लाडले सरकार ‘खाटूश्याम जी’ का दर्शन करने के लिए कैसे जाएं?

खाटू श्याम कैसे जाएं
SOURCE-GOOGLE

खाटू श्याम कैसे जाएं – खाटूश्याम, खाटूश्याम… ये नाम दिन भर हमारे जुबान पर पता नहीं कितनी बार आ जाता है. और भाई आए भी क्यों न आखिर आज के वक़्त में सबके लाडले सरकार जो हो गए हैं. कई लोग खाटू के दर्शन कर आए हैं क्योंकि उन्हें उनके प्रति आस्था है विश्वास है. वहां जाने का रास्ता पता है. दूसरा सबसे खास की वो आते और जाते हुए बहुत खुश रहते हैं मानों ऐसा लगता है उनकी सारी मुरादे पूरी होने जा रही है.

HOW TO VISIT KHATUSHYAM JI?
SOURCE-GOOGLE

लेकिन कुछ हैं जो सिर्फ नाम सुनकर ही रह जाते हैं कभी उनके दर्शन नहीं कर पा रहे हैं. वजह है कैसे जाएं. तो आपको अब परेशां होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस लेख में हम आपको जल, थल और वायु तीनों मार्ग से खाटू श्याम तक पहुँचाने के लिए मार्गदर्शित करेंगे. साथ ही अपने यात्रा के कुछ पर्सनल एक्सपीरियंस भी शेयर करेंगे.

खाटू श्याम कैसे जाएं ?

साथियों सबसे पहले मैं आपको ये बता देना चाहता हूं की खाटूश्याम के लिए फिलहाल ना ही रेलवे स्टेशन और न हवाई अड्डा दोनों में से किसी की भी शुरुआत नहीं की गयी है. जिसके चलते खाटू श्याम जाने का एकमात्र एक ही रास्ता है वो है सड़कमार्ग. हालांकि ऐसा नहीं है कि रेलवे के माध्यम से नहीं जा सकते लेकिन वही है कि आपको नजदीकी रेलवे स्टेशन तक पहुंचना होगा फिर वहां से गाड़ी. जिससे किराया दोगुना भी हो जाएगा और खास मजा भी नहीं आएगा.

ALSO READ: खाटू श्याम जी का इतिहास क्या है? पांडवों से जुड़ा है कनेक्शन. 

लेकिन बस आपको सीधा खाटू श्याम के तुरन द्वार तक लेकर जाएगी. चलिए अब एक एक करके समझते हैं कि खाटूश्याम कैसे पहुंचे?

फ्लाइट से कैसे जाएं खाटू श्याम?

कम समय वालों को ये जानकर बहुत ख़ुशी होगी कि खाटू श्याम का सबसे नजदीकी एयरपोर्ट जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट है, जोकि खाटू श्याम से करीब-करीब 93 किलोमीटर दूर जयपुर शहर में स्थित है. जैसे ही आप जयपुर एअरपोर्जट पर लैंड करते हैं वैसे ही आप वहां से  टैक्सी के जरिए खाटू श्याम जा सकते हैं या फिर जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट से टैक्सी पकड़कर जयपुर बस स्टैंड जाकर वहां से बस पकड़ कर खाटू श्याम पहुंच सकते हैं.

HOW TO VISIT KHATUSHYAM via flight
SOURCE-GOOGLE

हालांकि आपको बता दूं कि मैं अभी तक 3 बार खाटू श्याम जा चुका हूं लेकिन हवाई यात्रा कभी नहीं की और सच में अगर आपके पास समय है और सफ़र का आनंद लेना चाहते हैं तो आगे जिस मार्ग का जिक्र करूँगा उससे जाने में आपको काफी दिलचस्पी होगी.

ट्रेन से कैसे पहुंचे खाटू श्याम

जैसा कि ऊपर में आपने जाना कि खाटू श्याम में रेलवे स्टेशन की भी सुविधा उपलब्ध नहीं है, और साथ ही ये भी बताया कि रास्ता तो है ट्रेन का लेकिन आपको साधन बदलने पड़ेंगे. लेकिन फिर भी अगर आपको ट्रेन से सफ़र करना हहै तो आप अपने शहर से रींगस जंक्शन के लिए ट्रेन की सुविधा ले सकते हैं, जहां से खाटू श्याम की दूरी मात्र 17 किलोमीटर है. रींगस जंक्शन राजस्थान के अलावा सिर्फ मुंबई, सूरत,अहमदाबाद और चंडीगढ़ के से ही जुड़ा हुआ है.

