How to book Metro Ticket from Mobile in Hindi – देश की राजधानी दिल्ली मेट्रो को यहाँ के लोगों की लाइफलाइन कहा जाता है क्योंकि दिल्ली मेट्रो के सहारे काफी कम समय में राजधानी के एक कोने से दूसरे कोने में आराम से पहुंचा जा सकता है. वहीं दिल्ली मेट्रो सभी वर्गों के लिए काफी सुरक्षित और काफी सहज साधन है और इस वजह से लाखों लोग दिल्ली मेट्रो में सुबह से लेकर रात तक सफ़र करते हैं. जहाँ दिल्ली मेट्रो अब राजधानी के हर कोने-कोने में पहुंच चुकी है और अपनी बढ़िया सर्विस भी दे रही है तो वहीं अब दिल्ली मेट्रो ने एक और सुविधा शुरू की है और ये सुविधा मोबाइल से मेट्रो टिकट की बुकिंग करने को लेकर है.
Also Read- ये हैं दिल्ली के 7 सबसे ऐतिहासिक और प्रसिद्ध गुरुद्वारे.
DMRC ने लॉन्च की मोबाइल ऐप
दरअसल, दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने एक मोबाइल ऐप लॉन्च किया है और इस ऐप का नाम DMRC Travel है. इस ऐप (DMRC Mobile App) को मेट्रो भवन में शुक्रवार को डीएमआरसी के प्रबंध निदेशक डॉ. विकास कुमार ने लॉन्च किया. फिलहाल इस ऐप का इस्तेमाल सिर्फ एंड्रॉयड के लिए उपलब्ध है लेकिन जल्द ही iOS के लिए प्लेटफॉर्म पर भी इस ऐप को लॉन्च किया जाएगा. इस ऐप के जरिए मेट्रो में यात्रा करने वाले यात्री मोबाइल से टिकट बुक कर सकेंगे और अब यात्रियों को लाइन में में खड़ा नहीं होना पड़ेगा.
इन फीचर्स से है लैस DMRC Travel ऐप
जहाँ इस ट्रैवल ऐप से मेट्रो टिकट बुक करने की सुविधा मिलेगी. तो वहीं टिकट बुक करने के लिए यूपीआई, क्रेडिट/डेबिट कार्ड और वॉलेट जैसे ऑप्शन भी होंगे. इसी के साथ इस ऐप में फेयर कैलकुलेटर, स्टेशन इन्फॉर्मेशन, ट्रेवल प्लानर और स्मार्ट कार्ड रिचार्ज करने की भी सुविधा मिलेगी. वहीं इस ऐप से आप जहाँ जाना है वहां के रूट के बारे में जानकारी ले सकते हैं साथ ही इंटरचेंज स्टेशन की जानकारी भी इस ऐप से ले सकते हैं. वहीं इस ऐप पर ट्रांजेक्शन की हिस्ट्री भी देख सकते हैं और इस ऐप को एंड्रायड यूजर्स DMRC Travel ऐप (Complete features of DMRC Travel App) को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
DMRC launched a dedicated mobile app for its passengers with the name ‘DMRC TRAVEL’ for generating convenient and hassle-free mobile QR tickets for travelling across its network. The app was formally launched today by Dr. Vikas Kumar, MD/DMRC in the presence of senior officials. pic.twitter.com/ijxjaxVbn1
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 30, 2023
ऐसे खरीदें ऐप से टिकट
Metro Ticket from Mobile process in Hindi – DMRC Travel App को डाउनलोड करने के बाद इस ऐप पर जीमेल या फेसबुक के जरिए अकाउंट लॉग-इन करें. इस ऐप पर लॉग-इन करने के बाद कई सारे आप्शन मिलेंगे. वहीं इन आप्शन में Book Ticket’ का आप्शन भी मिलेगा. इस Book Ticket’ का इस्तेमाल करके आपको जिस स्टेशन से सफर शुरू करना है और जहां पर जाना है वहां तक जानकारी भरें और ‘Book Ticket’ पर क्लिक करें. बुक टिकट पर क्लिक करने के बाद आपको टिकट प्राइस, स्टॉप्स की संख्या और जर्नी टाइम दिखाई देगा साथ ही कितनी टिकट चाहिए, वह नंबर सेलेक्ट करने का आप्शन मिलेगा.
With this new mobile App, passengers can now purchase tickets directly from their smartphones, eliminating the need to go to ticket counters/vending machines or stand in queues. To read more, visit https://t.co/OK2QFbgeP1
— Delhi Metro Rail Corporation I कृपया मास्क पहनें😷 (@OfficialDMRC) June 30, 2023
QR टिकट से करें एंट्री और एग्जिट
ऊपर दी गयी सभी चीजें सेलेक्ट करने के बाद आप टिकट प्राइस चेक करके कंफर्म कर दें और पेमेंट करने के लिए आप डेबिट/क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग या यूपीआई का इस्तेमाल करें और फिर आपको टिकट बुक हो जायेगा. टिकट बुक होने के बाद आपको ऐप में मोबाइल क्यूआर टिकट दिखाई देगा. क्यूआर टिकट को आप यात्रा के दौरान एंट्री और बाहर निकलने के दौरान एएफसी मशीन पर स्कैन कर सकते हैं.
Also Read- Delhi में होने वाले 5 ऐसे फूड फेस्टिवल जहाँ पर Foodie भी कहते हैं अब नहीं खा सकता!.