बिग बॉस में एंट्री करते ही वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट ने तोड़ा घर का बड़ा नियम, नाराज बिग बॉस ने कहा- शो से बाहर निकल जाओ

Adnan Sheikh broke a big rule of the house and got evicted
source: google

‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में इस समय माहौल गरम है। यहां कुछ ऐसा हुआ जो आज से पहले शो में कभी नहीं हुआ। दरअसल, सोमवार को अदनान शेख ने ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के घर में नए वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट के तौर पर एंट्री की। लेकिन उनके आने के साथ ही उन पर एलिमिनेशन का खतरा मंडरा रहा है। फिटनेस मॉडल और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर अदनान पर शो के बड़े नियम तोड़ने का आरोप लगा है, जिसके चलते बिग बॉस ने उन्हें घर से बाहर जाने को कह दिया है।

और पढ़ें: घर से बाहर आते ही चंद्रिका दीक्षित के बदले सुर, बयान पलटते हुए कहा-विशाल को बेघर होना चाहिए था

बिग बॉस ने अदनान को लताड़ा

जियो सिनेमा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल से जियो सिनेमा पर आने वाले बिग बॉस ओटीटी 3 का प्रोमो शेयर किया है। इसमें बिग बॉस अदनान शेख को डांट रहे हैं। प्रोमो को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा गया है कि, ‘अदनान ने तोड़ा बिग बॉस का नियम? क्या आते ही अदनान हो जाएंगे घर से बेघर? जानने के लिए देखिए बिग बॉस ओटीटी 3’।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

नियम तोड़ने पर पड़ी डांट

शो में एंट्री के बाद अदनान ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ के कंटेस्टेंट्स से घर के बाहर की बात करते नजर आए। हालांकि, कुछ मौकों पर बिग बॉस ने उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी भी दी। वहीं, लेटेस्ट प्रोमो में विशाल पांडे अदनान से प्रभास और दीपिका की फिल्म ‘कल्कि 2898 एडी’ के बारे में पूछते हैं, जिस पर अदनान जवाब देते हैं कि उन्होंने फिल्म बीच में ही छोड़ दी। बाद में लवकेश अदनान से पूछते हैं, ‘क्या भारत ने वर्ल्ड कप जीता?’ अदनान जवाब देते हैं, हां, जीता। ऐसा करने के तुरंत बाद बिग बॉस अदनान के खिलाफ एक्शन लेते हुए सभी घर वलों को एक जगह पर बुलाते हैं। इस दौरान अदनान के हाथ में एक न्यूजपेपर होता है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by JioCinema (@officialjiocinema)

बिग बॉस ने किया अदनान को घर से बेघर!

प्रोमो में बिग बॉस कहते नजर आते हैं, ‘आपको बाहर की ब्रेकिंग न्यूज शेयर करने में ज्यादा दिलचस्पी है… शायद आपको गेम खेलने का मन नहीं है। आपसे बेहतर तो ये अखबार काम कर देगा। इसी वक्त घर के मुख्य द्वार से होते हुए घर से बाहर आ जाइए।’

यह सुनकर अदनान बिग बॉस से माफी मांगते हैं और कहते हैं कि अब से वह नियमों का पालन करेंगे। हालांकि, यह देखना बाकी है कि बिग बॉस अदनान की माफी स्वीकार करते हैं या उन्हें घर से बाहर निकालते हैं।

और पढ़ें: Big Boss OTT: रणवीर शौरी के सपोर्ट में उतरीं नियति फतनानी, कहा- एक सच्चा कलाकार ही दूसरे…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here