‘होटल’ ये वो जगह मानी जाती है जहां हम सुकून के दो पल बीतए जा सकते हैं. अगर शहर या देश से बाहर कहीं घूमने जाना हो तो सबसे पहले हम एक अच्छे होटल की तलाश करते हैं, ऐसे में हम वहां की लोकेशन कैसा है और वहां कितनी शांति है इस पर तो जरूर ही ध्यान देते हैं. इसके अलावा अगर होटल को देखकर ही मन खुश और दिल बाग बाग हो जाता है तो बस फिर क्या उस होटल में रुकने में कोई बुराई ही नहीं. वहीं, आपने एक से बढ़कर एक होटल के बारे सुना व देखा होगा जो पहाड़ों पर होंगे या फिर कई मंजिलों में बने होंगे लेकिन आज हम आपको पानी पर तैरते होटल के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके बारे में शायद ही आप जानते हो, आइए आपको बताते हैं…
पानी पर तैरता होटल और स्पा
दरअसल, हम पानी पर तैरते जिस होटल के बारे में बताने जा रहे हैं उसे स्वीडन (Sweden) के लैपलैंड क्षेत्र (Lapland) में ल्यूल नदी (Lule river) पर बनाया गया है. जिसका नाम द आर्कटिक बाथ (The Arctic Bath) है ये अपनी खूबसूरती के लिए सबसे अलग माना जाता है. इस होटल और स्पा में ठहरने के लिए एक वर्ष पहले से ही एडवांस बुकिंग शुरू हो जाती है.
द आर्कटिक बाथ की ये है खासियत
द आर्कटिक बाथ की खासियत है कि गर्मी के मौसम (Summer Season) के दौरान ये होटल नदी (River) पर तैरता रहता है, जबकि सर्दी के मौसम (Winter Season) के दौरान नदी जम जाती है और फिर ये होटल भी जम जाता है.
लकड़ी के रास्ते से पहुंचा जाता है इस होटल
इतना ही नहीं होटल तक पहुंचने के लिए लकड़ी का रास्ता और बोट (Boat) का प्रयोग किया जाता है. अगर आप होटल तक पहुंचने के लिए एयरपोर्ट (Airport) से कार (Car) या हेलिकॉप्टर (Helicopter) का प्रयोग करना चाहते हैं तो कर सकते हैं.
एक दिन ठहरने का इतना किराया
पानी पर तैरता होटल द आर्कटिक बाथ में 12 कमरे हैं. इसको बनाने का कार्य साल 2018 में शुरू हुआ था. इस होटल की डिजाइनिंग आर्किटेक्ट बर्टिल हैरस्ट्रॉम और जोहान कोप्पी ने की है. यहां एक दिन रुकने के लिए आपको 815 पाउंड यानी की लगभग 75 हजार रुपए खर्च करने होंगे.
होटल के पास देखने को मिलेगा गजब का नाजारा
इस जगह आप भालू देख सकते है. इसके अलावा ये जगह होर्स राइडिंग और नेचुरल फोटोग्राफी के लिए बहुत अच्छी मानी जाती है. आप चाहें तो यहां से नॉर्दर्न लाइट्स (Northern Lights ) का नजारा भी देख सकते हैं. बता दें कि जब गैस के कणों पर आधी रात के दौरान सूर्य की रोशनी पड़ती है तो आसमान में रंगबिरंगी रोशनियां चमचमाने लगती है, जिन्हें नॉर्दर्न लाइट्स कहा जाता है. जिनका आकार 20 से 640 किमी तक होता है. ऐसी जगह पर 6 महीनों का दिन और 6 महीनों की रात होती है.