Bigg Boss 18 Double Eviction: मुस्कान बामने के बाद ये कंटेस्टेंट हुई घर से बेघर! शो में 400 जोड़ी कपड़े लेकर पहुंची थीं

Nyrraa M Banerjee got evicted
Source: Google

सलमान खान का शो (Salman Khan Show Bigg Boss 18) इस समय काफी ट्विस्ट एंड टर्न्स के साथ दिलचस्प होता जा रहा है। ‘बिग बॉस 18’ में एक के बाद एक एविक्शन हो रहे हैं। इस रियलिटी शो से बाहर जाने वाली पहली  कंटेस्टेंट ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा (Viral Bhabhi Hema Sharma eviction) थी। अब इस हफ्ते बिग बॉस 18 अपने दर्शकों को फिर से झटका दे सकता है। आपको बता दें कि इस हफ्ते बिग बॉस 18 में डबल एविक्शन (Bigg Boss 18 Double Eviction) हुआ है। मुस्कान बामने पहले ही इस शो से बाहर आ चुकी हैं। अब एक और कंटेस्टेंट घर से बेघर हो गई है।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: ‘वायरल भाभी’ हेमा शर्मा के बाद इस कंटेस्टेंट का बंधा ‘बिग बॉस 18’ के घर से बोरिया-बिस्तर 

नायरा बनर्जी हुई घर से बाहर – Naira Banerjee Big Boss Eviction

बिग बॉस 18 से जुड़ी अपडेट देने वाले ‘बिग बॉस तक’ के मुताबिक, नायरा बनर्जी (Nyrraa M Banerjee) भी डबल एलिमिनेशन में घर से बेघर हो गईं। वह पहले से ही घर से बेघर होने के लिए नॉमिनेट थीं, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि डबल एलिमिनेशन (Bigg Boss Double Eviction) हो सकता है। और जब हुआ तो नायरा बनर्जी ही इसका हिस्सा बनी। नायरा 400 जोड़ी कपड़े लेकर बिग बॉस के घर पहुंची थीं। उन्हें पूरा भरोसा था कि वह फिनाले तक जरूर पहुंचेंगी। लेकिन उनका सपना टूट गया।

डेंजर जोन में थी नायरा बनर्जी

सूत्रों के मुताबिक मुस्कान के घर से बेघर होने के बाद नायरा बनर्जी डेंजर जोन में पहुंच गई थी। ऐसी अफवाहें थीं कि निर्माता इस हफ्ते उन्हें घर से निकालने का फैसला करेंगे। हालांकि नायरा को घर से बाहर करने के लिया ‘वीकेंड का वार’ तक का इंतज़ार नहीं किया गया।

फिनाले में पहुंचने की थी उम्मीद

नायरा एम. बनर्जी के बाहर होने से पूरा घर और बिग बॉस 18 के प्रशंसक हैरान है। वहीं नायरा एम. बनर्जी को यकीन था कि वह फाइनल एपिसोड तक पहुंच जाएंगी। इसी वजह से वह इस घर में चार सौ जोड़ी कपड़े लेकर आई थीं। हालांकि, दुर्भाग्य से इस घर में उनका समय जल्दी ही खत्म हो गया।

20 दिन में 3 एलिमिनेशन, अब घर में ये कंटेस्टेंट्स

6 अक्टूबर को ‘बिग बॉस 18’ शुरू होने के बाद से पिछले 20 दिनों में तीन एलिमिनेशन हो चुके हैं। इसमें मुस्कान और नायरा के अलावा हेमा शर्मा का नाम भी शामिल है। वहीं, इस घर में विवियन डीसेना, चाहत पांडे, ऐलिस कौशिक, शिल्पा शिरोडकर, अविनाश मिश्रा, तजिंदर सिंह बग्गा, करणवीर मेहरा, शहजादा धामी, रजत दलाल, चुम दरंग और ईशा प्रतियोगी के रूप में बने हुए हैं।

और पढ़ें: Bigg Boss 18: एक बार फिर घरवालों के बीच राशन को लेकर हुई बहस, करणवीर ने ‘कुर्बानी’ देने से किया इनकार, कहा- ‘भूखा रहना मंजूर मगर….’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here