बिग बॉस के वीकेंड का वार में इस बार घर से ‘वड़ा पाव गर्ल’ यानी चंद्रिका दीक्षित बेघर हो गई हैं। घर से बेघर होने से पहले चंद्रिका ने विशाल के पैर पकड़कर माफी मांगी थी, लेकिन शो से बाहर होते ही उनके सुर बदल गए और उन्होंने विशाल के खिलाफ जहर उगलना शुरू कर दिया। शो से बाहर आने के बाद चंद्रिका ने शो के मेकर्स पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने शो को पक्षपाती बताया है। साथ ही उन्होंने साईं केतन राव मामले पर भी खुलकर बात की है।
और पढ़ें: Big Boss OTT: रणवीर शौरी के सपोर्ट में उतरीं नियति फतनानी, कहा- एक सच्चा कलाकार ही दूसरे….
विशाल को लेकर चंद्रिका का बयान
चंद्रिका ‘वड़ा पाव गर्ल’ के नाम से मशहूर हैं। उन्हें घर से बेघर होना पड़ा। उन्हें जनता से कम वोट मिलने के आधार पर बाहर किया गया। उन्होंने बाहर आकर कहा कि उन्हें विशाल से माफ़ी मांगने का पछतावा है। हाल ही में ‘टाइम्स नाउ’ को दिए इंटरव्यू में चंद्रिका ने विशाल पांडे के बारे में बात करते हुए कहा, ‘उसे इस हफ्ते ही एविक्ट कर दिया जाना चाहिए था। कमेंट और बाकी सब एक तरफ है और दूसरी तरफ है उनका गेम। वो अकेले बैठ कर वन मैन आर्मी की तरह नहीं खेल सकते। उन्हें झुंड चाहिए है हमेशा। जब उनके मां-बाप आये। वो कितना रो रहे थे, ऐसा दिखाया या गया कि उन्होंने कुछ और कहा और कुछ दिखाया। तो ये सब सुनकर मैं बहुत दुखी हुई कि इसके लिए मैं कैरेक्टर सर्टिफिकेट नहीं दे सकती। मैं सच्चे दिल से हाथ जोड़ कर माफी मांगी।‘
चंद्रिका ने आगे कहा, ‘मैंने ये तक कहा, भाई अगर मेरे से भूल चूक हुई तो मुझे माफ करना। पर अब जब मैं बाहर आई और मैंने सब देखा, तो अब मुझे पछतावा होता है कि मैंने माफी क्यों मांगी। मुझे माफी नहीं मांगी जानी चाहिए थी। मैंने सही फैसला लिया था कि अगर कोई लड़की की इज्जत नहीं कर सकता तो वो लायक इंसान ही नहीं।‘
साईं केतन को लेकर चंद्रिका ने दी सफाई
इसके अलावा बिग बॉस ओटीटी से बेघर होने के बाद चंद्रिका दीक्षित फिर से अपने एक बयान से पलट गईं। उन्होंने साई केतन राव मामले पर भी बात की। उन्होंने कहा, ‘मेरा इरादा गलत नहीं था लेकिन मुझे पता है कि बाहर मुझे जज किया जाता है। अगर साई ने उस दिन मुझे शोल्डर मसाज भी दी होती तो उसके लिए भी बाहर लोग मेरे पति से कहते कि देखो तुम्हारी पत्नी क्या कर रही है।’
और पढ़ें: बिग बॉस ओटीटी 3 में बेघर होने वाली 5वीं कंटेस्टेंट बनी चंद्रिका दीक्षित! खबर सुनकर यूजर्स बेहद खुश