देश में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से डर और चिंता एक बार फिर बढ़ गई। कोरोना के मामले रिकॉर्ड स्पीड में बढ़ रहे हैं। केस हजार से लाखों में पहुंचने में ज्यादा वक्त नहीं लगा। कुछ ही दिनों में ऐसा होता दिखा। आज यानी सोमवार को देश में कोरोना के 1.80 लाख के करीब केस सामने आए है।
इस बीच हर जगह पाबंदियों का दौर भी लौट चुका है। हर राज्य की सरकार अपने यहां हालातों के हिसाब से नियम बना रही है और पाबंदियां लगा रही है। इस बीच कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों पर भी सख्ती बरती जा रही है। वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों के लिए अब ट्रेन में सफर करना भी मुश्किल हो जाएगा। क्योंकि अब ट्रेन में केवल उन्हीं लोगों को यात्रा करने की इजाजत होगी, जिन्होंने कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज ली है। ऐसा चेन्नई में होने जा रहा है।
तमिलनाडु सरकार के गृह विभाग ने कोरोना को लेकर गाइडलाइंस जारी की, जिसके बाद रेलवे के चेन्नई मंडल ने ये नियम लागू किया है। ये नए नियम आज यानी सोमवार से लागू भी हो चुके है। सदर्न रेलवे (Southern Railway) ने नई गाइडलाइंस की जानकारी देते हुए बताया कि कोविड-19 के बढ़ मामलों और ओमीक्रोन के खतरे की वजह से तमिलनाडु सरकार ने कई पाबंदियों को लागू किया है, जिसके मुताबिक सबअर्बन ट्रेन सेवाओं में सिर्फ 50 फीसदी यात्रियों को ही यात्रा की इजाजत होगी। नियम 10 जनवरी सुबह चार बजे से 31 जनवरी, 2022 को आधी रात तक लागू होंगे रहेंगे।
बयान में आगे बताया गया कि सबअर्बन ट्रेनों में केवल उन ही यात्रियों को सफर करने की इजाजत होगी, जिनके पास वैक्सीन के दोनों डोज के सर्टिफिकेट होंगे। उनको टिकट काउंटर वैलिड आईडी प्रूफ के साथ दूसरी डोज का सर्टिफिकेट भी दिखाना पड़ेगा। इसके अलावा यूटीएस ऑन मोबाइल ऐप आज से काम नहीं करेगी.
इस दौरान यात्रियों से अपील करते हुए कहा ये भी कहा गया कि सोशल डिस्टेंसिंग, मास्क, हाथों को धुना जैसे कोरोना नियमों का पालन किया जाए।