Top 5 tourist place in India – घुमक्कड़ों के लिए किसी नई जगह घूमना एक एहसास है। वो एहसास जिसे अगर शब्दों में बयां किया जाए तो शायद उसकी ख़ूबसूरती फीकी पड़ जायेगी। आज का दिन यानि वर्ल्ड टूरिज़्म डे उन्हीं ट्रेवलर्स के लिए बेहद खास है। यूं तो घूमने के शौक़ीन लोग ट्रैवल करने के लिए किसी ख़ास पल के मोहताज़ नहीं हैं।
लेकिन डेली लाइफ में काम की व्यस्तता के चलते ऑफिस से छुट्टी न मिल पाना या कई अन्य मज़बूरियां इन उड़ान भरे पंखों में बेड़ियां लगा देती हैं। लेकिन इस बार मौका है दिवाली की छुट्टियों का जिसमें आप आराम से दो तीन दिनों के टूर का प्लान बना सकते हैं। आज हम आपको सैर सपाटा कराते हैं उन जगहों का जहां का ग्रैंड दिवाली सेलिब्रेशन आपके दिल में एक अविस्मरणीय स्मृति की तरह ठहर जाएगा।
वाराणसी
अपनी दिवाली ख़ास बनानी हो तो इस बार देव भूमि वाराणसी में ज़रूर कदम रखें। पवित्र नदी गंगा में डुबकी लगाने के बाद यहां के खूबसूरत बाज़ारों का आनंद लेना न भूले। यहां आपको पारंपरिक कपड़ों से लेकर मिठाइयों तक हर चीज़ की वैरायटी मिल जायेगी। यहां सूर्यास्त के समय नाव की सवारी का एक अलग ही आनंद है।
धार्मिक मंत्र और गीतों के माहौल में ये लैंप की रौशनी में झिलमिलाती नगरी की रौनक देख आपको ऐसा लगेगा मानों आप स्वर्ग में आ गए हों। अगर आप दिवाली के त्यौहार पर गए हैं, तो ये आपके लिए सोने पे सुहागा वाली बात है। गंगा महोत्सव फेस्टिवल में मनाई जाने वाली देव दीपावली देख आपका मन करेगा कि मानों वो पल वहीं ठहर जाए। क्योंकि यही तो है बनारस का असली मज़ा।
अमृतसर – 5 tourist place in India
दिवाली के पावन अवसर के दौरान जाने के लिए अमृतसर भी एक अत्यंत सुंदर जगह है। दिवाली का त्यौहार यहां बंदी चोर दिवस के साथ मनाया जाता है, जो सिखों के लिए काफी बड़ा त्यौहार है। इस दिन गुरु गोबिंद सिंह कारावास से लौटकर आये थे। पूरे शहर में भजन और कीर्तन की मधुर आवाज़ें गूंजती है। यहां के स्वर्ण मंदिर की रौशनी में छटा अद्भुत हो जाती है। आप शांत मौसम, सुंदर सरसों के खेतों और स्थानीय लोगों के संक्रामक उत्साह का भी आनंद ले सकते हैं। इसके अलावा यहां के व्यंजनों का स्वाद आपके सफर का मज़ा दोगुना कर देगा। इन्हें खाकर आप उंगलियां चाटने पर मज़बूर हो जाएंगे।
जयपुर-उदयपुर
आपको निश्चित रूप से जयपुर में लुभावने समारोहों का गवाह बनना चाहिए जो धनतेरस से शुरू होते हैं। नाहरगढ़ का किला और कुछ अन्य लोकप्रिय स्थलों से आप पूरे शहर का मनोरम दृश्य देख सकेंगे। इस दौरान पूरा शहर प्रकाश में डूबा होता है। आतिशबाजियों के गगन में विस्तृत पैटर्न्स देख आपकी इन नज़ारों से नज़रें हटाना मुश्किल हो जाएगा।
इसके अलावा बाज़ारों में लोक गीत गाते संगीतकार लैंप की अद्भुत कलाकृतियां माहौल में चाशनी घोलने का काम करेंगी। बेहतरीन मारवाड़ी व्यंजनों का लुत्फ उठाएं और जयपुर के रास्ते अपने आकर्षक स्थानों पर आकर्षक स्मृति चिन्ह और हस्तशिल्प की खरीदारी करें। उदयपुर की खूबसूरत झीलों के साथ आपको भी प्यार हो जाएगा, जो आतिशबाजी और महलों की रोशनी के साथ चमकती है।
कोलकाता
सिटी ऑफ़ जॉय नाम से मशहूर कोलकाता पर दिवाली के दौरान ये नाम बिल्कुल सटीक बैठता है। काली पूजा और दिवाली का कॉम्बो जब यहां एक साथ पड़ता हो, तो भला आने वाली खुशियों को कौन रोक सकता है। कोलकाता में देवी काली की पूजा की जाती है और आप मांस, मछली, फूल, और मिठाई सहित देवी को चढ़ाये जाने वाले अनगिनत प्रसाद के साक्षी बन सकते हैं।
पूरा शहर चकाचौंध करने वाले दीयों, मोमबत्तियों और दीपकों से जीवंत हो उठता है, और आप हर कोने पर कुछ अद्भुत आतिशबाजी भी देख सकते हैं। आप शहर के प्रसिद्ध काली पूजा पंडालों का भी भ्रमण कर सकते हैं या कालीघाट मंदिर या दक्षिणेश्वर मंदिर जैसे सबसे बड़े धार्मिक मंदिरों की यात्रा कर सकते हैं, जहाँ देवी काली की पूजा हजारों भक्त करते हैं।
गोवा – 5 tourist place in India
गोवा दीवाली के दौरान घूमने के लिए एक और अद्भुत जगह है। यह उत्सव नरका चतुर्दशी से शुरू होता है जब लोग अपने दरवाजों और खिड़कियों को लालटेन से सजाते हैं। स्थानीय लोग पटाखों और घास से भरे कई बड़े आकार के नरकासुर पुतलों का निर्माण करते हैं और फिर अगली सुबह उन्हें जला देते हैं। ये इस उत्सव को और भी हसीं बना देता है। यहां के समुद्री तट, कैसीनो और रेस्तरां या लाउन्ज आपके सेलिब्रेशन में चार चांद लगाने का काम करेंगे।
और पढ़ें: आखिर क्यों राक्षसों के नाम पर रखे गए हैं देश के कई बड़े शहरों के नाम?