HOW TO VISIT KHATUSHYAM JI via train, खाटू श्याम कैसे जाएं
SOURCE-GOOGLE

अगर आप राजस्थान और ऊपर बताए गए शहरों के अलावा अन्य राज्यों एवं शहरों से संबंध रखते हैं, तो आप अपने शहर से जयपुर जंक्शन के लिए ट्रेन की सुविधा ले सकते हैं. जयपुर जंक्शन से खाटू श्याम की दूरी करीब 78 किलोमीटर है. जयपुर से खाटू श्याम के बीच बस एवं टैक्सी की सुविधाएं आपको आसानी से मिल जाएगी.

बस से कैसे जाएं?

खाटू श्याम कोई बड़ा शहर ना होने की वजह से राजस्थान के अलावा भारत के अन्य छोटे और बड़े शहरों से खाटू श्याम के लिए एक भी बस की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई गई है, इसलिए बस के माध्यम से खाटू श्याम जाने वाले लोगों को मैं यही सजेस्ट करूंगा कि वे लोग अपने शहर से जयपुर के लिए बस पकड़ लें, जहां से खाटू श्याम की दूरी करीब 70 किलोमीटर है.

HOW TO VISIT KHATUSHYAM JI via Bus, खाटू श्याम कैसे जाएं
SOURCE-GOOGLE

रही बात राजस्थान के अलावा राज्यों से खाटू श्याम जाने वाले लोगों की, तो वे लोग अपने शहर से जयपुर के लिए बस पकड़ सकते हैं और जयपुर से दूसरी बस पकड़ कर आसानी से खाटूश्याम जा सकते हैं. मैं खुद तो दिल्ली जैसे राज्य से संबंध रखने वाला हूं और बस से खाटूश्याम की यात्रा भी कर चुका हूं. इसलिए मैं आपको यही सलाह दूंगा के सबसे अच्छा सफ़र जो है वो बस का ही है वो भी शाम के वक़्त. वो कैसे? ऐसा है कि दिल्ली से आप अगर 10:30 से 11 बजे तक बस से निकलते हैं तो आप आसानी से सुबह तड़के 6 से 7 बजे तक पहुंच जाएंगे. जल्दी पहुंचकर सुबह बिना भीड़-भाड़ के आराम से बिना लाइन के खाटू जी के दर्शन कर सकेंगे.

अपनी गाड़ी से कैसे जाएं?

मैं अपने पूरे परिवार के साथ हाल फिलहाल गाड़ी से भी गया हूं. और जो मजा आया सफ़र का उसका क्या ही कहना? सबसे पहले तो मैं आपको बता दूं कि गाड़ी के सफ़र की सबसे खास बात है कि रास्ते में भूख मिटाने के लिए मनचाहे ढाबे पर आराम से रूक कर भोजन का आनंद ले सकते हैं. न की बस की तरह एक निर्धारित ढाबे पर.

HOW TO VISIT KHATUSHYAM JI via car
SOURCE-GOOGLE

दूसरा समय का कोई मसला नहीं होता कि इतने टाइम में रेडी होना है नहीं तो ट्रेन छूट जाएगी. हम लोग भी अपनी गाड़ी से करीब रत में 11 बजे निकले थे और बस से 2 से ढाई घंटे पहले पहुंचे थे. फिर होटल लेकर नहाया धोया और दर्शन के लिए निकल गए. न टाइम की फिक्र कि इतने बजे लौटना न खाने का डर. अपनी गाड़ी का आनंद ही कुछ और है. ऊपर से रास्ते भर का राजस्थानी नजारा.

तो अगर आपको कभी भी खाटू श्याम की यात्रा करनी हो तो ऊपर सूझाये विकल्पों के साथ आप आराम से और सुकून में यात्रा और दर्शन का आनंद ले सकते हैं.

ALSO READ: बागेश्वर धाम छतरपुर कैसे जाएं? पूरी जानकारी. 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here