मिर्जापुर के चाहने वालों के लिए एक खुशखबरी है, लंबे समय से इंतजार कर रहे दर्शक अब अमेजन प्राइम वीडियो पर मिर्जापुर का तीसरा सीजन देख सकते हैं। 4 साल के लंबे इंतजार के बाद अब आप इसका तीसरा सीजन आज रात 12 बजे के बाद देख सकते हैं। इस सीरीज में एक बार फिर पंकज त्रिपाठी ‘कालीन भैया’ और अली फजल ‘गुड्डू पंडित’ के अवतार से लोगों का दिल जीतने वाले हैं। ऐसे में अगर आप इस सीरीज को लेकर उत्सुक हैं और जानना चाहते हैं कि इस सीजन में कितने एपिसोड हैं और एक सीजन के लिए कितना समय देना होगा तो आप सही जगह पर हैं क्योंकि आज हम इसी से जुड़ी डिटेल्स शेयर करने जा रहे हैं।
इस सीज़न में कितने एपिसोड होंगे
अब आपको बताते हैं कि इस सीजन में कुल कितने एपिसोड होंगे और इस सीजन को देखने में कितना समय लगेगा। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 2 सीजन की तरह इस बार भी कुल 10 एपिसोड होंगे और इस सीजन को देखने के लिए आपको करीब 5 घंटे का समय देना होगा। यानि की इस सीज़न के 10 एपिसोड 45-60 मिनट लंबे हैं। यानी अगर आप आज रात से ही इस सीजन को देखना शुरू करते हैं तो रविवार तक आप इसके सारे एपिसोड देखकर खत्म कर सकते हैं।
#Mirzapur3Review: Perfectly written & executed, everyone did their job, plain story.
– Kaleem joins hands with CM Against Guddu & Golu in the next season.
– #Mirzapur season 1 is still the best
Expected more, lag scenes.#Mirzapur3 #MirzapurOnPrime #MirzapurS3 #MirzapurSeason3 pic.twitter.com/GPuwD8WsyR— MJ Cartels (@Mjcartels) July 5, 2024
क्या है मिर्जापुर?
अब जो लोग नहीं जानते कि मिर्जापुर क्या है और आज के समय में इसका इतना भौकाल क्यों है, उन्हें बता दें कि ‘मिर्जापुर’ एक एक्शन क्राइम थ्रिलर वेब सीरीज है, जिसे अमेजन प्राइम वीडियो के लिए करण अंशुमान ने बनाया है। करण ने पुनीत कृष्णा और विनीत कृष्णा के साथ मिलकर इसकी स्क्रीनप्ले भी लिखी है। अंशुमान ने सीरीज के पहले सीजन को डाइरैक्ट किया था। जबकि, दूसरे सीजन का निर्देशन गुरमीत सिंह और मिहिर देसाई ने किया था।
क्या है इसकी कहानी
इस सिरीज़ की कहानी अखंडानंद त्रिपाठी उर्फ कालीन भैया के इर्द-गिर्द घूमती है। उत्तर प्रदेश के पूर्वांचल क्षेत्र के मिर्जापुर के एक माफिया डॉन को कालीन भैया के रूप में दर्शाया गया है। पंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फज़ल, विक्रांत मैसी, श्रिया पिलगांवकर, रसिका दुग्गल, हर्षिता गौर और कुलभूषण खरबंदा पहले सीज़न के प्रमुख कलाकारों में शामिल थे। मैसी और पिलगांवकर को छोड़कर, दूसरे सीज़न की मुख्य कास्ट पहले की तरह ही थी, जिसमें विजय वर्मा, ईशा तलवार, लिलिपुट, अंजुम शर्मा, प्रियांशु पेनयुली, अनंग्शा बिस्वास और नेहा सरगम शामिल थे।
यूजर्स ने दिया मिर्जापुर सीजन 3 का रिव्यू
दर्शक एक्स पर मिर्जापुर के एपिसोड के कई सीन शेयर कर रहे हैं। एक्स पर मिर्जापुर सीजन 3 के बारे में रवि ठाकुर ने लिखा, असली भौकाल आ गया है। देखते हैं कौन गद्दी का हकदार बनता है। एक अन्य यूजर ने लिखा, ऐसा लगता है कि सीरीज का पहला एपिसोड कहानी निर्माण पर केंद्रित है और कालीन भैया के साथ एक सीन के साथ समाप्त होता है, लेकिन मुन्ना की उपस्थिति स्पष्ट रूप से गायब है। एक यूजर ने लिखा, पूर्वांचल की कुर्सी का बाहुबली कौन है?
The first episode of #Mirzapur3 gets back to the same old swag of #Mirzapur1 with it’s humor, Dialoguebaazi & scenes!!
Totally builds up on the hype, let’s hope this momentum continues further. @alifazal9 is deadly!— AK (@amankartikeya) July 4, 2024
Real bhaukal is arrived 🔥
देखते है कौन है हकदार गद्दी का 💪🔥#Mirzapur3 #mirzapurseason3#Mirzapur #MirzapurS3 #MirzapurOnAmazonPrime pic.twitter.com/2RTv5PVwDX— I₹avi Thakur 🇮🇳 ( Professor ) (@uniq_ravithakur) July 4, 2024
और पढ़ें: नीतू सिंह का दिल शशि कपूर पर था, लेकिन हिस्से में आ गए ऋषि कपूर, काफी दिलचस्प है लव स्टोरी