देश में कोरोना महामारी के बढ़ते हुए मामलों और ओमीक्रोन की दहशत के बीच कई कई जगहों पर वैक्सीनेशन को भी अनिवार्य किया जा रहा है। हरियाणा में कोरोना वैक्सीन नहीं लगवाने वाले लोगों पर एक जनवरी से सख्ती बरती जाएगी। इसको लेकर सोनीपत में रोडवेज ने भी नए साल से नए नियम लागू कर दिए हैं। 1 जनवरी से वैक्सीन सर्टिफिकेट दिखाने पर ही यात्री बस में सफर कर पाएंगे। उन्हें सर्टिफिकेट दिखाने पर ही टिकट मिलेगा। इसको लेकर रोडवेज डिपो महाप्रबंधक ने भी सभी चालकों-परिचालकों को सख्त निर्देश दे दिए हैं। अधिकारियों ने कहा कि लोगों के स्वास्थ्य और कोरोना के बढ़ते मामलों पर रोक लगाने के लिए आदेश जारी किए गए।
रोजाना सोनीपत से दिल्ली आने जाने वाले लोगों बड़ी संख्या में है। वहीं रेलवे के ट्रेनों की संख्या कम करने से बसों में यात्री संख्या बढ़ी है। फिलहाल बस अड्डे पर अलग अलग रास्तों पर जाने वाले यात्रियों की संख्या के हिसाब से बसों की संख्या काफी कम है। वहीं दिल्ली जाने वाली बसों में यात्री संख्या 50 फीसदी करने पर यात्रियों को बसों की कमी का सामना करना पड़ेगा।
सोनीपत रोडवेज डिपो महाप्रबंधक ने कहा कि नए साल से रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए नए नियम लागू किए गए हैं। एक जनवरी से केवल उन ही यात्रियों को बस में सफर करने की अनुमति होगी, जिन्होंने वैक्सीन लगवाई है। जिन यात्रियों ने वैक्सीन नहीं लगवाई, उनको टिकट नहीं मिलेगा। सभी परिचालकों को वैक्सीन लगने का प्रमाणपत्र देखने के बाद ही टिकट देने के निर्देश दिए गए हैं। दिल्ली जाने वाली रोडवेज बसों में 1 जनवरी से यात्री संख्या 50 प्रतिशत रहेगी।