90 के दशक की खूबसूरत हीरोइन मनीषा कोइराला जो काफी समय से लाइमलाइट से गायब थीं, इन दिनों संजय लीला भंसाली द्वारा निर्मित ड्रामा हीरामंडी में अपनी एक्टिंग को लेकर चर्चा में हैं। एक्ट्रेस ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 1991 में सुभाष घई निर्देशित फिल्म सौदागर से की थी। लेकिन मनीषा कोइराला को पहचान संजय लीला भंसाली की फिल्म खामोशी से मिली। इस फिल्म ने उन्हें उस वक़्त टॉप एक्ट्रेस में से एक बना दिया था। एक्ट्रेस ने अपनी खूबसूरती और अपनी एक्टिंग से लाखों दिलों पर राज किया। उनकी खूबसूरती के कई बॉलीवुड अभिनेता भी दीवाने थे। और उनकी डेटिंग लाइफ की बात करें तो एक्ट्रेस ने करीब एक दर्जन पुरुषों को डेट किया था, फिर भी 53 साल की उम्र में वह अकेली हैं। चलिए जानते हैं इसके पीछे की वजह।
और पढ़ें: जब पानी में डूबने लगा 16 साल का हीरो, करिश्मा कपूर ने दिखाई हिम्मत और बचा ली जान
मनीषा ने खुद किया खुलासा
हाल ही में हीरामंडी के प्रमोशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। जूम से बात करते हुए मनीषा ने अपनी लव लाइफ, तलाकशुदा जिंदगी से लेकर कैंसर से लड़ाई तक सब कुछ शेयर किया। एक्ट्रेस का कहना है कि वे लोग बेहद खुशनसीब होते हैं जिन्हें लाइफ में उतार-चढ़ाव देखने को नहीं मिलते हैं। लेकिन अंत में शांति वाली लाइफ जीते हैं।
मनीषा का कहना है कि वह उन भाग्यशाली लोगों में से एक हैं जिन्हें जीवन में बहुत कुछ अनुभव करने को मिला। उन्होंने अपने जीवन को कभी गलत नहीं समझा। इसके साथ ही तलाक के बाद उन्होंने खुद को काफी मजबूत बनाया और आज काफी मजबूत हो गई हैं।
मनीषा ने आगे कहा कि यह मेरा काम है जो जीवन को देखने के मेरे नजरिये को बदल सकता है। वह देख रही हूं कि गिलास आधा खाली है या आधा भरा है। अब वह अपनी मनचाही जिंदगी जीना पसंद करती हैं। कैंसर ने उनकी आधी जिंदगी बदल दी है। वह काफी हद तक कैंसर के प्रति आभारी महसूस करती हैं क्योंकि इसने उन्हें एक बेहतर इंसान बनना सिखाया है।
लाइफ पार्टनर को लेकर मनीषा का खुलासा
बातचीत के दौरान जब 53 साल की हो चुकीं मनीषा से पूछा गया है कि क्या लाइफ में पार्टनर चाहती हैं? इस पर उन्होंने कहा- ‘यह झूठ होगा बोलना कि नहीं। मुझे लगता है कि मेरी लाइफ में कोई मेल पार्टनर होना चाहिए। अगर मेरी लाइफ में कोई पार्टनर होगा तो यह बहुत अच्छी बात है। लेकिन यह भी है कि मैं उसके लिए इंतजार करके अपना टाइम बर्बाद नहीं करूंगी। अब मैं 52 साल की हो चुकी हूं और परिवार बनाने में मुझे लगता है कि काफी देर हो गई है। कभी कभी मैं सोचती हूं कि अगर मेरा पति होता तो क्या जिंदगी इतनी आसान होती? अगर मेरे किस्मत में लिखा है तो मुझे मिलेगा। अगर नहीं है तो भी ठीक है। मुझे लगता है मैं अपनी लाइफ खुलकर जी रही हूं।’
इसके आगे मनीषा ने बच्चे के बारे में बात करते हुए कहा, ‘मुझे पता है कि इस दुनिया में एक बच्चे की परवरिश करने के लिए कितना जिम्मेदार होना पड़ता है। जिस दिन मुझे यकीन हो जाएगा कि मैं बतौर सिंगल मदर ऐसा कर सकती हूं, मैं ऐसा करूंगी।’
दर्जनभर अफेयर और तलाकशुदा जिंदगी
खबरों की मानें तो 90 के दशक में जब मनीषा का करियर अपने चरम पर था, तब उनका नाम करीब 12 लोगों के साथ जुड़ा था। जो फिल्म इंडस्ट्री और अन्य फील्ड के भी लोग थे। मनीषा का नाम विवेक मुश्रान, नाना पाटेकर, डीजे हुसैन, नाइजीरियाई बिजनेसमैन सेसिल एंथोनी, आर्यन वैद, प्रशांत चौधरी, ऑस्ट्रेलियाई राजदूत क्रिस्पिन कॉनरॉय के साथ जोड़ा गया था। हालांकि मनीष ने अपने लाखों फैंस का दिल तोड़ते हुए साल 2010 में नेपाल के बिजनेसमैन सम्राट दहल संग शादी रचा ली थी। लेकिन किसी कारण से उनका रिश्ता 2 साल में ही टूट गया था। 2012 में पति से अलग होने के बाद मनीषा अकेले अपनी जिंदगी बिता रही हैं।