ और वरुण धवन जैसे बड़े कलाकारों को देखने को मिलेगा।