बॉलीवुड फिल्मों का खजाना है। यहां आपको हॉरर, रोमांटिक, थ्रिलर और कॉमेडी से जुड़ी कई बेहतरीन फिल्में मिलेंगी। लेकिन बॉलीवुड का एक ऐसा गुप्त तहखाना भी है जहां आपको बॉलीवुड की वो बेहतरीन फिल्में मिलेंगी जिनके बारे में आपने शायद ही सुना होगा, लेकिन ये फिल्में आपका पूरा मनोरंजन करती हैं। ऐसे ही आज हम आपके लिए बॉलीवुड के उसी गुप्त तहखाने से पाँच ऐसी अंडररेटेड कॉमेडी फिल्म लेकर आए हैं, जिन्हें देखकर आप हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे। तो चलिए हम आपको हंसी की उस अनजान दुनिया में ले चलते हैं।
फंस गए रे ओबामा
सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित इस अंडररेटेड कॉमेडी फिल्म में रजत कपूर और संजय मिश्रा हैं। इस फिल्म में मंदी का शिकार ओम शास्त्री नाम का एक शख्स अपना कर्ज चुकाने के लिए अपने पूर्वजों की संपत्ति बेचने के लिए भारत आता है। लेकिन, फिल्म में ट्विस्ट तब आता है जब कुछ गुंडे ओम को एक अमीर एनआरआई समझकर उसका अपहरण कर लेते हैं। ये फिल्म 2010 में रिलीज़ हुई थी। आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं। IMDb पर इस फिल्म को 7.5 स्टार की रेटिंग मिली है।
और पढ़ें: अमिताभ बच्चन की दीवानी थीं डायरेक्टर की पत्नी, फिल्म में काम दिलाने के लिए जमीन आसमान कर दिया था एक.
फिल्मिस्तान
साल 2012 में आयी फिल्म फिल्मिस्तान भारत के एक फिल्मी आदमी की कहानी है जिसे एक फिल्म की शूटिंग के दौरान गलती से अपहरण कर लिया जाता है और बार्डर पार पाकिस्तान में ले जाया जाता है, जहां उसके बचने की एकमात्र उम्मीद हिंदी फिल्में होती हैं। इस फिल्म को हिंदी में सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भी मिला था। IMDb पर इस फिल्म को 7.3 स्टार की रेटिंग मिली है। आप इस फिल्म को हॉटस्टार पर देख सकते हैं।
अपना सपना मनी मनी
ये फिल्म कम रेटिंग वाली बॉलीवुड कॉमेडी फिल्मों में से एक है, जिसमें कई कलाकार शामिल हैं। फिल्म की कहानी कुछ ऐसे किरदारों के इर्द-गिर्द घूमती है जो चोरी के पैसों के बैग के कारण खुद को धोखे और गलतफहमी के जाल में उलझा हुआ पाते हैं। इस फिल्म में रितेश देशमुख, श्रेयस तलपड़े, कोएना मित्रा, रिया सेन, सेलिना जेटली, सुनील शेट्टी जैसे कलाकार हैं। ये फिल्म आपको एक मिनट के लिए भी बोर नहीं होने देगी। आप इस फिल्म को यूट्यूब पर देख सकते हैं।
वेलकम टू सज्जनपुर
साल 2008 में रिलीज़ हुई ये फिल्म बाहर से कॉमेडी, लेकिन अंदर से राजनीतिक और सामाजिक कमियों को दर्शाती है। ये फिल्म भी बॉलीवुड की अंडररेटेड कॉमेडी फिल्मों मे से एक है। इस फिल्म में श्रेयस तलपड़े, अमृता राव, रवि किशन और दिव्या दत्ता जैसे बेहतरीन कलाकारों ने काम किया है। इस फिल्म में महादेव नाम का एक शख्स अपने अपपढ़ गांववालों के लिए चिट्ठी लिखने का काम करता है, लेकिन जल्द ही उसे पता चलता है कि उसकी साधारण सी नौकरी कई जिंदगियों को बदल सकती है। ये फिल्म मस्ट वॉच फिल्म है, आपको इसे जरूर देखना चाहिए। IMDb पर इस फिल्म को 6.9 स्टार की रेटिंग मिली है।
मिथ्या
रजत कपूर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रणवीर शौरी, नेहा धूपिया, नसीरुद्दीन शाह और विनय पाठक अहम भूमिका में हैं। कहानी एक छोटे से स्ट्रगलिंग एक्टर के बारे में है जिसकी शक्ल एक अंडरवर्ल्ड डॉन राजे से मिलती है। कहानी में दिलचस्प मोड़ तब आता है जब कुछ लोग उसे डॉन बनाकर अपना मकसद पूरा करने की कोशिश करते हैं। जिसके बाद वह कठपुतली की तरह उन बुरे लोगों के इशारों पर नाचता है। लेकिन खानी में आगे बहुत बड़ा ट्विस्ट आता है जिसके लिए आपको ये फिल्म देखनी होगी। यह क्राइम कॉमेडी फिल्म है जो साल 2008 में रिलीज़ हुई थी। IMDb पर इस फिल्म को 7 स्टार की रेटिंग मिली है।
और पढ़ें: इस ‘क्यूट’ एक्टर के पीछे पागल था पूरा बॉलीवुड, अब काम के पड़े हैं लाले.