बॉलीवुड (Bollywood) में सफलता और असफलता का सिलसिला चलता रहता है, लेकिन कुछ ऐसे एक्टर भी हैं जो असफलताओं से उबरकर इतिहास रच देते हैं। ऐसी ही एक प्रेरणादायक कहानी एक ऐसे एक्टर की है, जिसने एक के बाद एक फ्लॉप फिल्में झेलने के बाद भी हार मानने की बजाय अपनी मेहनत और दृढ़ निश्चय से सफलता की ओर बढ़ता रहा। असफलताओं से तंग आकर उसने एक ऐसा बड़ा कदम उठाया जिसने उसके करियर को एक नया मोड़ दे दिया और इसके बाद तो उसके पास ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी लग गई। दरअसल हम बात कर रहे हैं ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) की।
ऋतिक रोशन का करियर (Hrithik Roshan career)
ग्रीक गॉड ऋतिक का करियर उतार-चढ़ाव से भरा रहा है, लेकिन एक समय ऐसा भी था जब उनकी कई फिल्में एक के बाद एक फ्लॉप होती गईं। शुरुआत में ‘कहो ना प्यार है’ जैसी सुपरहिट फिल्म से ब्लॉकबस्टर एंट्री करने वाले ऋतिक ने बाद में कुछ ऐसी फिल्में कीं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाईं। इसका उनके करियर पर नकारात्मक असर पड़ा और उन्हें आलोचनाओं का सामना करना पड़ा। इसीलिए उन्होंने 2 साल तक फिल्मों से दूरी बनाए रखी और जब वापस लौटे तो उन्होंने ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी लगा दी।
करियर में गिरावट का दौर
2002 से 2004 के बीच ऋतिक की कई फ़िल्में उम्मीदों पर खरी नहीं उतरीं। उनकी कुछ फ़िल्में जैसे ‘यादें’, ‘मुझसे दोस्ती करोगे’ और ‘मैं प्रीति की दीवानी हूँ’ ने बॉक्स ऑफ़िस पर ख़राब प्रदर्शन किया। इस दौरान लोगों को लगने लगा था कि क्या ऋतिक रोशन का करियर थम गया है। कई लोगों का मानना था कि उनकी चमक फीकी पड़ रही है। इस समय ऋतिक खुद मानसिक रूप से संघर्ष कर रहे थे, तभी उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया। दरअसल, इस दौरान उन्होंने 2 साल का लंबा ब्रेक लेने का फैसला किया, जो काफी हद तक उनके लिए सही साबित हुआ।
ब्लॉकबस्टर फिल्मों की झड़ी
ऋतिक रोशन ने इस नकारात्मक दौर को अपनी मेहनत और आत्मविश्वास के दम पर बदल दिया। उन्होंने अपनी कमियों को समझा और अपने प्रदर्शन में सुधार लाने के लिए खुद पर काम करना शुरू किया। इसके बाद उन्होंने एक के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं, जिन्होंने न केवल उनकी खोई हुई साख वापस दिलाई, बल्कि उन्हें सुपरस्टार की श्रेणी में वापस स्थापित कर दिया।
2006 में चमका करियर
दरअसल, दो साल के ब्रेक के बाद एक्टर ने अपने पिता राकेश रोशन के निर्देशन में बनी फिल्म कृष से बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री की थी। साल 2006 में आई उनकी फिल्म ‘कृष’ (Hrithik Roshan Movie Krrish) ने उन्हें रातों-रात सुपरस्टार बना दिया था और उन्होंने उस साल बॉक्स ऑफिस पर कब्जा कर लिया था। फिल्म ‘कृष’ के बाद ऋतिक को कभी पीछे मुड़कर नहीं देखना पड़ा। उसके बाद ऋतिक ने बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर फिल्मों की लाइन लगा दी, जिनमें से एक ‘धूम 2’ भी थी। आज ऋतिक बॉक्स ऑफिस की हिट मशीन बन चुके हैं। इन दिनों वह अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘वॉर 2’ को लेकर काफी व्यस्त हैं।
और पढ़ें: वैनिटी में हिडन कैमरा! तमिल हीरोइन ने खोली इंडस्ट्री के मर्दों की पोल, जानिए चौंकाने वाला सच