Monsoon Top 10 Destinations: भारत विविधता से भरा देश है और यहां हर मौसम की अपनी अलग ही खूबसूरती होती है। लेकिन मॉनसून का जादू कुछ खास होता है। बारिश की हल्की बूंदें, हरियाली की चादर, पहाड़ियों पर छाया कोहरा और ठंडी हवाएं किसी भी यात्रा को यादगार बना देती हैं। आज हम आपको बता रहे हैं भारत की उन चुनिंदा जगहों के बारे में, जहां मॉनसून के दौरान घूमना एक अनोखा अनुभव बन जाता है।
और पढ़ें: Family Trip Tourist Places: परिवार संग घूमने के लिए भारत की 5 बेहतरीन जगहें, जहां यादें बनेंगी खास
राजस्थान – रेत के बीच भी बरसात का जादू – Monsoon Top 10 Destinations
राजस्थान को आमतौर पर गर्म और शुष्क राज्य माना जाता है, लेकिन मॉनसून में यहां का माहौल पूरी तरह बदल जाता है। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर और जैसलमेर जैसे ऐतिहासिक शहर बारिश की बूंदों से भीगकर और भी मोहक नजर आते हैं। किले, झीलें और हवेलियां हर कोने को जीवंत बना देते हैं।
View this post on Instagram
A post shared by lisha | Travel Lifestyle Food 📍Bengaluru (@traveltaleswithlisha)
गोवा – तटों पर बिखरी रोमांटिक बारिश
गोवा तो वैसे भी पर्यटकों का पसंदीदा ठिकाना है, लेकिन मॉनसून में इसका रंग ही अलग होता है। खाली समुद्री किनारे, नारियल के झूमते पेड़, गुलाबी आसमान और बारिश में मोटरबाइक की सैर इसे और भी खास बना देते हैं। इस समय यहां भीड़ कम होती है और प्राकृतिक सुंदरता अपने चरम पर होती है।
केरल – ‘गॉड्स ओन कंट्री’ की बारिश में खूबसूरती
केरल की हरियाली, बैकवॉटर्स और आयुर्वेदिक स्पा मॉनसून में और भी आकर्षक लगते हैं। शांत समुद्र तटों पर कश्ती की सवारी और गांवों की सादगी इसे एक अद्भुत अनुभव बनाती है।
कुर्ग – भारत का स्कॉटलैंड
पश्चिमी घाट की पहाड़ियों में बसा कुर्ग मॉनसून में हरियाली के कालीन में लिपटा नजर आता है। दुब्बारे एलीफैंट कैंप, कावेरी नदी का उद्गम तलकावेरी और शांत मंदिर इस जगह की खूबसूरती को बढ़ाते हैं।
लद्दाख – बारिश में भी रोमांच
हालांकि लद्दाख में बारिश कम होती है, लेकिन मॉनसून के महीनों में वहां की वादियां खुलकर मुस्कुराती हैं। बादलों की छांव, बर्फीली चोटियां और बाइक राइड इसे रोमांच और सुकून दोनों का संगम बना देते हैं।
मेघालय – बादलों का घर
मेघालय यानी “बादलों का घर”, मॉनसून में अपनी असली खूबसूरती बिखेरता है। यहां के झरने, पहाड़ी गांव और घने जंगल बरसात में जीवंत हो उठते हैं।
दार्जिलिंग – कोहरे और चाय की खुशबू
पश्चिम बंगाल का दार्जिलिंग मॉनसून में सुबह-सुबह कोहरे में लिपटा रहता है। चाय की भीगी पत्तियों की खुशबू और मॉल रोड पर गर्म चाय की चुस्की, एक सुकून भरा अहसास देती है।
पॉन्डिचेरी – फ्रेंच टच वाली तटीय बारिश
यह छोटा तटीय शहर मॉनसून में बेहद शांत और खूबसूरत हो जाता है। फ्रेंच आर्किटेक्चर, शांत समुद्री तट और धीमी-धीमी बारिश इसे बेहद आकर्षक बनाती है।
कोंकण कोस्ट – हरियाली और समुद्र का मेल
मुंबई से गोवा तक फैला कोंकण तट मॉनसून में हरे रंग की मोटी चादर ओढ़ लेता है। पुराने किले, समुद्री किनारे और चावल के खेत इसे बेहद सुरम्य बनाते हैं।
माजुली, असम – नदी के बीच बसे संस्कृतिकेंद्र की यात्रा
ब्रह्मपुत्र नदी में स्थित माजुली दुनिया का सबसे बड़ा नदी द्वीप है। मॉनसून में यह द्वीप एक हरे-भरे जादुई स्थान में तब्दील हो जाता है।
अगर आप इस मॉनसून में कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो ऊपर बताई गई जगहें आपके सफर को यादगार बना सकती हैं। चाहे रोमांस हो, एडवेंचर या सिर्फ सुकून – भारत के ये कोने हर घुमक्कड़ के लिए कुछ न कुछ खास लेकर आते हैं।