Best Place to Explore : सर्दी साल का सबसे खूबसूरत समय होता है. छोटे दिन और लंबी रातें, ठंडी हवा और शांत मौसम इस मौसम की खूबसूरती चीज़ है. जिनका लोग सर्दियों के दौरान आनंद लेते हैं. जिन लोगों को सर्दियाँ ज्यादा पसंद है वो लोग इस समय अपनी परिवार और दोस्तों के साथ घुमने का प्लान बना सकते है. अक्टूबर से फरवरी के समय में पुरे भारत में अलग ही नज़ारे होते है कहीं बर्फ़बारी, कहीं ठंडी हवाएं,कहीं का मौसम सर्द तो कहीं बेमौसम बारिश. ऐसे सुहाने मौसम के मजे लेने के लिए हर व्यक्ति को भारत का भ्रमण करने निकलना चाहिए. आईए आज हम आपको सर्दियों में घूमने की बेस्ट जगह बताएंगे, जहाँ जाकर आप अपनी परिवार, दोस्तों या फिर खुद के साथ समय बिता सकते है. और प्रकृति के आसपास रह सकते है.
और पढ़ें : Top 10 Expressways : ये हैं भारत के सबसे शानदार एक्सप्रेसवे
सर्दियों में घूमने के लिए सबसे अच्छी जगह – Best Place to Explore
Gulmarg, Kashmir
सर्दियों में घूमने के लिए सबसे बेस्ट जगह गुलमर्ग है. गुलमर्ग भारत के सबसे उत्तरी राज्य में बसा यह पहाड़ी शहर पुरे साल किसी स्वर्ग से कम नहीं लगता. यहाँ के नजारे जादुई होते है. सर्दियों के आते ही गुलमर्ग ओर भी आकर्षक हो जाता है. बर्फ से लदे परिदृश्य और जमी हुई झीलें, इस जगह को स्कीइंग और स्नोबोर्डिंग जैसी एक्टिविटीज के लिए बेस्ट जगह है. गुलमर्ग में आप निंगले नाला, कोंग डोरी गोंडाला, खिलनमर्ग, अलपाथेर झील, तंगमर्ग झरना, इमामबाड़ा गूम, गोल्फ कोर्स, अफरवट शिखर, स्नो फेस्टिवल गुलमर्ग आदि जगह घूम सकते है.
Auli, Uttarakhand
सर्दियों में घुमने के लिए औली अपने आप में शानदार जगह है. औली में आप स्कीइंग का लुफ्त उठा सकते है. जहाँ से आपको नंदा देवी, नीलकंठ और मन पर्वत की शानदार चोटियाँ के नजारे देखने को मिलते है. औली में पुरे साल हरी-भरी घटिया होती है और सर्दियों में यही जगह ऐसी लगती है मानों पहाड़ों ने बर्फ की सफेद चादर औड ली. क्योंकी सर्दियों में यहाँ बर्फ की मोती परत होती है. इस जगह पर सर्दियों में जाने कितने परिवार, दोस्तों की टोली, प्रेमी जोड़े आते है. आप भी औली आपनी परिवार या दोस्तों के साथ आ सकते है.
Dalhousie, Himachal Pradesh
सर्दियों में घुमने की यह एक ऐसी जगह है जो ज्यादा लोगों को पता नहीं है लेकिन फिर भी इतनी शांत और खुबसूरत है की शब्दों में बयाँ करना मुश्किल है. पांच पहाडियों से घिरा यह हिमाचल प्रदेश का यह छोटा सा शहर बहुत प्यारा शहर है. इस जगह एक खुबसूरत चौराहा, लाइब्रेरी, चर्च, कैम्पिंग आदि.
Rann of Kutch, Gujarat
सर्दियों में घूमने की बेस्ट जगहों में से एक जगह कच्छ का रण भी है. इस जगह अक्टूबर से मार्च तक सर्दियों का मौसम कच्छ के रण की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है, ख़ासकर पूर्णिमा की रात के कारण क्योंकि सफेद रेत पर चांदनी का प्रतिबिंब इस जगह को एक पूर्ण स्वर्ग में बदल देता है. यह वह समय है जब सबसे प्रसिद्ध रण उत्सव आयोजन किया जाता है.
Munnar, Kerala
सर्दियों में घूमने की बेस्ट जगहों में से एक जगह मुन्नार भी है, जो भारत के दक्षिणी राज्य केरल का एक शहर है. इस जगह पुरे भारत के लोगों के लिए आकर्षण के कारण इस जगह के चाय के बाग है. सर्दी के महीने मुन्नार की यात्रा के लिए सबसे अच्छा समय है. ऐसे में दिन के समय तापमान 15 डिग्री से ऊपर रहता है, जिससे बाहर घूमना आरामदायक हो जाता है.
और पढ़ें : Top Richest Cricketers : ये हैं दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटर