नए साल के मौके पर रेलवे ने अपने यात्रियों को एक बड़ा गिफ्ट दिया है। अब ट्रेनों में सफर करना पहले से आसान हो सकता है। अगर कभी इमरजेंसी में आपको ट्रेन में सफर करना हो और आपके पास रिजर्वेशन नहीं, तो अब घबराने की बात नहीं है। क्योंकि बिना रिजर्वेशन के भी अब आप ऐसा कर सकेंगे।
ट्रेनों में सिर्फ प्लेटफॅार्म टिकट पर भी यात्रा की जा सकती है। इंडियन रेलवे ने यात्रियों की परेशानियों को देखते हुए बिना टिकट सफर करने के लिए भी कुछ नियम बनाए हैं। बताया जा रहा है ये सुविधा 1 जनवरी 2022 से शुरू होगी।
कई बार यात्रियों को अचानक ट्रेन में सफर करना पड़ जाता है। ऐसे समय के लिए बस तत्काल टिकट का ही ऑप्शन होता है। लेकिन उसमें भी टिकट मिलना आसान नहीं होता। लेकिन अब यात्रियों की परेशानियों को ध्यान में रखकर IRCTC ने बड़ा फैसला लिया।
अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं है और आपको ट्रेन से कहीं जाना है तो आप सिर्फ प्लेटफॉर्म टिकट लेकर भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं। आसानी से टिकट चेकर के पास जाकर टिकट बनवाई जा सकीत है। इसके लिए आपको प्लेटफॉर्म टिकट लेकर तुरंत TTE से संपर्क करना होगा। इसके बाद TTE आपके गन्तव्य स्थल तक की टिकट बनाएगा।
प्लेटफॉर्म टिकट लेने पर सफर करने वाला व्यक्ति अपराधी नहीं माने जाएंगे। वो ट्रेन में सफर करने योग्य हो जाएगा।अगर आपके पास रिजर्वेशन नहीं होगा तो आपको 250 रुपये पेनाल्टी चार्ज भी देने पड़ेंगे।